राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 3. इतिहास

31. आहड़ को अपनी राजधानी बनाया-
(a) जैत्र सिंह ने
(b) अल्लट ने
(c) कर्ण सिंह ने
(d) क्षेम सिंह ने

Answer : (b)

32. गुहिल वंश की नींव डाली-
(a) गुहादित्य (b) बापा रावल
(c) जैत्र सिंह (d) अल्लट
Answer : (a)

33. नेपाल मे गुहिल वंश की नींव डाली-
(a) कुंभकर्ण (b) रत्न सिंह
(c) जैत्र सिंह (d) क्षेम सिंह
Answer : (a)

34. चितौड़ में समिद्धेश्वर मंदिर का निर्माण करवाया-
(a) परमार राजा मुंज
(b) प्रतिहार राजा सिद्धराज
(c) परमार राजा भोज
(d) राणा राहप
Answer : (c)

35. चितौड़ के प्रथम शाके में अलाउद्दीन खिलजी के साथ साहित्यकार था –
(a) अल बरुनी
(b) फरिश्ता
(c) अल-उत्‌बी
(d) अमीर खुसरो
Answer : (d)

36. कांचनगिरी नाम है-
(a) चितौड़ दुर्ग
(b) कुंभलगढ़ दुर्ग
(c) जालौर दुर्ग
(d) जैसलमेर दुर्ग
Answer : (c)

37. किसके समय में अफ़ागान आक्रमणकारी नादिरशाह ने दिल्ली पर आक्रमण किया?
(a) जगतसिंह (द्वितीय)
(b) संग्रामसिंह (द्वितीय)
(c) महाराणा जयसिंह
(d) महाराणा राजसिंह
Answer : (a)

38. स्वामीभक्त पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान देकर उदयसिंह को बचाया। उनके पुत्र थे-
(a) चंदन (b) कँवला
(c) सूरजप्रकाश (d) देवा
Answer : (a)

39. राजस्थान में तात्यां टोपे को शरण देने वाला सामंत था-
(a) आउवा का ठाकुर कुशाल सिंह
(b) कोठारिया का रावत जोध सिंह
(c) आसोपा का ठाकुर शिवनाथ सिंह
(d) गूलर के ठाकुर विशनं िसंह
Answer : (b)

40. हुरड़ा सम्मेलन आयोजित करवाया-
(a) महाराणा जगत सिंह (द्वितीय) ने
(b) महाराणा संग्राम सिंह (द्वितीय) ने
(c) महाराणा भीमसिंह ने
(d) महाराणा जयसिंह ने
Answer : (a)

41. अलाउद्दीन की जालौर विजय का प्रमुख कारण था-
(a) कान्हड़दे अलाउद्दीन की अपेक्षा अधिक शूरवीर नहीं था
(b) कान्हड़दे की व्यूह रचना दोषपूर्ण थी
(c) कान्हड़दे का अलाउद्दीन की पुत्री से प्रेम हो गया था
(d) दहिया राजपूत सरदार बीका द्वारा विश्वासघात किया गया था
Answer : (d)

42. जहाँगीर ने बँूदी के जिस शासक को सर बुलन्द राय की उपाधि दी ,वह था-
(a) राव रतन हाड़ा
(b) राव शत्रुसाल हाड़ा
(c) राव सुर्जन हाड़ा
(d) राव बुद्धसिंह हाड़ा
Answer : (a)

43. निम्न को सुमेलित कीजिए- शासक रियासत
(अ) सामंतसिंह 1. वांगड
(ब) डँूगरसिंह 2. डँ़ूगरपुर
(स) जगमाल 3. बाँसवाड़ा
(द) रावत बीका 4. प्रतापगढ़
(a) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-4, ब-3, स-1, द-2
Answer : (b)

44. मेवाड़ के किस महाराणा ने 1818 ई.
में ईस्ट इंडिया कम्पनी से संधि की?
(a) महाराणा अमर सिंह (द्वितीय)
(b) महाराणा संग्रामसिंह (द्वितीय)
(c) महाराणा भीमसिंह
(d) महाराणा जगत सिंह (द्वितीय)
Answer : (c)

45. महाकवि बिहारी किस शासक के दरबारी कवि थे?
(a) जयपुर के महाराजा प्रताप सिंह
(b) जयपुर नरेश मिर्जा राजा जयसिंह
(c) उदयपुर के राणा अमरसिंह(द्वितीय)
(d) जयपुर नरेश सवाई जयसिंह
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page