31. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) जवाहर सागर चम्बल नदी बाँध
(b) गुढ़ा मेजा नदी
(c) मेजा बांध मेजा नदी
(d) भीमताल प्रपात माँगली नदी
32. गंगनहर पंजाब में बहने के बाद कहाँ से राजस्थान में प्रवेश करती है?
(a) खक्खन (गंगानगर)
(b) सरूपसर (गंगानगर)
(c) मसीता वाली (हनुमानगढ़)
(d) टिबी (हनुमानगढ़)
33. राजस्थान के कुल कृषित क्षेत्रफल का लगभग कितने प्रतिशत भाग सिंचित है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 42 प्रतिशत
(d) 55 प्रतिशत
34. सावन-भादो परियोजना का संबंध किस नदी से है?
(a) सूकड़ी (b) आहू
(c) मेजा (d) सोम
35. राजस्थान कृषि डे्रनेज अनुसंधान परियोजना (RAJAD) किस देश के सहयोग से चलाई जा रही है?
(a) कनाडा (b) इजरायल
(c) रूस (d) दक्षिण कोरिया
36. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड तथा राजस्थान सरकार की साझेदारी से निर्मित परियोजना है-
(a) मुंडोती सिंचाई परियोजना
(b) ओरई परियोजना
(c) चुरू परियोजना
(d) मान्सी-वाकल परियोजना
37. जाखम बाँध स्थित है-
(a) सीतामाता अभयारण्य में
(b) शेरगढ़ अभयारण्य में
(c) बस्सी अभयारण्य में
(d) भैंसरोड़गढ़ अभयारण्य में
38. राज्य में सिंचित क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में कुओं एवं नलकूपों द्वारा सिंचाई होती है?
(a) 40-50 प्रतिशत
(b) 30-40 प्रतिशत
(c) 65-70 प्रतिशत
(d) 70-75 प्रतिशत
39. अजमेर जिले के जालिया ग्राम में खारी नदी पर निर्मित जिले की सबसे बड़ी बाँध परियोजना है-
(a) मुंडोती सिंचाई परियोजना
(b) लसाड़िया बाँध परियोजना
(c) नारायण सागर बाँध परियोजना
(d) सोम परियोजना
40. इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना किन दो नदियों के संगम पर स्थित हरिके बाँध से निकाली गई है?
(a) चम्बल-बनास
(b) सतलज-व्यास
(c) माही-सतलज
(d) चम्बल-व्यास
41. बीकानेर शहर को जलापूर्ति करने वाली लिफ्ट नहर कौन-सी नहीं है?
(a) कँवरसेन लिफ्ट नहर
(b) गजनेर लिफ्ट नहर
(c) कोलायत लिफ्ट नहर
(d) बांगड़सर लिफ्ट नहर
42. निम्न में असुमेलित है- सिंचाई परियोजना जिला
(a) अँधेरी बाराँ
(b) राजगढ़ (पिड़ावा) अलवर
(c) हथियादह बाराँ (किशनगढ़)
(d) खारी बाँध भीलवाड़ा परियोजना
43. किस वर्ष में राजस्थान नहर का नाम परिवर्तित कर इंदिरा गाँधी नहर परियोजना रखा गया?
(a) 1957 (b) 1964
(c) 1982 (d) 1984
44. अत्यधिक जल प्लावन से आई.जी.एन.पी.
क्षेत्र में खेतों में जलमग्नता से उत्पन्न समस्या ‘सेम’ का उपचार संभव है-
(a) नहर की मरम्मत एवं लाइनिंग करना
(b) बूँद-बूँद सिंचाई एवं फव्वारा सिंचाई पद्धति का प्रयोग
(c) नहर के दोनों ओर वृक्ष लगाकर
(d) उपर्युक्त सभी
45. गंगनहर परियोजना से पूर्व राजस्थान के कुछ भागों में कौन-सी नहर प्रणाली से सिंचाई होती थी?
(a) सिद्धमुख नोहर नहर परियोजना
(b) बीकानेर नहर परियोजना
(c) भाखड़ा नहर
(d) पश्चिमी यमुना नहर