राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 4. स्वतंत्र्ता के लिए संघर्ष एवं राजनीतिक चेतना

16. शेर-ए-भरतपुर किसे कहा जाता था?
(a) युगल किशोर चतुर्वेदी
(b) गोकुल वर्मा
(c) मास्टर आदित्येन्द्र
(d) किशनलाल जोशी

Answer : (b)

17. कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन (1938) के बाद जोधपुर में स्थापित ‘मारवाड़ लोक परिषद्‌’ का प्रमुख उद्देश्य था-
(a) महाराजा के शासन को समाप्त करना
(b) अंग्रेजों से स्वतंत्रता प्राप्त करना
(c) महाराजा की छत्रछाया में उत्तरदायी शासन की स्थापना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (c)

18. ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ दी स्टार ऑफ इंडिया’ की उपाधि किसे दी गई थी?
(a) महाराजा हणूतसिंह
(b) महाराजा शंभूसिंह
(c) महाराजा उम्मेदसिंह
(d) महाराजा माधोसिंह (द्वितीय)
Answer : (b)

19. राजस्थान का ‘सी. आर. दास’ किसे कहा जाता है?
(a) मुकुट बिहारीलाल भार्गव
(b) बिन्दूलाल भट्‌टाचार्य
(c) युगल किशोर चतुर्वेदी
(d) यमुना प्रसाद वर्मा
Answer : (a)

20. प्रजा मंडल आन्दोलन के दौरान जोधपुर जेल में अव्यवस्था एवं अन्याय के विरुद्ध भूख हड़ताल करने के कारण स्वास्थ खराब हो जाने से 19 जून, 1942 को किस स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हुई?
(a) भँवरलाल सर्राफ
(b) आनन्दमल सुराणा
(c) बालमुकुंद बिस्सा
(d) अचलेश्वर प्रसाद शर्मा
Answer : (c)

21. किस स्वतंत्रता सेनानी के बारे में कहा गया था-‘दधीचि जैसा त्याग और दृढ़ता लेकर ही जन्मे थे और उसी दृढ़ता से उन्होंने मृत्यु को गले लगाया?’
(a) अर्जुनलाल सेठी
(b) जमनालाल बजाज
(c) बाबा नृसिंहदास
(d) सेठ दामोदरदास राठी
Answer : (a)

22. राजस्थान का वह स्वतंत्रता सेनानी जिसने राजस्थान में सशस्त्र हिंसक क्रांति की नींव डाली-
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) विजय सिंह पथिक
(c) गोपाल सिंह खरवा
(d) साधु सीताराम दास
Answer : (c)

23. राजस्थान में राजनीतिक चेतना के सूत्रधार थे-
(a) हरिभाऊ उपाध्याय
(b) माणिक्यलाल वर्मा
(c) जमनालाल बजाज
(d) अर्जुनलाल सेठी
Answer : (d)

24. अखण्ड भारत का सम्पादन किसके द्वारा किया गया?
(a) आनन्दमल सुराणा
(b) भँवरलाल सर्राफ
(c) जयनारायण व्यास
(d) मथुरादास माथुर
Answer : (c)

25. राजस्थान में देशी राज्य लोक परिषद्‌ के नेता थे-
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) जमनालाल बजाज
(c) टीकाराम पालीवाल
(d) जयनारायण व्यास
Answer : (d)

26. स्वतंत्रता सेनानी मुकुटबिहारी लाल भार्गव का कार्यक्षेत्र मुख्यत: रहा-
(a) अजमेर-मेरवाड़ा
(b) जयपुर
(c) जैसलमेर (d) बीकानेर
Answer : (a)

27. लोटिया जाट और करणिया मीणा का योगदान है-
(a) ये प्रसिद्ध नड़ वादक रहे हैं
(b) ये प्रसिद्ध कठपुतली नर्तक रहे हैं
(c) इन्होंने आगरे के किले में अंग्रेजों द्वारा कैद किए गए डूँगजी को छुड़ाया
(d) वे प्रसिद्ध समाजसेवी थे
Answer : (c)

28. जयपुर में प्रजामंडल आंदोलन के दौरान 18 मार्च, 1939 को महिला सत्याग्रहियों ने किसके नेतृत्व में गिरफ्तारियाँ दीं?
(a) नारायणी देवी
(b) महिमा देवी किंकर
(c) दुर्गावती देवी शर्मा
(d) किशोरी देवी
Answer : (c)

29. निम्न में से असंगत है- संस्था स्थापना
(a) सर्वहित- 1907 में बीकानेर में कारिणी कन्हैयालाल ढूँढ एवं सभा स्वामी गोपालदास द्वारा स्थापित
(b) मारवाड़ 1910 में चांदमल सेवा सुराना एवं साथियों संघ द्वारा जोधपुर में स्थापित
(c) नागरी धौलपुर में 1934 में प्रचारिणी श्री ज्वाला प्रसाद सभा जिज्ञासु, जौहरीलाल इंदु आदि द्वारा स्थापित
(d) राजस्थान 1919 में अर्जुनलाल सेवा संघ सेठी, ठाकुर केसरीसिंह बारहठ, श्री विजयसिंह पथिक, श्री राम नारायण चौधरी और श्री हरिभाई किंकर द्वारा वर्धा में स्थापित
Answer : (b)

30. किस प्रजामंडल ने अपने आपको 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन से पूर्णत: अलग रखा?
(a) जोधपुर (b) जयपुर
(c) मेवाड़ (d) बाँसवाड़ा
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page