16. आइसलैण्ड रिसोर्ट नामक होटल किस झील पर बनाई गई है?
(a) पिछोला झील
(b) नक्की झील
(c) जयसमन्द झील
(d) माधोसागर झील
17. राजस्थान की प्राचीन हवेलियों एवं किलों में संरक्षित समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से पर्यटकों को परिचित कराने एवं उन्हे आवास सुविधा हेतु प्रारंभ की गई योजना है-
(a) पेइंग गेस्ट योजना
(b) हैरिटेज ऑन व्हील्स योजना
(c) हैरिटेज होटल योजना
(d) हाड़ौती कॉम्पलेक्स योजना
18. केन्द्र सरकार के भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग ने किस मंदिर को राष्ट्रीय महत्त्व का स्मारक घोषित किया है?
(a) ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर
(b) त्रिपुर सुंदरी, बाँसवाड़ा
(c) रणकपुर जैन मंदिर, पाली
(d) करणी माता मंदिर, देशनोक
19. महाराणा प्रताप संग्रहालय निर्मित किया गया है-
(a) गोगुन्दा
(b) चावंड
(c) कुंभलगढ़
(d) हल्दीघाटी
20. विद्यार्थियों को राजस्थान की गौरवमयी संस्कृति का अध्ययन करवाकर ऐतिहासिक स्थलों एवं स्मारकों के संरक्षण एवं पुनरुद्धार में योगदान देने हेतु प्रारम्भ की गई योजना है-
(a) राजस्थान धरोहर संरक्षण योजना
(b) विरासत संरक्षण कार्यक्रम
(c) छात्र प्राइड योजना
(d) सांस्कृतिक धरोहर सेवावाहिनी
21. सुमेलित किजिए- पर्यटन शामिल सर्किट स्थान
(अ) ढूँढाड़ 1. अलवर- सर्किट सिलीसेढ़- सरिस्का
(ब) अलवर 2. भरतपुर-डीग- सर्किट धौलपुर
(स) भरतपुर 3. सीकर-झुंझुनूँ- सर्किट चुरू
(द) शेखावटी 4. जयपुर-आमेर- सर्किट सामोद-रामगढ़- दौसा-आभानेरी
(य) मेरवाड़ा 5. अजमेर-पुष्कर- सर्किट मेड़ता-नागौर
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
(b) अ-4, ब-1, स-2, द-3, य-5
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1, य-5
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2, य-5
22. राज्य में पर्यटन से संबंधित गतिविधियों हेतु मानव संसाधनों का विकास करने एवं पर्यटन से संबंधित नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
(RITTMAN) की स्थापना कहाँ एवं कब की गई?
(a) जयपुर, 29 अक्टूबर, 1996
(b) जोधपुर, 29 अक्टूबर, 1996
(c) कोटा, 25 अक्टूबर, 1995
(d) अजमेर, 25 अक्टूबर, 1995
23. देश के कुल विदेशी पर्यटकों का लगभग कितना भाग राजस्थान आता है?
(a) 2/3 (b) 1/3
(c) 1/4 (d) 1/5
24. देश का पहला राज्य जहाँ पर्यटन पुलिस तैनात की गई है-
(a) ओडिशा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हिमाचल प्रदेश
25. राज्य में पर्यटन का आधारभूत ढाँचा तैयार करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन संस्थान की स्थापना की गई है-
(a) वर्ष 2000 में
(b) वर्ष 2002 में
(c) वर्ष 2003 में
(d) वर्ष 2001 में
26. राज्य की नई पर्यटन नीति कब घोषित की गई?
(a) जुलाई, 2007
(b) अगस्त, 2007
(c) फरवरी, 2008
(d) दिसम्बर, 2007
27. निम्न में से कौन सी झील रमणीक झील योजना में शामिल की गई है?
(a) फतेहसागर, पिछोला, आनासागर, नक्की एवं पुष्कर
(b) स्वरूपसागर, जयसमंद, आनासागर, एवं पुष्कर
(c) राजसमंद, रामगढ़, फायसागर, एवं पुष्कर
(d) फतेहसागर, जयसमंद, आनासागर, एवं पुष्कर
28. राज्य में हैरिटेज वाक प्रोजेक्ट एवं विरासत संरक्षण योजना लागू की गई है-
(a) 8 नवम्बर, 2003
(b) 8 दिसम्बर, 2004
(c) 8 मार्च, 2005
(d) 8 मार्च, 2007
29. राज्य की नई होटल नीति का उदेश्य है-
(a) पर्यटन के क्षेत्र में विनियोजन को बढ़ावा देना
(b) आधारभूत संरचना का विकास करना
(c) निवेशकों को राज्य में आकर्षक वातावारण प्रदान करना
(d) पर्यटकों की संख्या एवं आधारभूत आवासीय सुविधाओं के अनुपात को संतुलित करना
(5) उपर्युक्त सभी
30. हाड़ौती कॉम्प्लेक्स योजना में शामिल जिले हैं-
(a) झालावाड़-कोटा-बूँदी-सवाई माधोपुर
(b) कोटा-बाराँ-बूँदी-झालावाड़
(c) बाराँ-बूँदी-सवाई माधोपुर-करौली
(d) झालावाड़-कोटा-बाराँ-सवाई माधोपुर