राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 3. इतिहास

61. सुमेलित कीजिए- सिक्के रियासत
(अ) विजय शाही 1. जोधपुर
(ब) गजशाही 2. बीकानेर
(स) उदयशाही 3. डूँगरपुर
(द) तमंचाशाही 4. धौलपुर
(a) अ-1, ब-3, स-4, द-2
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-4, ब-3, स-1, द-2
(d) अ-4, ब-2, स-1, द-2

Answer : (b)

62. जूनागढ़ दुर्ग (बीकानेर दुर्ग) का निर्माण किसने करवाया था?
(a) राव बीका
(b) राव लूनकरण
(c) महाराजा रायसिंह
(d) महाराजा कर्णसिंह
Answer : (c)

63. जयपुर के कछवाहा शासक एवं अकबर के सर्वाधिक विश्वस्त राजपूत राजा मानसिंह को काबुल का सूबेदार कब बनाया गया था?
(a) 1580 में
(b) 1585 में
(c) 1588 में
(d) 1591 में
Answer : (c)

64. अकबर द्वारा राजपूत राजाओं में सर्वोच्च मनसब प्रदान किया गया था-
(a) महाराजा रायसिंह
(b) राव कल्याणमल
(c) राजा भगवन्तदास
(d) राजा मानसिंह
Answer : (d)

65. औरंगजेब की मृत्यु के बाद उसके उत्तराधि कारी बहादुरशाह ने किस रियासत की राजधानी का नाम मोमिनाबाद रख दिया था?
(a) जोधपुर (b) बीकानेर
(c) आमेर (d) मेवाड़
Answer : (c)

66. एकलिंगजी के मंदिर के दक्षिणी द्वार की प्रशस्ति किसके समय उत्कीर्ण की गई?
(a) महाराणा कुंभा
(b) महाराणा लाखा
(c) महाराणा रायमल
(d) महाराणा साँगा
Answer : (c)

67. गुहिल वंश के बापा से लेकर कुंभा तक की विस्तृत वंशावली एवं उनकी उपलब्धियों का वर्णन है-
(a) शृंगी ऋषि का लेख
(b) कीर्तिस्तंभ
(c) चीखा का लेख
(d) चित्तौड़ का लेख
Answer : (b)

68. वह प्रशस्ति, जिसमें बापा के हारीत ऋषि की कृपा से राज्य प्राप्ति का उल्लेख है-
(a) वैद्यनाथ मन्दिर प्रशस्ति
(b) राज प्रशस्ति
(c) जगन्नाथ राय प्रशस्ति
(d) कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति
Answer : (a)

69. किस चौहान शासक ने पुष्कर में वाराह मंदिर का निर्माण करवाया था?
(a) अजयराज
(b) विग्रहराज चतुर्थ
(c) अर्णोराज
(d) पृथ्वीराज तृतीय
Answer : (c)

70. ‘जो दृढ़ राखौ धर्म को तिहिं राखै करतार’ शब्द किस राज्य के राज-चिन्ह में अंकित थे?
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) बीकानेर (d) मेवाड़
Answer : (d)

71. मेवाड़ के किस महाराणा ने औरंगजेब के विरुद्ध अजीत सिंह की सहायता की थी?
(a) महाराणा राजसिंह
(b) महाराणा कर्णसिंह
(c) महाराणा जयसिंह
(d) महाराणा अमरसिंह (द्वितीय)
Answer : (a)

72. सामान्य व्यक्तियों के गृह, कुआँ, बावड़ी,तालाब,राजमहल आदि के निर्माण विषयक जानकारी किस ग्रन्थ में मिलती है?
(a) प्रासाद मण्डन
(b) वास्तुसार मण्डन
(c) रूप मण्डन
(d) राजवल्लभ मण्डन
Answer : (d)

73. राजस्थान का वह शासक, जिसे ‘हिन्दू सुरत्राण’ एवं ‘अभिनव भरताचार्य’ कहा गया है-
(a) राणा हमीर (b) राणा कुंभा
(c) राणा सांगा (d) राणा प्रताप
Answer : (b)

74. राजस्थान में जो दासियाँ उप-पत्नी के रूप में स्वीकार कर ली जाती थीं, उन्हें कहा जाता था-
(a) खवासन (b) पासवान
(c) पड़दायत (d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

75. कोटा राज्य का संस्थापक कौन था?
(a) ऊधम सिंह (b) जालिम सिंह
(c) रामसिंह (d) माधोसिंह
Answer : (d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page