91. राजस्थान की कौन-सी फसल का दो- तिहाई से अधिक कृषि क्षेत्र राज्य के मरुस्थलीय क्षेत्रों में है-
(a) गेहूँ (b) बाजरा
(c) ज्वार (d) चना
92. निम्न फसलों को उनके सर्वाधिक उत्पादक स्थानों से सुमेलित कीजिए- फसल उत्पादक स्थान
(अ) मेहन्दी 1. कुंभलगढ़
(ब) सीताफल 2. चौमूं एवं डीग
(स) बेर 3. सोजत (पाली)
(द) गुलाब 4. खमनौर, पुष्कर
(a) अ-2, ब-3, स-1, द-4
(b) अ-3, ब-1, स-2, द-4
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-1, ब-2, स-3, द-4
93. होहोबा (जोजोबा) है एक-
(a) दलहनी फसल
(b) खाद्यान्न फसल
(c) रेशेदार फसल
(d) तिलहन फसल
94. राजस्थान के वे जिले जो काठिया गेहूँ की कृषि के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) अजमेर, भीलवाड़ा
(b) कोटा, उदयपुर
(c) जयपुर, सीकर
(d) गंगानगर, जयपुर
95. राजस्थान किन मसाला फसलों के उत्पादन में देश में अग्रणी है-
(a) धनिया, जीरा, मेथी
(b) जीरा, सौंफ, हल्दी
(c) मिर्च, जीरा, हल्दी
(d) दालचीनी, काली मिर्च, हल्दी
96. ईसबगोल की भूसी प्राप्त होती है-
(a) फूलों से (b) बीजों से
(c) कली से (d) फली से
97. राजस्थान में रबी फसलों में सर्वाधिक कृषि क्षेत्र किस फसल का है?
(a) गेहूँ (b) चना
(c) राई एवं सरसों
(d) जौ
98. एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म कहाँ स्थापित है?
(a) जैतसर (गंगानगर)
(b) दुर्गापुरा (जयपुर)
(c) सूरतगढ़ (गंगानगर)
(d) तबीजी (अजमेर)
99. काजरी शोध संस्थान की स्थापना कब की गई?
(a) 1955 (b) 1957
(c) 1959 (d) 1961