अध्याय 26. सिंचाई
1. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) कोठारी मेजा बाँध (भीलवाड़ा)
(b) लूनी नाकोड़ा बाँध (बाड़मेर)
(c) मोरेल जवाई बाँध (पाली)
(d) गंभीरी अजान बाँध (भरतपुर)
2. किस बाँध का लाभ भीलवाड़ा को नहीं मिलता?
(a) अखड़ बाँध (b) अजान बाँध
(c) सरेपी बाँध (d) मेजा बाँध
3. ‘पावड़ी’ परियोजना संबंधित है-
(a) जलग्रहण विकास से
(b) कृषि वानिकी से
(c) मरु भूमि विकास से
(d) सामाजिक वानिकी से
4. बाँकली बाँध किस नदी पर स्थित है?
(a) मोरेल (b) सूकड़ी
(c) मान्सी (d) खारी
5. निम्न में से कौन-सा बाँध मिट्टी से बना है?
(a) जाखम (b) जवाई
(c) पाँचना (d) मेजा
6. चंबल परियोजना के अन्तर्गत निर्मित बाँधों में से कौन-सा बाँध राजस्थान में नहीं है?
(a) जवाहर सागर
(b) कोटा बैराज
(c) राणा प्रताप सागर
(d) गाँधी सागर
7. सोम कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) बाँसवाड़ा में
(b) डँूगरपुर में
(c) चितौड़गढ़ में
(d) उदयपुर में
8. कडाणा बाँध किस जिले में है?
(a) उदयपुर
(b) बाँसवाड़ा
(c) डँूगरपुर
(d) राजस्थान में नहीं है
9. जर्मनी सरकार की आर्थिक सहायता से झुंझुनूँ, चुरू एवं हनुमानगढ़ जिलों में जारी पेयजल परियोजना है-
(a) आपणी परियोजना
(b) जाखम परियोजना
(c) ईसरदा परियोजना
(d) अजान परियोजना
10. निम्न में से कौन-सा बाँध चम्बल परियोजना पर सर्वप्रथम बनाया गया था?
(a) गाँधी सागर
(b) कोटा बैराज
(c) राणा प्रताप सागर
(d) जवाहर सागर
11. रावी-व्यास नदी जल-विवाद को हल करने के लिए अन्तर्राज्यीय जल विवाद अधि नियम, 1986 के अन्तर्गत 26 जनवरी, 1986 को भारत सरकार ने किस आयोग की स्थापना की?
(a) इराडी आयोग
(b) गन्धेली साहब आयोग
(c) व्यास आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
12. अजमेर जिले की जीवन रेखा है-
(a) बीसलपुर बाँध
(b) नारायण सागर बाँध
(c) सांभर झील
(d) फतेहसागर
13. चन्दन नलकूप जिसे ‘थार का घड़ा’ कहा जाता है, किस जिले में है?
(a) जोधपुर (b) बीकानेर
(c) जैसलमेर (d) बाड़मेर
14. सुमेलित कीजिए- जलविद्युत केन्द्र परियोजना
(अ) इन्दिरा लिफ्ट 1. धौलपुर सिंचाई योजना
(ब) ओराई 2. टोंक परियोजना
(स) पार्वती 3. सवाई परियोजना माधोपुर
(द) बीसलपुर 4. चित्तौड़गढ़ परियोजना
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-2, ब-1, स-3, द-4
15. लूनी-नदी की सहायक नदी जवाई पर सन् 1956 में पाली जिले के एरिनपुरा रेलवे स्टेशन के पास किस बाँध का निर्माण करवाया गया?
(a) सेई बाँध (b) हेमावास बाँध
(c) जवाई बाँध (d) राजसागर बाँध