राजस्थान जीके प्रश्न ||  अध्याय 27. पशुपालन

अध्याय 27. पशुपालन
1. घुड़दौड़ के लिए सर्वाधिक उपयुक्त नस्ल है-
(a) मालाणी (b) मारवाड़ी
(c) काठियावाड़ी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : (a)

2. राष्ट्रीय कृषि आयोग की सिफारिश पर जोहड़बीड़ (बीकानेर) में राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान कब स्थापित किया गया?
(a) 5 जुलाई, 1984
(b) 25 अगस्त, 1989
(c) 2 अक्टूबर, 1990
(d) 26 जनवरी, 1992
Answer : (a)

3. अविका पाल जीवन रक्षक योजना में बीमा सहायता दी जाती है-
(a) भारतीय साधारण बीमा निगम द्वारा
(b) भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा
(c) ओरिएंटल इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा
(d) ई. मेडिटेक सोल्यूशन्स लि. द्वारा
Answer : (b)

4. जखराना बकरी का मूल स्थान झकराना गाँव किस जिले में है?
(a) अलवर (b) जयपुर
(c) भरतपुर (d) सवाई माधोपुर
Answer : (a)

5. राज्य का पहला पशु सीमन बैंक कहाँ स्थित है?
(a) ढूँढ़ (जयपुर)
(b) कोटपूतली (जयपुर)
(c) बस्सी (जयपुर)
(d) शाहपुरा (भीलवाड़ा)
Answer : (c)

6. भारत सरकार द्वारा राज्य में एक हाइड्रो बायोलोजिकल प्रयोगशाला की स्थापना की गई है-
(a) सूरसागर (कोटा)
(b) कासिमपुरा (कोटा)
(c) भीमपुरा (बाँसवाड़ा)
(d) नदबई (भरतपुर)
Answer : (a)

7. पशु आहार संयंत्र संचालित हैं-
(a) जोधपुर
(b) लालगढ़ (बीकानेर)
(c) नदबई (भरतपुर) एवं तबीजी
(अजमेर)
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

8. देश में बकरा मांस उत्पादन में राजस्थान का स्थान है-
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
Answer : (a)

9. प्रदेश में सर्वाधिक एवं न्यूनतम दुग्ध उत्पादन क्रमश: होता है-
(a) जयपुर, बाँसवाड़ा
(b) जयपुर, गंगानगर
(c) गंगानगर, बाँसवाड़ा
(d) गंगानगर, अलवर
Answer : (a)

10. राजस्थान में पहली दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति खोली गई-
(a) मोजूसर, बीकानेर
(b) कोडमदेसर, बीकानेर
(c) बस्सी, जयपुर
(d) नोखा, बीकानेर
Answer : (a)

11. सहकारी क्षेत्र में यूरिया मोलासिस ब्रिक प्लांट कार्यरत है-
(a) अजमेर (b) जयपुर
(c) कोटा (d) बीकानेर
Answer : (a)

12. राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना’ किस देश के सहयोग से शुरू की गई थी?
(a) इंग्लैण्ड (b) स्विट्‌जरलैंड
(c) इजरायल
(d) सं. रा. अमेरिका
Answer : (b)

13. कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के अधीन कार्यरत राज्य का एकमात्र पशु विज्ञान एवं चिकित्सा महाविद्यालय बीकानेर में कब स्थापित किया गया?
(a) 26 जनवरी, 1953
(b) 16 अगस्त, 1954
(c) 2 अक्टूबर, 1956
(d) 5 जून, 1958
Answer : (b)

14. हरियाणवी गाय एवं मुर्रा भैंस हेतु पशु प्रजनन केन्द्र स्थित है-
(a) डग (झालावाड़)
(b) कुम्हेर (भरतपुर)
(c) नागौर
(d) नोहर (हनुमानगढ़)
Answer : (b)

15. राजस्थान में ऊँट प्रजनन फार्म किसके द्वारा संचालित है?
(a) केन्द्रीय सरकार
(b) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान
(c) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्‌
(d) सी.एस.आई.आर.
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page