राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 3. इतिहास

अध्याय 3. इतिहास
1. राव जैतसी ने हराया था
(a) बाबर को
(b) बाबर के पुत्र कामरान को
(c) हुमायूँ को
(d) नादिरशाह को

Answer : (b)

2. राजस्थान के एक राजा का दूसरे राजा से होने वाले पत्र-व्यवहार को कहा जाता था
(a) सनद (b) खरीता
(c) अर्जदाश्त (d) परवाना
Answer : (b)

3. ‘वेलि किसन रुक्मणी री ’ की रचना की थी-
(a) महाराजा रायसिंह
(b) पृथ्वीराज राठौड़
(c) दुरसा आढ़ा
(d) वीठू सूजा
Answer : (b)

4. गिरी-सुमेल के युद्ध में बीकानेर के किस शासक ने शेरशाह की सहायता की थी?
(a) राव जैतसी
(b) राव कल्याणमल
(c) राव लूणकरण
(d) रायसिंह
Answer : (b)

5. राजस्थान की निम्न में से कौन सी रियासत ब्रिटिश काल में मराठों एवं पिण्डारी आक्रमण से बची रही?
(a) कोटा एवं उदयपुर
(b) बूँदी एवं जयपुर
(c) जयपुर एवं जोधपुर
(d) बीकानेर एवं जैसलमेर
Answer : (d)

6. बीकानेर के महाराजा रायसिंह को किस कृति में ‘राजेन्द्र’ कहा गया है?
(a) रायसिंह महोत्सव
(b) ज्योतिष रत्नमाला
(c) कर्मचन्द्रवंशो कीर्तनकं काव्यं
(d) वेलि किसन रुक्मणी री
Answer : (c)

7. राजस्थान में मूर्तिकला का सुव्यवस्थित विकास किस काल में शुरू हुआ?
(a) मौर्य काल (b) गुप्त काल
(c) मुगल काल (d) ब्रिटिश काल
Answer : (a)

8. स्वामी दयान्नद सरस्वती द्वारा उदयपुर में स्थापित सामाजिक संस्था थी-
(a) आर्य समाज
(b) महान्द्राज सभा
(c) परोपकारिणी सभा
(d) सर्वकल्याण सभा
Answer : (c)

9. अलवर के महाराजा जयसिंह का देहान्त हुआ-
(a) पेरिस में (b) जयपुर में
(c) अलवर में (d) जर्मनी में
Answer : (a)

10. फ़ारसी इतिहासकारों ने ‘हशमत वाला शासक’ किसे कहा था?
(a) राव मालदेव
(b) रावचन्द्रसेन
(c) महाराणा कुंभा
(d) महाराणा प्रताप
Answer : (d)

11. सपादलक्ष के चौहान वंश का संस्थापक कौन था?
(a) सिंहराज चौहान
(b) वासुदेव चौहान
(c) कीर्तिपाल चौहान
(d) अजयराज चौहान
Answer : (b)

12. चौहानों का मूल स्थान माना जाता है-
(a) अजमेर (b) नागौर
(c) सपादलक्ष (d) जालौर
Answer : (c)

13. अलाउद्दीन खिल्जी ने किस दुर्ग को जीतकर उसका नाम ‘खैराबाद’ रखा?
(a) सिवाना दुर्ग
(b) जोधपुर का किला
(c) रणथम्भौर दुर्ग
(d) चित्तौड़ दुर्ग
Answer : (a)

14. ‘अजयदेव’ के नाम से चाँदी के सिक्के किस चौहान शासक ने चलाए?
(a) अजयराज (b) अजयपाल
(c) अर्णोराज (d) वासुदेव
Answer : (a)

15. मेवाड़ में दासी पुत्र बनवीर को हटाकर महाराणा उदयसिंह को सिंहासन पर बिठाने में किसने सहायता की?
(a) राव चन्द्रसेन ने
(b) राव मालदेव ने
(c) राव जैतसी ने
(d) मुगल बादशाह हुमायूँ ने
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page