16. सहकारिता क्षेत्र में देश की पहली करेन्सी चेस्ट ब्रांच सेवा निम्न में से किसके अधीन शुरू की गई है?
(a) राजस्थान राज्य सहकारी मुद्रणालय लि., जयपुर
(b) सहकारी प्रबंध संस्थान, जयपुर
(c) प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक, जोधपुर
(d) राजस्थान राज्य सहकारी बैंक, जयपुर
17. सहकारी क्षेत्र में पशु आहार कारखाना एवं कीटनाशक उद्योग की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) तबीजी, अजमेर
(b) बालोतरा, बाड़मेर
(c) झोटवाड़ा, जयपुर
(d) उबोक, उदयपुर
18. राजस्थान इन्स्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव एजुकेशन एण्ड मैनेजमेंट (राइसेम) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) झालाना डूँगरी (जयपुर)
(b) सानू गाँव (जैसलमेर)
(c) रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)
(d) श्री रामनगर (कोटा)
19. राज्य में आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं आवश्यक उपभोक्ता सामग्री उचित कीमतों पर उपलब्ध कराने में प्रयासरत शीर्ष स्तरीय संस्था है-
(a) राजफेड (b) स्पिनफेड
(c) एन. सी. सी. एफ.
(d) कानफेड
20. महिला मिनी बैंक योजना की शुरुआत 17 जनवरी, 2001 को निम्न में से किस स्थान पर हुई?
(a) आकोली ग्राम (जालौर)
(b) बस्सी (चित्तौड़गढ़)
(c) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(d) सोजत सिटी (पाली)
21. ज्ञानसागर ऋण योजना है-
(a) सहकारी बैंकों द्वारा स्वयं का रोजगार स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों को ऋण प्रदान करने की योजना
(b) युवाओं को उच्च तकनीकी/ व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण प्रदान करने की योजना
(c) कृषकों को कृषि एवं संबद्ध कार्यों हेतु कृषिभूमि की प्रतिभूति पर ऋण प्रदान करने की योजना
(d) प्रदेश के असंगठित वर्ग को आर्थिक सम्बल प्रदान करने की योजना
22. निम्न में से असंगत है-
(a) संजीवनी -राजफेड द्वारा प्रारंभ योजना की गई योजना, जिसमें कमजोर एवं मृतप्राय सहकारी समितियों को आर्थिक सहायता देकर उनका पुनरुद्धार किया जाता है
(b) सर्वप्रिय -भारत सरकार द्वारा योजना प्रदेश की जनता को सस्ती एवं शुद्ध वस्तुएँ उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु सितम्बर, 2000 से शुरू की गई योजना
(c) बेबी -सहकारी समितियों ब्लैंकेट के सर्वांगीण विकास योजना हेतु प्रारंभ की गई योजना
(d) अभिनव -प्रदेश में युवाओं को सहकारिता परस्पर सहयोग के आधार पर रोजगार के अवसर सुलभ कराने की योजना
23. प्रदेश के असंगठित वर्ग यथा श्रमिक, दस्तकार, छोटे व्यावसायी, महिलाएँ, नाई, धोबी, मोची आदि को सहकारी समितियों के माध्यम से आर्थिक सम्बल प्रदान करने की योजना है-
(a) सहकार मंगल योजना
(b) ग्रामीणोन्मुखी सहकारी ऋण योजना
(c) सहकार प्रभा योजना
(d) सहकार मंगल योजना
24. लघु एवं अति लघु उद्यमियों/दस्तकारों/ व्यावसायियों को व्यावसायिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु 50000 रु. तक का ऋण उपलब्ध कराने हेतु 3 मई, 2002 को केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा प्रारंभ की गई योजना है-
(a) सहकारी किसान कार्ड योजना
(b) सहकार सुगम कार्ड योजना
(c) सहकार प्रभा योजना
(d) सहकार मंगल योजना
25. राजस्थान में शहरी क्षेत्र में नागरिक सहकारी बैंक (महिला) की स्थापना किन शहरों में की गई?
