राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 30. ऊर्जा

16. निम्नांकित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत ग्रामीण राजस्थान में अधिक उपयोगी होगा?
(a) पवन ऊर्जा (b) बायो-गैस
(c) सौर ऊर्जा (d) तापीय ऊर्जा

Answer : (b)

17. राजस्थान में विद्युत विकास हेतु ‘राजस्थान राज्य विद्युत मंडल’ की स्थापना कब की गई?
(a) 1 जुलाई, 1952
(b) 1 जुलाई, 1957
(c) 1 जुलाई, 1962
(d) 1 जुलाई, 1967
Answer : (b)

18. राजस्थान में सौर ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएँ किस जिले में हैं?
(a) बाड़मेर (b) जोधपुर
(c) बीकानेर (d) जैसलमेर
Answer : (d)

19. किस ऊर्जा परियोजना के लिए विश्वव्यापी पर्यावरण सुविधा कोष ने अनुदान दिया है?
(अ) मथानिया सौर ऊर्जा परियोजना
(ब) जैसलमेर पवन ऊर्जा परियोजना
(स) जालिपा लिग्नाइट आधारित ताप परियोजना
(द) धौलपुर नेप्था आधारित परियोजना
Answer : (a)

20. निजी क्षेत्र की राज्य की पहली लिग्नाइट आधारित विद्युत परियोजना स्थापित की जा रही है-
(a) गुढ़ा (बीकानेर)
(b) गिराल (बाड़मेर)
(c) मेड़ता (नागौर)
(d) बरसिंहसर (बीकानेर)
Answer : (a)

21. देश का दूसरा तथा राजस्थान का पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) रामगढ़ (जैसलमेर)
(b) सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)
(c) रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)
(d) कोटा
Answer : (c)

22. राज्य में सौर ऊर्जा चालित ‘मिल्क चिलिंग प्लाण्ट’ स्थित है:
(a) रानीवाड़ा (b) जयपुर
(c) भरतपुर (d) जैसलमेर
Answer : (c)

23. निम्न में से किन संस्थाओं का विलय कर 9 अगस्त, 2002 को राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की स्थापना की गई?
(a) आर. ई. डी. ए.-आर. ई. आई.
एल.
(b) आर. एफ. ई. बी.- आर. आई.
आई. सी. ओ.
(c) आर. एस. पी. सी. एल. -आर.
ई. डी. ए.
(d) आर. एस. ई. बी. – आर. एस.
पी. सी. एल.
Answer : (c)

24. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा किस देश के आर्थिक सहयोग से गिराल (बाड़मेर) में राज्य का पहला लिग्नाइट गैसीयकरण तकनीक पर आधारित 125 मेगावाट का विद्युत गृह स्थापित किया जा रहा है?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) जर्मनी
(d) कनाडा
Answer : (c)

25. राजस्थान का दूसरा परमाणु बिजली घर
(700 मेगावाट) किस नदी पर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है?
(a) चम्बल (b) बनास
(c) माही (d) काली सिंध
Answer : (c)

26. राजस्थान का प्रथम व्यावसायिक बोयोडीजल संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) कालरावास, उदयपुर
(b) रॉवठा रोड, कोटा
(c) बोरानाड़ा, जोधपुर
(d) कूकस, जयपुर
Answer : (a)

27. सुमेलित कीजिए: परियोजना संबंधित जिला
(अ) गिराल विद्युत 1.बीकानेर परियोजना
(ब) बरसिंगसर 2.बीकानेर थर्मल पॉवर
(स) हाड़ला 3.बाड़मेर परियोजना
(द) जाखम बाँध 4.प्रतापगढ़ लघु पन विद्युत परियोजना
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-2, स-1, द-3
(c) अ-3, ब-2, स-1, द-4
(d) अ-4, ब-3, स-2, द-1
Answer : (c)

28. ‘नेप्था’ पर आधारित विद्युत-गृह की स्थापना किस जिले से सम्बन्धित है?
(a) बाँसवाड़ा (b) धौलपुर
(c) जयपुर (d) कोटा
Answer : (b)

29. राज्य में विद्युत उत्पादन क्षेत्र में निजी भागीदारी को कब प्रारंभ किया गया?
(a) 1971 (b) 1979
(c) 1991 (d) 1995
Answer : (c)

30. राज्य का तीसरा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन लगाया जायेगा-
(a) चित्तौड़गढ़ (b) बाँसवाड़ा
(c) छबड़ा (बाराँ)
(d) कपूरड़ी-जालीपा
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page