136. कर्नल टॉड द्वारा समुद्र में फ्केंंका गया शिलालेख था-
(a) मंडोर का शिलालेख
(b) मानमोरी का लेख
(c) कणसवा का लेख
(d) सामोली का लेख
137. निम्न को सुमेलित कीजिए- शिलालेख/प्रशस्ति स्थापना वर्ष
(अ) सामोली का 1. 813 ई.
शिलालेख
(ब) अपराजित का 2. 738 ई.
शिलालेख
(स) कणसवा का 3. 646 ई.
लेख
(द) चाटसू की 4. 661 ई.
प्रशस्ति
(a) अ-3, ब-4, स-2, द-1
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
138. हरकेलि नाटक किसके द्वारा रचित है?
(a) अर्णोराज (b) अजयपाल
(c) सोमेश्वर (d) विग्रहराज चतुर्थ
139. मंड़ौर के राव चूँडा राठौर की पुत्री हंसाबाई का विवाह किससे हुआ था?
(a) राणा लाखा (b) राणा हम्मीर
(c) रावल रत्नसिंह (d) रणसिंह
140. रघुकुल में या तो रामचंद्र ने पितृभक्ति का ज्वलंत उदाहरण दिखलाया था या फ़ािर गुहिल वंश के राजकुमार :
(a) चूँड़ा ने (b) मोकल ने
(c) रणमल ने (d) कुंभा ने
141. महाराणा कुंभा ने विजय स्तम्भ बनवाया-
(a) चंपानेर की संधि के बाद
(b) सारंगपुर के युद्ध में विजय के उपलक्ष्य में
(c) खातोली के युद्ध के बाद
(d) गागरोन के युद्ध के बाद
142. निम्न को सुमेलित करें? महाराणा राज्यारोहण
(अ) महाराणा कुंभा 1. 1572
(ब) महाराणा सांगा 2. 1509
(स) महाराणा उदयसिंह 3. 1537
(द) महाराणा प्रताप 4. 1433
(a) अ-4, ब-2, स-3, द-1
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
143. बूँदी में मराठों को आमंत्रित किया-
(a) रानी सलह कुँवर ने
(b) रानी प्रेमल देवी ने
(c) रानी आनंद (अमर) कुँवरी ने
(d) रानी चारुलता ने
144. कुंभलगढ़ के दुर्ग का प्रमुख शिल्पी था-
(a) मंडन (b) देवराज
(c) महेश (d) अत्रि
145. जैसलमेर के शासक मूलराज ने ईस्ट इंडिया कम्पनी से संधि कर राज्य की सुरक्षा का जिम्मा अंग्रेजों को दे दिया,यह संधि की गई-
(a) 1828 ई. में
(b) 1818 ई. में
(c) 1822 ई. में
(d) 1825 ई. में
146. किस मुगल बादशाह ने कोटा को बूँदी से स्वतंत्र कर नई रियासत बनाई?
(a) शाहजहाँ (b) जहाँगीर
(c) अकबर (d) औरंगजेब
147. निम्न को सुमेलित करें? युद्ध वर्ष
(अ) रणथम्भौर युद्ध 1. 1437 ई.
(ब) सिवाना युद्ध 2. 1308 ई.
(स) जालौर युद्ध 3. 1311 ई.
(द) सारंगपुर युद्ध 4. 1301 ई.
(a) अ-4, ब-2, स-3, द-1
(b) अ-1, ब-4, स-2, द-3
(c) अ-1, ब-3, स-2, द-4
(d) अ-2, ब-3, स-4, द-1
148. 1348 ई. मे कल्याणपुर नगर (वर्तमान करौली) बसाया-
(a) धर्मपाल (प्रथम)
(b) विजयपाल यादव
(c) अर्जुनपाल यादव
(d) धर्मपाल (द्वितीय)
149. हल्दीघाटी के युद्ध में उपस्थित था-
(a) अलबरुनी (b) अल बदायूँनी
(c) अमीर खुसरो (d) अल उतवी
150. निम्न मे असंगत है-
(a) गागरोन का युद्ध: राणा सांगा एवं दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी के मध्य
(b) बयाना का युद्ध: राणा साँगा एवं बाबर के मध्य
(c) चितौड़ का युद्ध: अकबर एवं मेवाड़ के उदयसिंह के मध्य
(d) कुंभलगढ़ का युद्ध: शाहबाज खाँ के नेतृत्व में मुगल
सेना एवं महाराणा प्रताप की सेनाओं के मध्य
the answer to question number 10 is incorrect.