151. हल्दीघाटी को मेवाड़ का ‘थर्मोपल्ली’ तथा दिवेर को ‘मेवाड़ का मैराथन’ किसने कहा था?
(a) एल. पी. टैस्सीटोरी
(b) ग्रियर्सन
(c) जॉर्ज मैथ्यू
(d) जेम्स टॉड़
152. महाराणा प्रताप की छतरी है-
(a) गोगुन्दा (b) बांड़ोली
(c) कुंभलगढ़ (d) चित्तौड़
153. 26 जनवरी, 1620 को महाराणा अमरसिंह प्रथम का देहांत हुआ-
(a) कुंभलगढ़ (b) चित्तौड़
(c) गोगुन्दा (d) उदयपुर
154. आहड़ की महासतियों में सबसे पहली छतरी है-
(a) महाराणा कुंभा
(b) महाराणा उदयसिंह प्रथम
(c) महाराणा अमरसिंह
(d) महाराणा विक्रमादित्य
155. मेहरानगढ़ का निर्माण करवाया-
(a) राव चूँड़ा ने
(b) राव सीहा ने
(c) राव जोधा ने
(d) रणमल ने
156. मारवाड़ के राठौड़ वंश के संस्थापक एवं आदि पुरुष थे-
(a) जयचंद गहड़वाल
(b) राव सीहा
(c) वीरमदेव
(d) चंद्रदेव गहड़वाल
157. 1803 ई. मे अंगे्रजों से सहायक संधि करने वाला राजस्थान का प्रथम राज्य था-
(a) अलवर (b) भरतपुर
(c) कोटा (d) करौली
158. सन् 1544 ई. में गिरी-सुमेल युद्ध किनके मध्य हुआ-
(a) राव मालदेव – राव जैतसी
(b) राव मालदेव – शेरशाह सूरी
(c) राव मालदेव – हुमायूँ
(d) राव मालदेव – अकबर
159. ढूँढ़ाड़ नामक राज्य की स्थापना किस वंश द्वारा की गई?
(a) चौहान
(b) कछवाहा
(c) राठौड़
(d) प्रतिहार
160. राजपूत राज्यों से अधीनस्थ संधियाँ
(1818 ई.) सम्पन्न करवाने वाला अंग्रेज अधिकारी था-
(a) कर्नल टॉड़
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) चाल्र्स मेटकॉफ़ा
(d) वारेन हेस्टिंग्स
161. जिस अभिलेख में शाकम्भरी के चौहान शासकों की उपलब्धियों का वर्णन मिलता है, वह है:
(a) चीरवे का अभिलेख
(b) बिजौलिया का अभिलेख
(c) सामोली अभिलेख
(d) कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति
162. पद्मिनी किसकी पुत्री थी?
(a) मेवाड़ नरेश राजसिंह की
(b) टोंक के राव सुल्तान की
(c) जोधपुर नरेश राव जोधा की
(d) सिंहल द्वीप नरेश गंधर्व सेन की
163. विजय स्तम्भ का निर्माणकर्ता एवं वास्तुकार कौन था?
(a) राव बीसल
(b) बीकाजी राव
(c) जैता
(d) इनमें से कोई नही
164. राजस्थान की किस रियासत ने अंग्रेजों से सबसे पहले लॉर्ड हॉर्डिंग्ज द्वारा प्रारम्भ अधीनस्थ संधि की?
(a) भरतपुर
(b) टोंक
(c) अलवर
(d) करौली
165. वह शासक जिसके शासन काल को चौहान शासनकाल का स्वर्णकाल कहा जाता है-
(a) अजयराज
(b) अर्णोराज
(c) बीसलदेव चतुर्थ
(d) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
166. राजस्थान में क्षेत्रफ़ाल की दृष्टि से सबसे छोटी रियासत शाहपुरा को माना जाता था। सबसे बड़ी रियासत कौन थी?
(a) जैसलमेर (b) जोधपुर
(c) मेवाड़ (d) जयपुर
167. ‘झाड़शाही’ चाँदी के सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) झालावाड़ (d) बीकानेर
168. अलाउद्दीन ने राजस्थान में सर्वप्रथम किस राज्य पर अधिकार किया-
(a) रणथम्भौर (b) चित्तौड़
(c) जालौर (d) अजमेर
169. राजस्थान के अनूपगढ़ तथा तरखान वाला डेरा में किस सभ्यता के प्रमाण मिले हैं?
(a) रंगमहल सभ्यता
(b) आर्य सभ्यता
(c) बागोर सभ्यता
(d) बालाथल सभ्यता
170. अकबर द्वारा महाराणा प्रताप को समझाने हेतु भेजे गए व्यक्तियों का सही क्रम है-
(a) जलाल खाँ, भगवन्तदास, टोड़रमल, मानसिंह प्रथम
(b) जलाल खाँ, टोडरमल, मानसिंह प्रथम, भगवन्तदास
(c) टोडरमल, मानसिंह प्रथम, भगवन्त दास, जलाल खाँ
(d) जलाल खाँ, मानसिंह (प्रथम), भगवन्तदास, टोडरमल
171. जैसलमेर के भाटी राजवंश का निम्न में से किस शाखा से संबंध है?
(a) राठौड़ (b) चौहान
(c) यादव (d) कछवाहा
172. 1570 ई. के नागौर दरबार के बाद अकबर द्वारा जोधपुर का शासन किसे सौंपा गया?
(a) राव उदयसिंह (b) रायसिंह
(c) राव चन्द्रसेन (d) राव रामसिंह
173. राजस्थान स्थापत्य कला का जनक किसे कहा जाता है?
(a) वास्तुविद् मण्डन
(b) महाराणा कुंभा
(c) नरेश भूपत
(d) चित्रांगद मौर्य
174. औरंगजेब के शासन काल में वृन्दावन से राजस्थान लाई गई मूर्तियों में से कौन सी नही है?
(a) मथुरेशजी (कोटा)
(b) द्वारकाधीश (काँकरोली)
(c) जाज बाबा की मूर्ति (भरतपुर)
(d) मदन मोहन जी (करौली)
175. किस शासक के प्रश्रय में वृंदावन से लाई गई श्रीनाथ जी की मूर्ति सीहड़ गाँव (नाथद्वारा) में स्थापित की गई थी?
(a) सवाई जयसिंह
(b) मिर्जा राजा जयसिंह
(c) महाराणा कर्ण सिंह
(d) महाराणा राजसिंह (प्रथम)
176. शिल्प शास्त्री मंडन का लिखित ग्रन्थ कौन सा नहीं है?
(a) प्रसाद मण्डन
(b) रूप मण्डन
(c) वास्तुसार मंडन
(d) कला मण्डन
177. प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी एवं क्रांतिकारी जिन्होंने अपनी सारी पूँजी देशहित में लगा दी-
(a) सेठ जमनालाल बजाज
(b) जयनारायण व्यास
(c) सेठ दामोदार दास राठी
(d) माणिक्यलाल वर्मा