91. खानवा स्थान कहाँ है?
(a) रूपवास,भरतपुर
(b) बयाना,भरतपुर
(c) वैर, भरतपुर
(d) नदबई,भरतपुर
92. ‘हिन्दूपत’ कहा जाता था-
(a) महाराणा प्रताप
(b) महाराणा कुंभा
(c) महाराणा साँगा
(d) महाराणा लाखा
93. ‘कीका’ के नाम से कौन लोकप्रिय थे?
(a) महाराणा कुंभा
(b) महाराणा साँगा
(c) महाराणा प्रताप
(d) राव चन्द्रसेन
94. खानवा के युद्ध में राणा साँगा की हार का कारण था-
(a) महाराणा साँगा का प्रथम विजय के बाद तुरंत ही युद्ध न करके बाबर की सेना को तैयारी करने का समय देना
(b) पुरानी युद्ध तकनीक
(c) बाबर की तुलुगमा युद्ध पद्धति
(d) उपर्युक्त सभी
95. प्रताप की सेना के हरावल का नेतृत्व किया-
(a) झाला मानसिंह
(b) झाला बीदा
(c) ताराचंद
(d) हकीम सूर पठान
96. हल्दी घाटी कौन-से जिले में िस्थत है?
(a) चित्तौड़गढ़ (b) राजसमंद
(c) उदयपुर (d) प्रतापगढ़
97. ‘मेवाड़ के रक्षक’ के रूप में स्मरण किया जाता है-
(a) झाला बीदा
(b) भामाशाह
(c) महासहानी रामा
(d) महाराणा प्रताप
98. अकबर ने उदयपुर का नाम रखा-
(a) मोमिनाबाद (b) खैराबाद
(c) मुहम्मदाबाद (d) खिज्राबाद
99. दिवेर की जीत के बाद महाराणा प्रताप ने अपना निवास स्थान बनाया-
(a) चावण्ड (b) गोगुन्दा
(c) कुंभलगढ़ (d) उदयपुर
100. दिवेर का युद्ध हुआ-
(a) अक्टूबर, 1582
(b) अक्टूबर,1572
(c) अक्टूबर, 1584
(d) अक्टूबर,1585
101. किस राठौर शासक ने जोधपुर राज्य की सीमाओं का सर्वाधिक विस्तार किया था?
(a) राव चूँड़ा (b) राव जोधा
(c) राव मालदेव (d) राव चन्द्रसेन
102. राजस्थान का प्राचीनतम शिलालेख कहलाता है-
(a) बरली का शिलालेख
(b) नगरी का शिलालेख
(c) नान्दसा यूप स्तम्भ लेख
(d) मानमोरी का लेख
103. दिवेर का युद्ध किन-किन के मध्य हुआ था?
(a) महाराणा प्रताप एवं मुगल किलेदार सुल्तान खाँ के बीच
(b) महाराणा उदयसिंह एवं मुगल सेना के बीच
(c) महाराणा अमरसिंह एवं शहजादा खुर्रम की सेना के बीच
(d) महाराणा प्रताप एवं शहजादा सलीम की सेना के बीच
104. मुगल बादशाह अकबर ने राणा प्रताप को मुगल अधीनता स्वीकार करने के लिए संधि प्रस्ताव लेकर अंतिम प्रयास के रूप में किसे भेजा था?
(a) महाराजा भगवन्त दास
(b) पृथ्वीराज राठौड़
(c) मानसिंह
(d) राजा टोड़रमल
105. महाराणा प्रताप ने अपना अंतिम स्थायी जीवन कहाँ व्यतीत किया?
(a) गोगुन्दा (b) कुंभलगढ़
(c) उदयपुर (d) चावण्ड