अध्याय 27. पशुपालन
1. घुड़दौड़ के लिए सर्वाधिक उपयुक्त नस्ल है-
(a) मालाणी (b) मारवाड़ी
(c) काठियावाड़ी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. राष्ट्रीय कृषि आयोग की सिफारिश पर जोहड़बीड़ (बीकानेर) में राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान कब स्थापित किया गया?
(a) 5 जुलाई, 1984
(b) 25 अगस्त, 1989
(c) 2 अक्टूबर, 1990
(d) 26 जनवरी, 1992
3. अविका पाल जीवन रक्षक योजना में बीमा सहायता दी जाती है-
(a) भारतीय साधारण बीमा निगम द्वारा
(b) भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा
(c) ओरिएंटल इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा
(d) ई. मेडिटेक सोल्यूशन्स लि. द्वारा
4. जखराना बकरी का मूल स्थान झकराना गाँव किस जिले में है?
(a) अलवर (b) जयपुर
(c) भरतपुर (d) सवाई माधोपुर
5. राज्य का पहला पशु सीमन बैंक कहाँ स्थित है?
(a) ढूँढ़ (जयपुर)
(b) कोटपूतली (जयपुर)
(c) बस्सी (जयपुर)
(d) शाहपुरा (भीलवाड़ा)
6. भारत सरकार द्वारा राज्य में एक हाइड्रो बायोलोजिकल प्रयोगशाला की स्थापना की गई है-
(a) सूरसागर (कोटा)
(b) कासिमपुरा (कोटा)
(c) भीमपुरा (बाँसवाड़ा)
(d) नदबई (भरतपुर)
7. पशु आहार संयंत्र संचालित हैं-
(a) जोधपुर
(b) लालगढ़ (बीकानेर)
(c) नदबई (भरतपुर) एवं तबीजी
(अजमेर)
(d) उपर्युक्त सभी
8. देश में बकरा मांस उत्पादन में राजस्थान का स्थान है-
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
9. प्रदेश में सर्वाधिक एवं न्यूनतम दुग्ध उत्पादन क्रमश: होता है-
(a) जयपुर, बाँसवाड़ा
(b) जयपुर, गंगानगर
(c) गंगानगर, बाँसवाड़ा
(d) गंगानगर, अलवर
10. राजस्थान में पहली दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति खोली गई-
(a) मोजूसर, बीकानेर
(b) कोडमदेसर, बीकानेर
(c) बस्सी, जयपुर
(d) नोखा, बीकानेर
11. सहकारी क्षेत्र में यूरिया मोलासिस ब्रिक प्लांट कार्यरत है-
(a) अजमेर (b) जयपुर
(c) कोटा (d) बीकानेर
12. राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना’ किस देश के सहयोग से शुरू की गई थी?
(a) इंग्लैण्ड (b) स्विट्जरलैंड
(c) इजरायल
(d) सं. रा. अमेरिका
13. कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के अधीन कार्यरत राज्य का एकमात्र पशु विज्ञान एवं चिकित्सा महाविद्यालय बीकानेर में कब स्थापित किया गया?
(a) 26 जनवरी, 1953
(b) 16 अगस्त, 1954
(c) 2 अक्टूबर, 1956
(d) 5 जून, 1958
14. हरियाणवी गाय एवं मुर्रा भैंस हेतु पशु प्रजनन केन्द्र स्थित है-
(a) डग (झालावाड़)
(b) कुम्हेर (भरतपुर)
(c) नागौर
(d) नोहर (हनुमानगढ़)
15. राजस्थान में ऊँट प्रजनन फार्म किसके द्वारा संचालित है?
(a) केन्द्रीय सरकार
(b) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान
(c) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्
(d) सी.एस.आई.आर.