राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 31. परिवहन

अध्याय 31. परिवहन
1. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना हुई-
(a) 1956 (b) 1960
(c) 1962 (d) 1964

Answer : (d)

2. राज्य में नागर विमानन निगम (Civil Aviation Corporation) की स्थापना की गई है
(a) 20 दिसम्बर, 2006
(b) 17 दिसम्बर, 2006
(c) 15 दिसम्बर, 2006
(d) 9 दिसम्बर, 2006
Answer : (a)

3. राज्य के कुल रेलमार्गों का कितना प्रतिशत ब्रॉडगेज है?
(a) 64.98 (b) 74.4
(c) 80.8 (d) 75.2
Answer : (a)

4. राजस्थान में रेलवे परिवहन की दृष्टि से पूरे भारत से जुड़ा कौन-सा जिला है?
(a) कोटा (b) अजमेर
(c) जयपुर (d) अलवर
Answer : (c)

5. राजस्थान का प्रथम ड्राइविंग टै्रक निर्मित किया गया है-
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) जैसलमेर (d) अलवर
Answer : (a)

6. राजस्थान में सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग- 3 है, यह किन-किन राज्यों से होकर गुजरता है?
(a) उत्तरप्रदेश-राजस्थान-मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश-राजस्थान-गुजरात
(c) मध्यप्रदेश-राजस्थान-गुजरात
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (a)

7. राजस्थान में नैरोगेज की एकमात्र रेल लाइन किस जिले में स्थित है?
(a) जयपुर (b) अलवर
(c) धौलपुर (d) दौसा
Answer : (c)

8. रेल डिब्बों के निर्माण से संबंधित ‘सिमको वैगन फैक्ट्री’ कहाँ स्थित है?
(a) भरतपुर (b) अजमेर
(c) जयपुर (d) धौलपुर
Answer : (a)

9. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग, राजस्थान का सबसे व्यस्ततम राजमार्ग है तथा जिसे देश के प्रथम एक्सप्रेस हाइवे के रूप में विकसित किया जा रहा है?
(a) NH-12 (b) NH-116
(c) NH-11B (d) NH-8
Answer : (d)

10. राजस्थान में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं?
(a) 19 (b) 25
(c) 15 (d) 18
Answer : (a)

11. राजस्थान में प्रथम रेल की शुरुआत जयपुर रियासत में अप्रैल, 1874 में किन स्थानों के मध्य शुरू हुई?
(a) जयपुर से मण्डोर के बीच
(b) आमेर से सांगानेर के बीच
(c) बाँदीकुई से प्रतापगढ़ के बीच
(d) बाँदीकुई से आगरा फोर्ट के बीच
Answer : (d)

12. राज्य का पहला छ: लेन एक्सप्रेस हाइ-वे कहाँ बनकर तैयार हुआ?
(a) दिल्ली-जयपुर
(b) जयपुर-किशनगढ़
(c) अजमेर-किशनगढ़
(d) आगरा-जयपुर
Answer : (b)

13. देश का पहला लोको इंजन 1895 ई.
में कहाँ निर्मित हुआ?
(a) अजमेर (राजस्थान)
(b) भरतपुर (राजस्थान)
(c) पेरंबूर (चेन्नई)
(d) कपूरथला (पंजाब)
Answer : (a)

14. NH-11, NH-15, NH-76 में से प्रत्येक राजमार्ग राज्य के कितने जिलों से गुजरता है?
(a) 5 (b) 6
(c) 7 (d) 8
Answer : (c)

15. NH-8 राज्य के कितने जिलों से गुजरता है?
(a) 5 (b) 6
(c) 7 (d) 8
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page