राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 3. इतिहास

76. मेवाड़ के जावर में चाँदी की खान किसके समय प्राप्त हुई?
(a) राणा लाखा (b) राणा हमीर
(c) राणा क्षेत्रसिंह (d) राणा मोकल

Answer : (a)

77. अलाउद्दीन खिलजी ने 1308 में किस दुर्ग को जीतकर उसका नाम खैराबाद रखा?
(a) चित्तौड़गढ़ (b) जालौर
(c) रणथम्भौर (d) सिवाणा
Answer : (d)

78. सर टॉमस रो किस वर्ष राजस्थान आया?
(a) 1615 (b) 1616
(c) 1619 (d) 1617
Answer : (a)

79. मेवाड़ के इतिहास में शासन का त्याग कर सौतेले भाई को राजा स्वीकार करने की भीष्म प्रतिज्ञा किसने की थी?
(a) लाखा ने (b) रणमल ने
(c) क्षेत्रसिंह ने (d) चूँड़ा ने
Answer : (d)

80. बापा रावल का मूल नाम था-
(a) गुहादित्य
(b) महेन्द्र (द्वितीय)
(c) कालभोज
(d) अल्लट
Answer : (c)

81. राणा कुंभा मेवाड़ की गद्दी पर कब बैठे?
(a) 1409 ई. में
(b) 1433 ई. में
(c) 1437 ई. में
(d) 1443 ई. में
Answer : (b)

82. हवामहल का निर्माण कब और किसने करवाया?
(a) 1739 ई. में सवाई जयसिंह ने
(b) 1749 ई. में सवाई ईश्वरीसिंह ने
(c) 1799 ई. में सवाई माधोसिंह ने
(d) 1799 ई. में सवाई प्रताप सिंह ने
Answer : (d)

83. प्रसिद्ध मुस्लिम संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासन काल में अजमेर आये थे?
(a) सोमेश्वर (b) अर्णोराज
(c) पृथ्वीराज तृतीय
(d) राव मालदेव
Answer : (c)

84. 1437 ई. में सारंगपुर का युद्ध किनके मध्य हुआ?
(a) राणा सांगा एवं माँंडू के सुल्तान महमूद
(b) राणा सांगा एवं गुजरात के सुल्तान कुतुबुद्दीन
(c) राणा कुंभा एवं सुल्तान कुतुबुद्दीन
(d) राणा कुंभा एवं माँड़ू के सुल्तान महमूद
Answer : (d)

85. पृथ्वीराज के शासन प्रबन्ध संभालने के बाद उसका प्रथम सैनिक अभियान किसके विरुद्ध हुआ?
(a) उसके चचेरे भाई नागार्जुन के
(b) महोबा के चंदेलों के
(c) कन्नौज के गहड़वाल शासक जयचंद के
(d) मुहम्मद गोरी के
Answer : (a)

86. पृथ्वीराज ने किस युद्ध में मुहम्मद गोरी की सेना को बुरी तरह परास्त किया था?
(a) तराइन का पहला युद्ध
(b) तराइन का दूसरा युद्ध
(c) पानीपत का युद्ध
(d) अन्हिलपाटन का युद्ध
Answer : (a)

87. मुहम्मद गोरी ने भारत के कई क्षेत्रों को विजित करने के बाद यहाँ का प्रशासन किसे सौंपा था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमीश
(c) हरिराज
(d) उपर्युक्त में कोई नही
Answer : (a)

88. पृथ्वीराज (तृतीय) किस वर्ष अजमेर का शासक बना?
(a) वि.सं. 1177
(b) शक संवत्‌ 1177
(c) ईस्वी सन्‌ 1177
(d) सन्‌ 1223 ई.
Answer : (c)

89. महाराणा संग्राम सिंह द्वारा किस युद्ध में मुगल शासक बाबर की सेना को हराया गया था?
(a) खानवा का युद्ध
(b) खातोली का युद्ध
(c) सिवाना का युद्ध
(d) बयाना का युद्ध
Answer : (d)

90. तराइन के युद्ध का विस्तृत विवरण किस ग्रन्थ में प्राप्त होता है?
(a) पृथ्वीराज रासो
(b) खुमान रासो
(c) हम्मीर रासो
(d) बीसलदेव रासो
Answer : (a)

1 thought on “राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 3. इतिहास”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page