राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 35. विकास कार्य

31. राजस्थान में सेक्टर रिफॉर्म परियोजना किन जिलों में चल रही है?
(a) भरतपुर-धौलपुर-करौली-अलवर
(b) डूंगरपुर-जयपुर-सीकर-उदयपुर
(c) अलवर-जयपुर-सीकर-राजसमंद
(d) अजमेर-टोंक-नागौर-जयपुर

Answer : (c)

32. जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के जिन दो जिलों को सम्मिलित किया गया है, वे हैं
(a) जयपुर-अजमेर
(b) जयपुर-जोधपुर
(c) जोधपुर-अजमेर
(d) जयपुर-उदयपुर
Answer : (a)

33. मरुगोचर योजना कब शुरू हुई?
(a) 2001-02
(b) 2002-03
(c) 2003-04
(d) 2000-2001
Answer : (c)

34. समग्र आवास योजना के अंतर्गत राज्य के किस स्थान का चयन किया गया है?
(a) सरदार शहर (चुरू)
(b) आसपुर (डूंगरपुर)
(c) दूदू (जयपुर)
(d) पीपलखूंट (प्रतापगढ़)
Answer : (c)

35. राजस्थान शहरी आधारभूत ढाँचा विकास परियोजना (RUIDP) किसकी सहायता से चलाई जा रही है?
(a) अन्तर्राष्टीय मुद्रा कोष
(b) विश्व बैंक
(c) एशियन विकास बैंक
(d) अरबन रिफॉर्म इन्सेन्टिव फण्ड
Answer : (c)

36. मरुभूमि विकास कार्यक्रम के प्रारंभ करने का प्रमुख उद्देश्य रहा है
(a) रोजगार के साधन उपलब्ध कराना
(b) मरुस्थली क्षेत्रों में निर्धनता उन्मूलन
(c) वनारोपण एवं चरागाह विकास
(d) मरुस्थलीकरण की प्रक्रिया पर नियन्त्रण
Answer : (d)

37. निम्न में से किस निगम का गठन शहरी निकायों को आधारभूत सुविधाओं के विकास की योजना बनाने, परामर्श देने एवं वित्तीय सहायता देने हेतु किया गया है?
(a) एन.इ.जी.ए.पी.
(b) आर.यू.आई.एफ.डी.सी.
(c) यू.आर.आई.एफ.
(d) ए.डी.बी.
Answer : (b)

38. निम्न में से किस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति के निर्धनतम तथा मुक्त कराये गये बंधुआ मजदूरों के लिए नि:शुल्क मकान उपलब्ध कराना है?
(a) इन्दिरा आवास योजना
(b) गंगा कल्याण योजना
(c) अंत्योदय योजना
(d) राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना
Answer : (a)

39. योजना आयोग ने वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए राज्य की योजना का आकार कितना निर्धारित किया है?
(a) र 23,000 करोड़
(b) र 24,000 करोड़
(c) र 25,500 करोड़
(d) र 27,500 करोड़
Answer : (d)

40. राजस्थान के बजट 2011-12 में निम्नलिखित किन जिलों में केन्द्रीय सहकारी बैंक स्थापित करने का प्रस्ताव है?
(a) भरतपुर एवं दौसा
(b) जैसलमेर एवं जोधपुर
(c) राजसमंद एवं करौली
(d) जयपुर एवं गंगानगर
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page