राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 35. विकास कार्य

अध्याय 35. विकास कार्य
1. अलवर एवं भिवाड़ी में शहरी क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु प्रारंभ की गई योजना है
(a) लघु एवं मध्यम कस्बों में शहरी आधारभूत ढाँचा विकास कार्यक्रम
(b) पिछड़े क्षेत्रों हेतु अनुदान कोष
(c) मिशन अनुपम
(d) सिटी फॉरेस्ट राष्ट्रीय राजधानी परियोजना

Answer : (d)

2. जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के क्रियान्वयन में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
(a) जयपुर
(b) पुष्कर
(c) अजमेर
(d) उदयपुर
Answer : (c)

3. जवाहरलाल नेहरू मिशन में चयनित शहरों के अतिरिक्त राज्य के सभी शहरों की गंदी बस्तियों में आवास निर्माण एवं विकास कार्य करवाये जाकर शहरों को गंदी बस्तियों से मुक्त कराने की योजना है
(a) पिछड़े क्षेत्रों हेतु अनुदान कोष
(b) लघु एवं मध्यम कस्बों में शहरी आधारभूत ढाँचा विकास योजना
(c) एकीकृत आवास एवं गन्दी बस्ती विकास कार्यक्रम
(d) अल्प लागत शौचालय कार्यक्रम
Answer : (c)

4. लघु एवं मध्यम कस्बों में शहरी आधारभूत ढाँचा विकास योजना (UIDSSMT) कहाँ लागू की गई है?
(a) जयपुर-अजमेर
(b) पुष्कर-अजमेर
(c) जयपुर-उदयपुर
(d) जयपुर-अजमेर एवं पुष्कर के अतिरिक्त राज्य के अन्य सभी शहरों में
Answer : (d)

5. राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास एवं रोजगार सृजन तथा सामुदायिक परिसम्पत्तियों के निर्माण एवं रखरखाव में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वर्ष 2004-05 में प्रारंभ योजना है
(a) ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम
(b) दीनदयाल उपाध्याय आदर्श ग्राम योजना
(c) गाँधी ग्राम योजना
(d) गुरु गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना
Answer : (d)

6. मई 1985 में शुरू की गई इंदिरा आवास योजना में केन्द्र एवं राज्य सरकार का योगदान है
(a) 50:50
(b) 75:25
(c) 60:40
(d) 65:35
Answer : (b)

7. सुमेलित कीजिए योजना प्रारम्भ तिथि
(अ) मेवात क्षेत्रीय 1. वर्ष विकास 1987-1988 कार्यक्रम
(ब) डांग क्षेत्रीय 2. वर्ष विकास 1994-1995 कार्यक्रम
(स) कंदरा सुधार 3. वर्ष कार्यक्रम 1987-88
(द) मगरा क्षेत्र 4. वर्ष विकास 2005-06 कार्यक्रम
(a) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
Answer : (b)

8. राज्य में ‘सीडा’ की सहायता से ‘एकीकृत’ परती भूमि विकास परियोजना 1991’ किस जिले में शुरू की गई?
(a) डूँगरपुर
(b) जैसलमेर
(c) बाँसवाड़ा
(d) बाड़मेर
Answer : (a)

9. ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम राज्य के कितने जिलों में संचालित है?
(a) 32
(b) 21
(c) 15
(d) 10
Answer : (d)

10. डांग क्षेत्र विकास योजना के सम्बन्ध में असत्य है
(a) योजना राज्य के जिलों- सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, बाराँ, झालावाड़, भरतपुर, कोटा एवं बूँदी में संचालित है
(b) योजना का उद्देश्य दस्युओं से प्रभावित डांग क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास तथा रोजगार के अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराना है
(c) योजना वर्ष 1994-95 से प्रारम्भ हुई
(d) वर्ष 2006-07 में इसे पुन: प्रारम्भ किया गया
Answer : (d)

11. सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम का संबंध किस जिले से नहीं है?
(a) बाड़मेर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर
Answer : (c)

12. सूखा-संभाव्य क्षेत्र कार्यक्रम की वित्तीय व्यवस्था में केन्द्र एवं राज्य का हिस्सा रखा गया है-
(a) 90 : 10
(b) 25 : 75
(c) 75 : 25
(d) 50 : 50
Answer : (c)

13. समाज कल्याण विभाग का नाम बदलकर ‘सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग’ कब किया गया?
(a) 2 मार्च, 2008
(b) 2 मार्च, 2007
(c) 31 मार्च, 2007
(d) 28 फरवरी, 2007
Answer : (*)

14. सीमावर्ती जिला समूह रणनीति परियोजना किन जिलों में क्रियान्वित की जा रही है?
(a) बाड़मेर-बूँदी-बाराँ
(b) जयपुर-दौसा-धौलपुर
(c) कोटा-बुँदी-बाराँ
(d) धौलपुर-बाराँ-झालावाड़
Answer : (d)

15. राजस्थान में ‘राजकीय वृद्ध एवं अशक्त गृह’ कहाँ अवस्थित है?
(a) पुष्कर (अजमेर)
(b) सांगानेर (जयपुर)
(c) ऋषभदेव (उदयपुर)
(d) मालपुरा (टोंक)
Answer : (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page