अध्याय 34. आर्थिक नियोजन एवं वित्त प्रबंधान
1. राजस्थान की 11वीं पंचवर्षीय परियोजना
(2007-12) का आकार रखा गया-
(a) र 71732 करोड़
(b) र 69842 करोड़
(c) र 70875 करोड़
(d) र 71942 करोड़
2. किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य आत्मनिर्भर एवं स्वयं स्फूर्त अर्थव्यवस्था रखा गया?
(a) द्वितीय योजना
(b) तृतीय योजना
(c) चतुर्थ योजना
(d) प्रथम योजना
3. 11वीं योजना में निम्न में से किस क्षेत्र के लिए प्रावधान में दसवीं योजना के मुकाबले कमी की गई?
(a) खनिज (b) उद्योग
(c) कृषि (d) उपर्युक्त सभी
4. 11वीं पंचवर्षीय योजना में राजस्थान में सर्वाधिक प्रावधान किस मद के लिए रखा गया था?
(a) सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाएँ
(b) कृषि एवं सिंचाई
(c) ऊर्जा
(d) उद्योग एवं खनिज
5. राजस्थान का वह बजट जो पहली बार केन्द्रीय बजट से पहले प्रस्तुत किया गया-
(a) 2007-08
(b) 2008-09
(c) 2006-07
(d) 2005-06
6. राज्य की 11वीं पंचवर्षीय योजना के निर्धारित लक्ष्यों में निम्न में से कौन-सा सही नहीं है? क्षेत्र लक्ष्य
(a) लिंगानुपात : 917
(b) कुल साक्षरता : 79.57 प्रतिशत
(c) गरीबी अनुपात : 12
(d) महिला साक्षरता : 72.23 प्रतिशत
7. राष्ट्रीय विकास परिषद् (NDC) का गठन कब किया गया था?
(a) 15 मार्च, 1951
(b) 15 मार्च, 1952
(c) 6 अगस्त, 1951
(d) 6 अगस्त, 1952
8. राज्य के आम बजट 2011-12 में घोषित ‘राजमित्र सम्मान’ किसे प्रदान किया जाएगा?
(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट खोज करने वाले राज्य निवासी को
(b) सर्वाधिक कर जमा करने वाले व्यापारी को
(c) आतंकवादी षड्यंत्र की सूचना देने वाले को
(d) राज्य में निवेश करने वाले व्यक्तियों को
9. लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए सिंचाई हेतु कुओं का निर्माण की ‘जीवनधारा योजना’ किस पंचवर्षीय योजना में शुरू
की गई थी?
(a) तीसरी योजना
(b) पाँचवीं योजना
(c) सातवीं योजना
(d) आठवीं योजना
10. बजट 2008-09 में घोषित की गई योजना थी-
(a) बाल गणेश चिरंजीवी योजना
(b) ज्ञानोदय योजना एवं वीणापाणि योजना
(c) विद्या वारिधि योजना
(d) उपर्युक्त सभी
11. राज्य में श्वेत क्रांति किस पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ की गई?
(a) द्वितीय (b) तृतीय
(c) चतुर्थ (d) पंचम
12. राजस्थान में जमींदारी एवं जागीरदारी प्रथाओं का उन्मूलन किस पंचवर्षीय योजना में किया गया?
(a) प्रथम (b) तृतीय
(c) द्वितीय (d) चतुर्थ
13. राजस्थान की कौन-सी पंचवर्षीय योजना का आकार अपनी पूर्ववर्ती पंचवर्षीय योजना के आकार का लगभग चार गुना था?
(a) 8वीं (b) 9वीं
(c) 10वीं (d) 7वीं
14. राज्य की पाँचवीं पंचवर्षीय योजना के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) राज्य के सभी जिलों में जिला उद्योग केन्द्रों की स्थापना
(b) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम प्रारंभ
(c) लक्षित समूह केन्द्रित कार्यक्रम प्रारंभ
(d) सूखा संभाव्य क्षेत्र कार्यक्रम प्रारंभ
15. निम्न में से किस अवधि को ‘योजना अवकाश’ कहा जाता है?
(a) 1953-58 (b) 1960-63
(c) 1966-69 (d) 1977-79
Pages: 1 2