अध्याय 28. खनिज
1. रानेरी गाँव के पास लिग्नाइट के विपुल भण्डार मिले हैं, रानेरी किस जिले में स्थित है?
(a) बीकानेर (b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर (d) नागौर
2. भारत में एक मात्र टंगस्टन की खानें स्थित हैं-
(a) खेतड़ी में (b) डेगाना में
(c) भीलवाड़ा में (d) पलाना में
3. चौथ का बरवाड़ा क्यों प्रसिद्ध है?
(a) सीसा-जस्ता की खानों के लिए
(b) टंगस्टन खान के लिए
(c) अभ्रक की खान के लिए
(d) फेल्सपार की खान के लिए
4. सुमेलित कीजिए-
(अ) नागौर 1. जस्ता
(ब) तलचर 2. यूरेनियम
(स) जादूगुड़ा 3. जिप्सम
(द) जावर 4. कोयला
(a) अ-3, ब-2, स-4, द-1
(b) अ-3, ब-4, स-2, द-1
(c) अ-4, ब-2, स-3, द-1
(d) अ-1, ब-2, स-3, द-4
5. नवीनतम खुदाई के अनुसार सोने के भंडार किस जिले में मिले हैं?
(a) बाँसवाड़ा (b) डूँगरपुर
(c) अजमेर (d) जयपुर
6. राज्य में जिप्सम उत्पादन में अग्रणी जिला कौन-सा है?
(a) नागौर (b) बीकानेर
(c) चुरू (d) जैसलमेर
7. कृष्ण क्रांति किससे संबंधित है?
(a) कोयला उत्पादन से
(b) संगमरमर उत्पादन से
(c) लोहा उत्पादन से
(d) पेट्रोलियम उत्पादन से
8. खनिज उपलब्धता की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
9. राजस्थान में पन्ने का सर्वप्रथम अन्वेषण कहाँ हुआ?
(a) केसरपुर (प्रतापगढ़)
(b) काला गुमान (उदयपुर)
(c) टिक्की गाँव (देवगढ़)
(d) ढबकूसिया (गोगुन्दा)
10. खनिजों का अजायबघर कौन-सा राज्य कहलाता है?
(a) बिहार (b) मध्यप्रदेश
(c) राजस्थान (d) झारखण्ड
11. खनिज उत्पादन मूल्य की दृष्टि से राजस्थान का देश मे कौनसा स्थान है?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) अष्टम् (d) सप्तम
12. कौन-सा युग्म असंगत है? राज्य में देश के उत्पादन खनिज का प्रतिशत
(a) वोलेस्टोनाइट : 80 प्रतिशत
(b) जास्पर : 100 प्रतिशत
(c) जिप्सम : 90 प्रतिशत से अधिक
(d) रॉक फॉस्फेट : 85 प्रतिशत से 90 प्रतिशत
13. एस्बेस्टॉस उत्पादन में राज्य का अग्रणी जिला कौन-सा है?
(a) भीलवाड़ा (b) डूँगरपुर
(c) उदयपुर (d) अजमेर
14. राज्य सरकार ने नवीनतम मार्बल एवं ग्रेनाइट नीति कब घोषित की?
(a) 1 जनवरी, 2000
(b) 5 जनवरी, 2001
(c) 8 जनवरी, 2002
(d) 30 जनवरी, 2002
15. राजस्थान में सीमेण्ट ग्रेड के चूना पत्थर का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(a) चित्तौड़गढ़ (b) सिरोही
(c) पाली (d) जैसलमेर