46. राज्य में सर्वाधिक सूअर किस जिले में पाये जाते हैं?
(a) जयपुर (b) दौसा
(c) बूँदी (d) कोटा
47. किस जगह का ऊँट सर्वश्रेष्ठ माना गया है?
(a) नाचना (जैसलमेर)
(b) फलौदी (जोधपुर)
(c) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(d) वरुण गाँव (नागौर)
48. राजस्थान में सर्वाधिक पशु मेलों का आयोजक जिला है-
(a) अजमेर (b) नागौर
(c) बाड़मेर (d) झालावाड़
49. कौन सा युग्म असंगत है?
(a) सर्वाधिक गधे बाड़मेर
(b) सर्वाधिक घोड़े बाड़मेर
(c) सर्वाधिक ऊँट बीकानेर
(d) सर्वाधिक बकरियाँ बाड़मेर
50. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) गोवत्स परिपालन -नोहर केन्द्र (हनुमानगढ़)
(b) भेड़ एवं ऊन -जयपुर प्रशिक्षण केन्द्र
(c) ऊन विश्लेषण -बीकानेर प्रयोगशाला
(d) मुर्गी पालन -अलवर प्रशिक्षण केन्द्र
51. ‘हाफ ए मिलियन जॉब’ कार्यक्रम संबंधित है-
(a) चूजा (b) बतख
(c) मुर्गी (d) भेड़
52. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) केन्द्रीय ऊन – जोधपुर विकास केन्द्र
(b) भेड़ प्रजनन – फतेहपुर फार्म (सीकर)
(c) मुर्गी पालन – अजमेर प्रशिक्षण केन्द्र
(d) सूअर प्रजनन – भरतपुर फार्म
53. राजस्थान सम्पूर्ण देश में संख्या के दृष्टिकोण से किस पशु के मामले में प्रथम स्थान पर है?
(a) भेड़ (b) बकरी
(c) ऊँट (d) भैंस
54. राज्य में किस नस्ल की भेड़ें सर्वाधिक पाई जाती हैं?
(a) चोकला (b) चनोथर
(c) मारवाड़ी (d) खेरी
55. अच्छी किस्म की ऊन के लिए भेड़ की कौन-सी नस्ल प्रमुख है?
(a) पूगल
(b) चनोथर
(c) चोकला
(d) नाली
56. दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से गाय की उत्तम नस्ल कौन-सी है?
(a) मालवी (b) गीर
(c) राठी (d) नागौरी
57. असत्य युग्म का चयन करें :
(a) सर्वाधिक गौवंश उदयपुर वाला जिला
(b) सर्वाधिक पशुधन बाड़मेर वाला जिला
(c) न्यूनतम पशुधन धौलपुर वाला जिला
(d) सर्वाधिक सूअर अजमेर वाला जिला
58. किस नस्ल की भैंस दुग्ध उत्पादन के दृष्टिकोण से उत्तम मानी जाती है?
(a) बदावरी (b) जाफराबादी
(c) मुर्रा (d) नागपुरी
59. किस नस्ल के बैल कृषि कार्य के लिए सर्वोत्तम माने जाते हैं?
(a) गीर (b) सांचौरी
(c) राठी (d) नागौरी
60. किस स्थान के ऊँट सवारी के लिए जाने जाते हैं?
(a) नाचना (जैसलमेर)
(b) गोमठ (फलौदी)
(c) धुवन (टोंक)
(d) कापड़ोद (बीकानेर)