राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 3. इतिहास

16. सहासमल द्वारा स्थापित सिरोही के किस शासक ने ईस्ट इंड़िया कम्पनी से संधि की?
(a) सहासमल
(b) लक्ष्मण
(c) शिवसिंह
(d) लुम्बा

Answer : (c)

17. राव चन्द्रसेन की समाधि है-
(a) सचियाप में (b) मंड़ोर में
(c) फ़ालौदी में (d) भाद्राजूण में
Answer : (a)

18. अकबर ने नागौर दरबार कब आयोजित किया?
(a) नवम्बर, 1572 में
(b) नवम्बर, 1570 में
(c) दिसम्बरर, 1569 में
(d) दिसम्बर, 1571 में
Answer : (b)

19. महाराणा प्रताप का पथ प्रदर्शक माना जाता है-
(a) महाराणा उदयसिंह को
(b) महाराणा कुंभा को
(c) राव चन्द्रसेन को
(d) राव मालदेव को
Answer : (c)

20. वह प्रथम राजपूत शासक जिसने अपनी रणनीति में दुर्ग के स्थान पर जंगल और पहाड़ी क्षेत्र को अधिक महत्व दिया था-
(a) राव मालदेव
(b) राव चन्द्रसेन
(c) राव उदयसिंह
(d) महाराणा प्रताप
Answer : (b)

21. किस शासक की मृत्यु पर औरंगजेब ने कहा था कि ‘आज कुफ्र’ (धर्म विरोध) का दरवाजा टूट गया है?
(a) राणा राजसिंह
(b) महाराजा जसवंतसिंह (प्रथम)
(c) महाराजा कर्णसिंह
(d) दुर्गादास राठौड़
Answer : (b)

22. सम्राट जहाँगीर ने ‘दलमंठन’ की उपाधि प्रदान की –
(a) राव उदयसिंह को
(b) राव शूरसिंह को
(c) राव मालदेव को
(d) राव गजसिंह को
Answer : (d)

23. सवाई जयसिंह अंतिम हिन्दू नरेश थे जिन्होंने जयपुर में अश्वमेध यज्ञ (1740 ई.) सम्पन्न करवाया। इस यज्ञ में पुरोहित का कार्य किसने किया था?
(a) विद्याधर भट्‌टाचार्य
(b) पुण्डरीक विट्‌ठल
(c) पुण्डरीक रत्नाकर
(d) गंगानंद मैथिली
Answer : (c)

24. रानी उमादे, जो इतिहास में ‘रूठी रानी’ के नाम से प्रसिद्ध है, किस राठौड़ शासक की पत्नी थी?
(a) राव मालदेव की
(b) राव जोधा की
(c) बीसलदेव की
(d) राणा लाखा की
Answer : (a)

25. मदनशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?
(a) जोधपुर (b) बीकानेर
(c) जयपुर (d) झालावाड़
Answer : (d)

26. ‘जैता एवं कूँपा’ कौन थे?
(a) महाराणा प्रताप के सेनापति
(b) राव जोधा के शिल्पकार
(c) मालदेव के सेनापति
(d) जहाँगीर के दरबारी कवि
Answer : (c)

27. महाराणा साँगा की समाधि है –
(a) चंदेरी (b) कालपी
(c) मांडलगढ़ (d) खानवा
Answer : (c)

28. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) कुंभा का संगीत गुरु: श्री सारंग व्यास
(b) कुम्भा का दरबारी कवि: कान्ह व्यास
(c) कुंभा का धर्म गुरु: महेश भट्‌ट
(d) कुंभा का प्रधान शिल्पी: मंडन
Answer : (c)

29. वह शासक, जिसे मुंशी देवी प्रसाद ने ‘राजपुताने का कर्ण’ की संज्ञा दी-
(a) रायसिंह (b) राणा प्रताप
(c) राव जोधा (d) राव बीका
Answer : (a)

30. वीर दुर्गादास राठौर ने मारवाड़ की गद्‌दी पर बिठाने में किस शासक की सहायता की थी?
(a) महाराजा जसवन्तसिंह
(b) महाराजा बख्तसिंह
(c) महाराजा अजीतसिंह
(d) महाराजा मानसिंह
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page