राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 3. इतिहास

121. जयपुर नरेश सवाई जयसिंह ने किस युद्ध में मराठों की सेना को पराजित किया था?
(a) दौराई का युद्ध
(b) पिलसुद्ध का युद्ध
(c) मंदसौर का युद्ध
(d) तुंगा का युद्ध

Answer : (b)

122. ‘जीज मुहम्मदशाही’ एवं ‘जयसिंह कारिका’ नामक ज्योतिष ग्रन्थ की रचना की-
(a) मिर्जा राजा जयसिंह
(b) पुण्डरीक विट्‌ठल
(c) पुण्डरीक रत्नाकर
(d) सवाई जयसिंह
Answer : (d)

123. अमीर खाँ पिंडारी को टोंक का नवाब स्वीकार किया गया-
(a) 9 नवम्बर, 1817
(b) 9 दिसम्बर, 1817
(c) 9 जनवरी, 1817
(d) 10 दिसम्बर, 1817
Answer : (a)

124. जयपर को गुलाबी रंग दिया गया-
(a) महाराजा ईश्वरी सिंह द्वारा
(b) महाराजा माधो सिंह (प्रथम) द्वारा
(c) महाराजा सवाई रामसिंह (द्वितीय) द्वारा
(d) सवाई प्रताप सिंह द्वारा
Answer : (c)

125. रणथम्भौर में चौहान वंश की शुरुआत की-
(a) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
(b) हरिराम
(c) गोविन्दराज
(d) विग्रहराज
Answer : (c)

126. दलपंगुल (विश्व विजेता) की उपाधि धारण की-
(a) पृथ्वीराज चौहान (तृतीय)
(b) विग्रहराज (द्वितीय)
(c) अर्णाेराज
(d) अजयराज
Answer : (a)

127. गागरोन का युद्ध किनके मध्य हुआ था?
(a) राणा संग्रामसिंह एवं मांडू के सुल्तान महमूद

(b) राणा सांगा एवं सिकन्दर लोदी के मध्य
(c) राणा सांगा एवं इब्राहिम लोदी के बीच
(d) महाराणा उदयसिंह एवं इब्राहिम लोदी के बीच

Answer : (a)

128. निम्न में से किसे ‘ भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष’ कहा जाता है?
(a) किराडू के मंदिर समूह
(b) दिलवाड़ा का मन्दिर
(c) विजय स्तम्भ (चित्तौड़गढ़)
(d) कुंभश्याम मंदिर
Answer : (c)

129. किस युद्ध में विजय के बाद भारत में मुगल शासन स्थायी हो गया?
(a) पानीपत का प्रथम युद्ध
(b) खानवा का युद्ध
(c) खातोली का युद्ध
(d) चौसा का युद्ध
Answer : (b)

130. इतिहास प्रसिद्ध किस युद्ध में महाराणा सांगा के नेतृत्च में राजपूताना के अधिकांश राजपूत शासक मुस्लिम आक्रांता के विरुद्ध लड़े थे?
(a) खातोली का युद्ध
(b) खानवा का युद्ध
(c) बयाना का युद्ध
(d) गागरोन का युद्ध
Answer : (b)

131. महाराणा प्रताप के अलावा राजपूताने का वह पहला शासक जिसने मुगल अधीनता स्वीकार करने की अपेक्षा कष्टों का मार्ग अपनाते हुए सतत्‌ युद्ध की नीति जारी रखी-
(a) महाराणा उदयसिंह
(b) राव चन्द्रसेन
(c) राव मालदेव
(d) महाराजा जसवन्तसिंह
Answer : (b)

132. निम्न में से किस राजपूत शासक ने अकबर के नागौर दरबार (1570 ई.) में उपस्थित होने के बावजूद उसकी अधीनता स्वीकार नही की?
(a) महाराणा उदयसिंह
(b) महाराणा प्रताप
(c) महाराजा कल्याणमल
(d) महाराव चन्द्रसेन
Answer : (d)

133. नान्दसा यूप स्तम्भ लेख की स्थापना की गई थी
(a) सोम द्वारा (b) लोलाक द्वारा
(c) भावभटट्‌ द्वारा (d) महेश द्वारा
Answer : (a)

134. बीकानेर के शासक राव जैतसी को हराकर 1541 ई. में बीकानेर पर अधिकार करने वाले जोधपुर के महाराजा थे-
(a) राव उदयसिंह (b) राव चन्द्रसेन
(c) राव जोधा (d) राव मालदेव
Answer : (d)

135. निम्न में असंगत है- शिलालेख/प्रशस्ति लेखक
(a) घटियाला के : सोम शिलालेख
(b) नाथ प्रशस्ति : आम्र कवि
(c) बिजौलिया : गुणभद्र शिलालेख
(d) लुणवसही एवं : सोमेश्वर नेमिनाथ मंदिर की प्रशस्ति
Answer : (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page