राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 37. समाज कल्याण

31. ‘सुखद जीवन योजना’ सम्बधित है-
(a) महिलाओं से
(b) विकलांगों से
(c) बच्चों से
(d) वृद्धों से

Answer : (b)

32. नि:शक्तों को औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगारोन्मुखी बनाने हेतु राज्य-स्तरीय विशेष औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना किस जिले में की जा रही है?
(a) जयपुर (b) उदयपुर
(c) अलवर (d) जोधपुर
Answer : (d)

33. ‘विश्वकर्मा गैर-संगठित कामगार अंशदायी पेंशन योजना’ लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य है-
(a) उत्तराखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Answer : (d)

34. सैनिकों का जीवन सँवारने एवं समानान्तर सुरक्षा व्यवस्था का सिस्टम तैयार करने के लिए प्रदेश में पूर्व सैनिक निगम बनाया जाएगा । इसका मुख्यालय होगा-
(a) जयपुर (b) जैसलमेर
(c) जोधपुर (d) झुंझुनूँ
Answer : (a)

35. निम्न को सुमेलित कीजिए- आयोग/निगम स्थापना तिथि
(अ) राजस्थान राज्य 1.मार्च, पिछड़ा वर्ग 1993 आयोग
(ब) राजस्थान अन्य 2.29 मई, पिछड़ा वर्ग वित्त 2000 एवं विकास सहकारी निगम लि.
(स) राजस्थान 3.29 मई, अल्पसंख्यक 2000 वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि.
(द) सफाई कर्मचारी 4.25 मई, आयोग 2003
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3,
(द)-4
(b) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(c) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1
(d) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-4
Answer : (a)

36. पिछडे़ वर्गाें के कल्याण हेतु दानदाताओं के सम्मान की योजना है-
(a) जनश्री बीमा योजना
(b) अम्बेदकर कल्याण योजना
(c) स्वामी विवेकानन्द योजना
(d) भामाशाह योजना
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page