(a) जयपुर एवं उदयपुर
(b) जयपुर एवं अजमेर
(c) उदयपुर एवं बीकानेर
(d) उदयपुर एवं जोधपुर
26. राजस्थान में युवाओं को परस्पर सहयोग के आधार पर रोजगार के अवसर सुलभ कराने से संबंधित योजना है
(a) सहकार मंगल योजना
(b) अभिनव सहकारिता योजना
(c) रोजगार सहकारिता योजना
(d) सहकार स्वरोजगार योजना
27. राज्य में सरकारी क्षेत्र की प्रथम चीनी मिल किस कस्बे में स्थित है?
(a) केशोरायपाटन(b) बूँदी
(c) कोटा (d) श्रीगंगानगर
28. सहकारी कीटनाशक दवा निर्माण संयंत्र और पशु आहार संयंत्र स्थित हैं-
(a) आबूरोड़ (सिरोही)
(b) किशनगढ़ (अजमेर)
(c) झोटवाड़ा (जयपुर)
(d) माण्डलागढ़ (भीलवाड़ा)
29. राजस्थान में सहकारी कताई मिलों का संचालन कौन करता है?
(a) राजस संघ (b) तिलम् संघ
(c) राजफेड (d) स्पिनफेड
30. भीलों को वन उपज का समुचित लाभ दिलाने हेतु राजस संघ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) उदयपुर (b) बाँसवाड़ा
(c) चित्तौड़गढ़ (d) जयपुर
31. राजस्थान सहकारी स्पिनिंग मिल्स स्थित है-
(a) गुलाबपुरा में (b) जयपुर में
(c) राजसमंद में (d)जोधपुर में
32. राजस्थान की सहकारी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध करवाये जाने वाले ऋण की प्रवृत्ति है-
(a) अल्पकालीन ऋण
(b) मध्यकालीन ऋण
(c) दीर्घकालीन ऋण
(d) उपर्युक्त सभी
33. 1915 में देशी रियासतों में सर्वप्रथम किस रियासत में सहकारी कानून बनाया गया?
(a) जयपुर
(b) भरतपुर
(c) किशनगढ़
(d) धौलपुर
34. ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा एक ही स्थान पर सभी प्रकार के ऋणों को उपलब्ध कराने वाली योजना है-
(a) व्रूेफीकार्ड योजना
(b) हीफर योजना
(c) समग्र विकास योजना
(d) आपणी दुकान योजना
35. निम्न में से किस जिले में केन्द्रीय सहकारी बैंक गठित नहीं किए गए हैं?
(a) धौलपुर (b) दौसा
(c) अजमेर (d) उदयपुर
36. सहकारी ध्वज सतरंगा होता है, निम्न में से कौन-सा रंग उसमें नहीं होता है?
(a) काला (b) हरा
(c) बैंगनी (d) पीला
37. राज्य में प्रथम सहकारी उपभोक्ता भंडार का गठन कहाँ किया गया था?
(a) अलवर (b) बूँदी
(c) अजमेर (d) कोटा
38. राज्य में कृषकों को उन्नत कृषि आदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में प्रयासरत शीर्ष सस्ंथा है-
(a) नैफेड
(b) राजफेड
(c) कोपसेफ
(d) राजस संघ
39. निम्न को सुमेलित कीजिए- योजना प्रारम्भ तिथि
(अ) संजीवनी योजना 1. सितम्बर, 2000
(ब) सर्वप्रिय योजना 2. 1998
(स) समग्र सहकारी 3. 18 मई, विकास कार्यक्रम 2001
(द) बेबी ब्लैंकेट 4. 1993-94 योजना
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(c) (अ)-3, (ब)-1, (स)-4, (द)-2
(d) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2
40. राजस्थान राज्य सहकारी संघ की स्थापना कब की गई?
(a) 1960 (b) 1957
(c) 1965 (d) 1994
41. सहकारिता विभाग ने प्रदेश के ग्रामीणों के लिए ‘राजस्थान सहकार इफ्को टोकियो सुरक्षा बीमा योजना’ का शुभारम्भ किया है-
(a) 28 जून, 2008
(b) 28 मई, 2007
(c) 7 अप्रैल, 2007
(d) 7 जुलाई, 2008
42. सहकारी शीत भण्डार राज्य में कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर एवं श्रीगंगानगर
(b) जयपुर एवं जोधपुर
(c) जयपुर एवं अलवर
(d) जयपुर एवं उदयपुर
43. राजस्थान राज्य सहकारी बैंक की स्थापना कब एवं कहाँ की गई?
