राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 30. ऊर्जा

31. ‘पॉवर पैक योजना’ का संबंध है –
(a) अणु ऊर्जा से
(b) पवन ऊर्जा से
(c) सौर ऊर्जा से
(d) ताप ऊर्जा से

Answer : (c)

32. राज्य में किस स्थान पर निगम द्वारा 100 किलोवाट का सोलर फोटो वॉल्टेइक (SPV) आधारित ग्रिड इन्टरएक्टिव सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया गया है?
(a) मथानिया (जोधपुर)
(b) ग्राम गौरीर (झुंझुनँू)
(c) मांडो की पाल (डूँगरपुर)
(d) रघुनाथपुरा (सीकर)
Answer : (b)

33. राज्य में बायोगैस कार्यक्रम किस संस्थान के तत्वावधान में चलाया जा रहा है?
(a) खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग
(b) कृषि विभाग
(c) ग्रामीण विकास योजना
(d) विशिष्ट योजना संगठन
Answer : (a)

34. राज्य में कहाँ पर दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र सौर ऊर्जा से संचालित किया जाता है?
(a) तिलवाड़ा (b) रावतभाटा
(c) कोटा (d) जैसलमेर
Answer : (b)

35. अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी निविदा के आधार पर विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को आशय पत्र जारी करने वाला देश का प्रथम राज्य है-
(a) राजस्थान (b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार (d) केरल
Answer : (a)

36. राज्य में कचरे से बिजली बनाने का प्रथम कारखाना कहाँ लगाया गया है?
(a) जयपुर (b) कोटा
(c) बाराँ (d) उदयपुर
Answer : (a)

37. बरसिंगसर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट राज्य के किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?
(a) बाड़मेर
(b) झालावाड़
(c) बीकानेर
(d) नागौर
Answer : (c)

38. राजस्थान की प्रथम गैस आधारित विद्युत परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) कोटा (b) बाराँ
(c) जैसलमेर (d) अलवर
Answer : (b)

39. राज्य के देवगढ़ स्थान पर राज्य की दूसरी पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित की गई थी। देवगढ़ किस जिले में है?
(a) प्रतापगढ़ (b) राजसमन्द
(c) उदयपुर (d) बाड़मेर
Answer : (a)

40. चम्बल परियोजना से राजस्थान को प्राप्त विद्युत मात्रा है-
(a) 200 मेगावाट
(b) 193 मेगावाट
(c) 183 मेगावाट
(d) 450 मेगावाट
Answer : (b)

41. सौर वेधशाला स्थापित की जा रही है-
(a) मथानिया (जोधपुर)
(b) अमर सागर (जैसलमेर)
(c) बड़ा बाग (जैसलमेर)
(d) देवगढ़ (प्रतापगढ़)
Answer : (a)

42. राजस्थान विद्युत नियामक आयोग का गठन कब किया गया?
(a) 21 जनवरी, 2000
(b) 30 जनवरी, 2000
(c) 2 जनवरी, 2000
(d) 1 अप्रैल, 2000
Answer : (c)

43. निम्न में से असंगत है- परियोजना विद्युत में राज्य का अंश
(a) भाखड़ा नाँगल : 15.2 प्रतिशत परियोजना
(b) सलाल : 2.95 प्रतिशत परियोजना
(c) उरी परियोजना : 8.96 प्रतिशत
(d) चमेरा परियोजना: 5.05 प्रतिशत
Answer : (d)

44. गिराल लिग्नाइट थर्मल परियोजना किसके सहयोग से स्थापित की जा रही है?
(a) कनाडा (b) जापान
(c) स्वीडन (d) जर्मनी
Answer : (d)

45. राज्य का सबसे बड़ा थर्मल पॉवर स्टेशन है-
(a) कोटा सुपर थर्मल
(b) सूरतगढ़ सुपर थर्मल
(c) छबड़ा सुपर थर्मल
(d) गिराल विद्युत परियोजना
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page