अध्याय 30. ऊर्जा
1. भादेसर (बाड़मेर) में कोयले पर आधारित विद्युत संयंत्र किसके द्वारा स्थापित किया जा रहा है?
(a) राजस्थान राज्य खान एवं खनिज
लि. द्वारा
(b) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा
(c) नैवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन द्वारा
(d) बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कं. लि.
द्वारा
2. सुमेलित कीजिए – राज्य के प्रतिशत अंश ऊर्जा स्रोत (लगभग)
(अ) पवन ऊर्जा 1. 7
(ब) पनबिजली 2. 11
(स) गैसीय ऊर्जा 3. 24
(द) आणविक ऊर्जा 4. 8
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
3. कोटा जिले में कोटा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन किस स्थान पर स्थापित है?
(a) कोटा शहर (b) सांगोद
(c) रामगंज मंडी (d) भवानी मंडी
4. राज्य को सर्वाधिक जल विद्युत किस परियोजना से प्राप्त होती है?
(a) चम्बल परियोजना
(b) माही परियोजना
(c) भाखड़ा नांगल परियोजना
(d) व्यास परियोजना
5. राजस्थान में प्रथम गैस विद्युत परियोजना कहाँ स्थापित की गई?
(a) रामगढ़, जैसलमेर
(b) अन्ता, बाराँ
(c) राजाखेड़ा, धौलपुर
(d) झामरकोटड़ा, उदयपुर
6. मांगरोल लघु पनविद्युत परियोजना किस जिले में एवं किस नदी पर स्थापित है?
(a) कोटा, चम्बल नदी
(b) बाराँ, परवन नदी
(c) बाराँ, दायीं मुख्य नहर चम्बल नदी
(d) झालावाड़, काली सिंध नदी
7. राहुघाट परियोजना किस जिले से संबंधित है?
(a) अलवर (b) भरतपुर
(c) बाराँ (d) करौली
8. राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड द्वारा गैस आधारित परियोजना स्थापित की गई है-
(a) झामरकोटड़ा, उदयपुर
(b) जयपुर
(c) देबारी, उदयपुर
(d) रामपुरा आगूंचा, भीलवाड़ा
9. दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में जल विद्युत शक्ति के अधिक विकास का प्रमुख कारण है-
(a) नदियों में पर्याप्त जल
(b) बारहमासी नदियाँ
(c) बाँध बनाने की सुविधा
(d) उपर्युक्त सभी
10. राज्य की वह परियोजना जो KFW जर्मनी, विश्व बैंक के विश्वव्यापी पर्यावरण सुविधा कोष तथा भारत सरकार के सहयोग से स्थापित की जा रही है-
(a) भादेसर (बाड़मेर) ताप विद्युत परियोजना
(b) धौलपुर गैस परियोजना
(c) मथानिया सौर ऊर्जा परियोजना
(d) राजस्थान का द्वितीय परमाणु विद्युत गृह
11. लीलवाणी तथा हेंगपुरा में विद्युत गृह किस विद्युत परियोजना में स्थापित किए गए हैं?
(a) चम्बल घाटी परियोजना
(b) माही बजाज सागर परियोजना
(c) टनकपुर विद्युत परियोजना
(d) अंता गैस परियोजना
12. रामगढ़ गैस विद्युत परियोजना को गैस आपूर्ति की जाती है-
(a) पोखरण, जैसलमेर
(b) घोटारू, जैसलमेर
(c) तनोट, जैसलमेर
(d) डांडेवाला, जैसलमेर
13. राजस्थान में सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन स्थित है-
(a) रावतभाटा एवं कोटा
(b) रावतभाटा एवं सूरतगढ़
(c) सूरतगढ़ एवं कोटा
(d) कोटा, रावतभाटा एवं सूरतगढ़
14. सुमेलित कीजिए- बाँध संबंधित जिला
(अ) गाँधी सागर 1. मंदसौर बाँध
(ब) राणाप्रताप 2. चित्तौड़गढ़ सागर बाँध
(स) जवाहर सागर 3. बूँदी बाँध
(द) कोटा बैराज 4. कोटा
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-4, ब-3, स-2, द-1
15. सौर ऊर्जा उपक्रम जोन (SEEZ) संबंधित जिले हैं-
(a) जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर
(b) जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर
(c) नागौर, जोधपुर, पाली
(d) जोधपुर, जालौर, बाड़मेर