(a) 24 मार्च, 1947- जयपुर
(b) 14 अक्टूबर, 1953- जयपुर
(c) 15 अगस्त, 1951-जयपुर
(d) 26 मार्च, 1965-जयपुर
44. सहकारिता के माध्यम से 50000 रु.
तक की बीमा सुविधा उपलब्ध करवाने की ‘जनकल्याण बीमा योजना’ का लोकार्पण किया गया-
(a) 21 अक्टूबर, 2007
(b) 15 अगस्त, 2008
(c) 21 नवम्बर, 2007
(d) 26 जनवरी, 2008
45. आम उपभोक्ता को गुणवत्तापूर्ण एवं आवश्यक उपभोक्ता सामग्री उचित कीमतों पर उपलब्ध कराने हेतु शीर्ष स्तरीय संस्था-राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ की स्थापना कब एवं कहाँ की गई?
(a) 27 मार्च, 1964-जयपुर
(b) 1 अपै्रल, 1965-भरतपुर
(c) 1 अप्रैल, 1965-जयपुर
(d) 1 अपै्रल, 1965-अजमेर
46. प्रदेश में उपभोक्ताओं के हितों के रक्षार्थ उपभोक्ता सहकारिता का प्रारम्भ कब एवं कहाँ हुआ?
(a) 1925-भरतपुर
(b) 1919-अजमेर
(c) 1930-कोटा
(d) 1929-अजमेर
47. स्वतंत्रता के पश्चात् राजस्थान में पहली बार ‘राजस्थान सहकारी समितियाँ अधिनियम’ कब पारित किया गया?
(a) 1951
(b) 1952
(c) 1953
(d) 1954
48. सुमेलित कीजिए- सहकारी स्थान कारखाना
(अ) जीवाणु खाद 1. भरतपुर का कारखाना
(ब) शीत भंडार 2. अलवर
(स) ईसबगोल का 3. आबू रोड कारखाना
(द) बर्फ का 4. जयपुर कारखाना
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(c) (अ)-3, (ब)-4, (स)-2, (द)-1
(d) (अ)-4, (ब)-3, (स)-1, (द)-2
49. राजस्थान राज्य सहकारी आवासन संघ
लि. की स्थापना की गई-
(a) मार्च, 1956
(b) अगस्त, 1956
(c) दिसम्बर, 1970
(d) अक्टूबर, 1981
50. जनजाति उपयोजना क्षेत्र में आदिवासियों को ऋण, रोजगार एवं प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु शीर्ष संस्था है-
(a) राजस संघ
(b) स्पिनफेड
(c) नैफेड
(d) कानफेड
51. शहरी क्षेत्रों में सहकारिता के माध्यम से बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु राज्य में कितने नागरिक सहकारी बैंकों की स्थापना की जा चुकी हैं?
(a) 32 (b) 42
(c) 52 (d) 62
52. राजस्थान में जिला दुग्ध उत्पादन संघों की संख्या है-
(a) 19 (b) 18
(c) 17 (d) 20
53. राज्य के वर्ष 2011-12 के आम बजट में निम्नलिखित किस जिले में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक स्थापित करने का प्रस्ताव है?
(a) राजसमंद एवं करौली
(b) बीकानेर एवं भरतपुर
(c) जयपुर एवं दौसा
(d) कोटा एवं जोधपुर
54. राज्य में सहकारिता के विकास में आनेवाली मुख्य बाधाएँ क्या हैं?
(a) कुशल प्रबन्धन एवं सम£पत नेतृत्व की कमी
(b) ऋण वसूली की समस्या
(c) राजनीतिक दखलंदाजी, पक्षपात, भाई-भतीजावाद एवं भ्रष्टाचार
(d) उपर्युक्त सभी
Pages: 1 2