राजस्थान जीके प्रश्न ||  अध्याय 27. पशुपालन

61. इनमें से किस नस्ल की भेड़ के कान चराई के समय भूमि को स्पर्श करते हैं?
(a) सोनाड़ी (चनोथर)
(b) नाली
(c) पूगल
(d) चोकला

Answer : (a)

62. राजस्थान में सौर ऊर्जा चालित ‘मिल्क चिलिंग प्लाण्ट’ स्थित है-
(a) रानीवाड़ा में (b) भरतपुर में
(c) अजमेर में (d) उदयपुर में
Answer : (b)

63. बतख चूजा उत्पादन केन्द्र किस जिले में स्थित है?
(a) अजमेर (b) डूँगरपुर
(c) बाँसवाड़ा (d) उदयपुर
Answer : (c)

64. पूगल नस्ल की भेड़ें किन जिलों में मिलती हैं?
(a) बाड़मेर, जालौर
(b) जैसलमेर, बीकानेर
(c) सीकर, चुरू
(d) पाली, भीलवाड़ा
Answer : (b)

65. राजस्थान में ‘शीप एण्ड वूल ट्रेनिंग संस्थान’ किस स्थान पर स्थित है?
(a) जयपुर में (b) जोधपुर में
(c) बीकानेर में (d) बाड़मेर में
Answer : (a)

66. भारत के कुल पशुधन का कितने प्रतिशत भाग राजस्थान में पाया जाता है?
(a) 6.07 प्रतिशत
(b) 14.67 प्रतिशत
(c) 3.62 प्रतिशत
(d) 10.58 प्रतिशत
Answer : (d)

67. सुमेलित कीजिए- पशुधन राज्य का देश में स्थान
(अ) भेड 1. पहला
(ब) ऊँट़ 2. दूसरा
(स) गधे 3. तीसरा
(द) गोवंश 4. छठा
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-3, ब-2, स-1, द-4
(d) अ-2, ब-1, स-3, द-4
Answer : (d)

68. फुर्तीले तथा मजबूत बैल किस नस्ल के होते हैं?
(a) थारपारकर (b) नागौरी
(c) राठी (d) मालवी
Answer : (b)

69. राजस्थान में सूरती नस्ल की भैंस अधिकांशत: कहाँ पाई जाती हैं?
(a) जयपुर (b) उदयपुर
(c) अलवर (d) गंगानगर
Answer : (b)

70. राज्य पशुपालन विभाग द्वारा शिवरात्रि पशु मेले का आयोजन कहाँ किया जाता है?
(a) नागौर (b) बाड़मेर
(c) करौली (d) झालावाड़
Answer : (c)

71. प्रदेश का पहला मत्स्य अभयारण्य बनाया जाएगा-
(a) बड़ी तालाब, उदयपुर
(b) फतेह सागर, उदयपुर
(c) गूंदोलाव तालाब, किशनगढ़
(d) राजसमंद झील, राजसमंद
Answer : (a)

72. निजी क्षेत्र में राज्य का पहला पशु विज्ञान एवं चिकित्सा महाविद्यालय ‘अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन’ कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) जोधपुर (b) जयपुर
(c) उदयपुर (d) जैसलमेर
Answer : (b)

73. राज्य में ‘जनश्री बीमा योजना’ निम्न में से किसके लाभ हेतु प्रारंभ की गई है?
(a) दुग्ध उत्पादक
(b) कृषक
(c) ग्रामीण हस्तशिल्पी
(d) खेतीहर मजदूर
Answer : (a)

74. राजस्थान में किसके द्वारा पशुगणना संपादित की जाती है?
(a) राजस्व मंडल, अजमेर
(b) कृषि विभाग, जयपुर
(c) पशुपालन विभाग, जयपुर
(d) आर्थिक एवं सांख्यिकीय निदेशालय, जयपुर
Answer : (a)

75. दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से गाय की उत्तम नस्ल कौन-सी है?
(a) मालवी (b) गीर, राठी
(c) राठी, मालवी
(d) नागौरी, मालवी
Answer : (b)

76. वर्तमान में सर्वाधिक एवं न्यूनतम पशु घनत्व वाले जिले क्रमश: हैं-
(a) डूँगरपुर-बाँसवाड़ा
(b) डूँगरपुर-धौलपुर
(c) डूँगरपुर-बाड़मेर
(d) डूँगरपुर-जैसलमेर
Answer : (d)

77. पशुगणना की जाती है-
(अ) हर तीसरे वर्ष
(ब) हर पाँचवें वर्ष
(स) हर छठे वर्ष
(द) प्रति वर्ष
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page