राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 35. विकास कार्य

16. विकलांगों के लिए राज्य स्तरीय संदर्भ केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) अजमेर (b) जयपुर
(c) बीकानेर (d) पाली

Answer : (b)

17. आई.सी.डी.एस. क£मयों एवं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के संदर्भ में भारत सरकार द्वारा चलाया गया कार्यक्रम है
(a) स्वयंसिद्धा योजना
(b) उदीशा कार्यक्रम
(c) अनुप्रति कार्यक्रम
(d) सेनेटरी आर्ट
Answer : (b)

18. ‘विश्वास योजना’ का सम्बन्ध है
(a) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के गरीब परिवारों को स्वरोजगार हेतु ऋण से
(b) अजा/अजजा एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं के उत्थान से
(c) अजा/अजजा के युवकों को सिविल सेवाओं की तैयारी हेतु सहायता से
(d) विकलांगों को स्वरोजगार हेतु सस्ती ऋण सुविधा से
Answer : (d)

19. राजस्थान शहरी आधारभूत ढाँचा विकास परियोजना (RUIDP) कब प्रारम्भ हुई?
(a) 2 जनवरी, 2001
(b) 18 जनवरी, 2000
(c) 20 जनवरी, 2002
(d) 25 जनवरी, 2002
Answer : (b)

20. सांगानेर (जयपुर) में राज्य महिला सदन के नवनि£मत भवन का नाम रखा गया है
(a) भारतरत्न इंदिरा गाँधी महिला सदन
(b) भारतरत्न लता मंगेशकर महिला सदन
(c) भारतरत्न मदर टेरेसा महिला सदन
(d) भारतरत्न अरुणा आसफ अली महिला सदन
Answer : (c)

21. राजस्थान अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन की स्थापना कब की गई?
(a) 8 दिसम्बर, 2005
(b) 8 दिसम्बर, 2006
(c) 8 दिसम्बर, 2004
(d) 8 दिसम्बर, 2003
Answer : (c)

22. शहरी क्षेत्रों में जनसहभागिता से आवश्यक सेवाएँ, सुविधाएँ एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने तथा शहरों के सौंदर्यीकरण, सफाई व्यवस्था आदि की व्यवस्था करने हेतु राज्य सरकार द्वारा 8 दिसम्बर, 2004 से प्रारंभ योजना है
(a) मिशन बसेरा
(b) मिशन अनुपम
(c) शहरी जन सहभागी योजना
(d) अपना घर अपना आँगन योजना
Answer : (b)

23. राजस्थान के शहरों में निवेशकों और पर्यटकों को आक£षत करने हेतु शहरों में जनसहयोग से सौन्दर्यीकरण किए जाने की योजना है
(a) मिशन पर्यटन
(b) मिशन इन्वेस्टमेंट
(c) मिशन बसेरा
(d) मिशन अनुपम राजस्थान
Answer : (d)

24. जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत राजस्थान के किन शहरों का चयन किया गया है?
(a) जयपुर, जोधपुर, कोटा
(b) जयपुर, अजमेर, पुष्कर
(c) जयपुर, जोधपुर, अजमेर
(d) जोधपुर, अजमेर, पुष्कर
Answer : (b)

25. सुमेलित कीजिए परियोजना स्थान
(अ) स्पोर्ट्‌स सिटी 1. अचरोल
(ब) फिल्म सिटी 2. जामड़ोली
(स) शूटिंग रेंज 3. जगतपुरा
(द) ग्लोबल सिटी 4. जयपुर- दिल्ली हाइवे
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
Answer : (a)

26. राज्य में क्षेत्र के विकास की आवश्यकता एवं आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने एवं रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु जिला कलेक्टर्स के स्तर पर स्वविवेक से निर्णय लेकर विकास कार्य करवाये जाने हेतु प्रारम्भ की गई योजना है
(a) जाग
(b) घरौंदा योजना
(c) स्वविवेक जिला विकास योजना
(d) वैम्बे योजना
Answer : (c)

27. ‘पुरा’ (PURA) योजना है
(a) राज्य के दूरदराज के गाँवों- ढाणियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़े जाने की योजना
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी आधारभूत सुविधाओं के विस्तार की योजना
(c) ग्रामीणों से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण की योजना
(d) ग्राम पंचायतों द्वारा अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने की योजना
Answer : (b)

28. ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सम्पूर्ण पर्यावरण में सुधार लाने हेतु प्रारम्भ की गई केन्द्र प्रव£तत योजना है
(a) इंदिरा आवास योजना
(b) वैम्बे योजना
(c) घरौंदा योजना
(d) समग्र आवास योजना
Answer : (d)

29. समन्वित नारू रोग उन्मूलन परियोजना राज्य के किन जिलों में लागू की गई?
(a) बाँसवाड़ा-झालावाड़-बाराँ
(b) कोटा-बूँदी-करौली
(c) धौलपुर-दौसा-भरतपुर
(d) डँूगरपुर-बाँसवाड़ा-उदयपुर
Answer : (d)

30. साखमय अनुदान योजना के सम्बन्ध में असत्य कथन है
(a) यह योजना केन्द्र एवं राज्य के 75:25 के सहयोग से प्रारम्भ की गई है
(b) योजना वर्ष 1996-97 में प्रारम्भ की गई
(c) योजना में ऐसे परिवार जिनकी वा£षक आय 32000 से कम है एवं जिन्हें इंदिरा आवास योजना में सम्मिलित नहीं किया गया है, को लाभान्वित किया जाता है
(d) योजनान्तर्गत 12500 रु. अनुदान के रूप में दिये जाते हैं तथा मकान की लागत की शेष राशि ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जाती है
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page