राजस्थान जीके प्रश्न ||  अध्याय 26. सिंचाई

16. भीलवाड़ा नगर को पेयजल आपूर्ति हेतु किस बाँध का निर्माण करवाया गया है?
(a) मेजा बाँध (b) बीसलपुर बाँध
(c) ओरई बाँध (d) सरेपी बाँध

Answer : (a)

17. व्यास परियोजना के द्वितीय चरण में किस बाँध का निर्माण किया गया?
(a) जोग बाँध (b) नांगल बाँध
(c) जाखम बाँध (d) पोंग बाँध
Answer : (d)

18. बहुउद्देशीय नदी घाटी योजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मन्दिर’ की संज्ञा किसने दी है?
(a) महात्मा गाँधी(b) इन्दिरा गाँधी
(c) सरदार पटेल
(d) जवाहर लाल नेहरू
Answer : (d)

19. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना का जनक किसे माना जाता है?
(a) महाराजा गंगासिंह
(b) डॉ. कँवरसेन
(c) डॉ. विश्वेश्वरैया
(d) महाराजा सार्दुलसिंह
Answer : (b)

20. राजस्थान में सिंचित क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में नहरों द्वारा सिंचाई होती है?
(a) 25 प्रतिशत
(b) 30-35 प्रतिशत
(c) 50-60 प्रतिशत
(d) 40-50 प्रतिशत
Answer : (b)

21. 12 सितम्बर, 2003 को इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना की 6 लिफ्ट नहरों का नामकरण महापुरुषों के नामों पर करने की घोषणा की गई, निम्न में से किस योजना का परिवर्तित नाम चौधरी कुंभाराम योजना है?
(a) साहवा योजना
(b) फलौदी योजना
(c) कोलायत योजना
(d) बांगड़सर योजना
Answer : (a)

22. राजस्थान में वर्तमान में सबसे लम्बी जल परिवहन सुरंग है-
(a) मानसी वाकल सुरंग
(b) कायलाना उम्मेद सागर सुरंग
(c) विजयसागर तिजारा बाँध सुरंग
(d) देवास परियोजना
Answer : (a)

23. इंदिरा गाँधी नहर की वीर तेजाजी जलोत्थान योजना (Lift Canal) से किस जिले को सिंचाई एवं पेयजल उपलब्ध होता है?
(a) गंगानगर (b) नागौर
(c) जोधपुर (d) बीकानेर
Answer : (d)

24. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) भीमसागर झालावाड़
(b) तकली बाँध कोटा
(c) पिपलाद लिफ्ट भरतपुर
(d) गरदड़ा परियोजना बूँदी
Answer : (c)

25. ग्रेनाइट पत्थर एवं चूने से निर्मित बांध है-
(a) माही बजाज सागर
(b) पाँचना
(c) बंध बारेठा
(d) जवाई
Answer : (d)

26. निम्न सिंचाई परियोजनाओं में असुमेलित को इंगित कीजिए-
(a) वागन चित्तौड़गढ़
(b) नन्द समन्द बाड़मेर
(c) पिपलाद लिफ्ट झालावाड़
(d) काली सिंध करौली
Answer : (b)

27. इंदिरा गाँधी नहर का जीरो प्वाइंट निम्न में से किस स्थान पर है?
(a) गजनेर (b) बागड़सर
(c) मोहनगढ़ (d) कोलायत
Answer : (c)

28. इंदिरा गाँधी मुख्य नहर की कुल लम्बाई है-
(a) 649 किमी. (b) 545 किमी.
(c) 610 किमी. (d) 680 किमी.
Answer : (a)

29. जयपुर-बीसलपुर पेयजल परियोजना के द्वितीय चरण हेतु ऋण दिया गया है-
(a) एशियाई विकास बैंक द्वारा
(b) जे.बी.आई.सी. जापान द्वारा
(c) विश्व बैंक द्वारा
(d) यू.एन.एफ.पी.ए. द्वारा
Answer : (b)

30. सुमेलित कीजिए- परियोजनाएँ संबंधित राज्य
(अ) भाखड़ा नांगल 1.राजस्थान- परियोजना गुजरात
(ब) चम्बल 2.मध्य प्रदेश- परियोजना राजस्थान
(स) व्यास 3.पंजाब- परियोजना हरियाणा- राजस्थान
(द) माही बजाज 4.पंजाब- सागर हरियाणा- परियोजना राजस्थान
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-1, स-4, द-3
(c) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(d) अ-4, ब-2, स-3, द-1
Answer : (d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page