31. चयनित वन क्षेत्रों को ईको टूरिज्म साइट के रूप में विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना है-
(a) प्रकृति पर्यटन
(b) विरासत संरक्षण
(c) लैंड बैंक योजना
(d) वानिकी पर्यटन
32. राजस्थान में ‘मरुत्रिकोण’ पर्यटक परिपथ में शामिल जिले हैं-
(a) जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, बाडमेर,
(b) जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर
(c) बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, बीकानेर
(d) जोधपुर, बीकानेर एवं जैसलमेर
33. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हाथी महोत्सव होता है-
(a) जोधपुर (b) बीकानेर
(c) उदयपुर (d) जयपुर
34. राजस्थान में मरु त्रिकोण संबंधित है-
(a) राज्य के मरु क्षेत्र के विकास से
(b) ऊर्जा के उत्पादन से
(c) पर्यटन विकास से
(d) जल की कमी वाले क्षेत्र से
35. राजस्थान में डेजर्ट-फेस्टिवल (मरु- महोत्सव) कहाँ मनाया जाता है?
(a) बाड़मेर (b) जोधपुर
(c) जैसलमेर (d) बीकानेर
36. किस वर्ष में मोहम्मद यूनुस समिति की सिफारिशों पर पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) 1979 (b) 1985
(c) 1989 (d) 1994
37. असंगत युग्म को छाँटिए-
(a) ग्रीष्म – माउण्ट आबू महोत्सव
(b) चन्द्रभागा – झालावाड़ मेला
(c) ऊँट – जैसलमेर महोत्सव
(d) मरु – जैसलमेर महोत्सव
38. पर्यटकों को ‘घर से दूर घर की अनुभूति’ कराने हेतु राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा प्रारंभ की गई योजना है-
(a) हैरिटेज होटल योजना
(b) पर्यटन सर्किट योजना
(c) पेइंग गेस्ट योजना
(d) ‘पधारो नी म्हारे देवरे’ योजना
39. राज्य में पर्यटकों की सर्वाधिक संख्या किस पर्यटन (सर्किट) परिपथ में आती है?
(a) मरु परिपथ (b) जयपुर परिपथ
(c) मेवाड़ परिपथ
(d) अलवर परिपथ
40. राजस्थान की शाही पर्यटन रेलगाड़ी ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ को बड़ी लाइन पर कब प्रारंभ किया गया है?
(a) जनवरी, 2005
(b) 1 जनवरी, 2006
(c) सितम्बर, 2006
(d) 1 जनवरी, 2007
41. राज्य के किस ऐतिहासिक स्मारक को वर्ष 2006-07 में वल्र्ड मॉन्यूमेंट संस्था द्वारा धरोहर की सूची में शामिल किया गया है?
(a) जूनागढ़ (बीकानेर)
(b) सोनार किला (जैसलमेर)
(c) कुम्भलगढ़ (चित्तौड़)
(d) उम्मेद भवन पैलेस (जोधपुर)
42. ‘कालबेलिया स्कूल ऑफ डांस’ की स्थापना प्रस्तावित है-
(a) भरतपुर (b) कोटा
(c) जैसलमेर (d) अजमेर
43. राज्य में सर्वाधिक एवं सबसे कम विदेशी पर्यटक क्रमश: किस महीने में आते हैं?
(a) अक्टूबर-जून
(b) नवम्बर-मई
(c) नवम्बर-जून
(d) नवम्बर-अप्रैल
44. निम्नलिखित किस जिले में सर्वाधिक विदेशी पर्यटकों का आगमन होता है?
(a) जोधपुर (b) उदयपुर
(c) जयपुर (d) अजमेर
45. ‘विरासत संरक्षण संस्थान’ स्थापित करने की योजना है
(a) जयपुर (b) उदयपुर
(c) श्री गंगानगर (d) चुरू