राजस्थान जीके प्रश्न ||  अध्याय 25. कृषि

91. राजस्थान की कौन-सी फसल का दो- तिहाई से अधिक कृषि क्षेत्र राज्य के मरुस्थलीय क्षेत्रों में है-
(a) गेहूँ (b) बाजरा
(c) ज्वार (d) चना

Answer : (b)

92. निम्न फसलों को उनके सर्वाधिक उत्पादक स्थानों से सुमेलित कीजिए- फसल उत्पादक स्थान
(अ) मेहन्दी 1. कुंभलगढ़
(ब) सीताफल 2. चौमूं एवं डीग
(स) बेर 3. सोजत (पाली)
(द) गुलाब 4. खमनौर, पुष्कर
(a) अ-2, ब-3, स-1, द-4
(b) अ-3, ब-1, स-2, द-4
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-1, ब-2, स-3, द-4
Answer : (b)

93. होहोबा (जोजोबा) है एक-
(a) दलहनी फसल
(b) खाद्यान्न फसल
(c) रेशेदार फसल
(d) तिलहन फसल
Answer : (d)

94. राजस्थान के वे जिले जो काठिया गेहूँ की कृषि के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) अजमेर, भीलवाड़ा
(b) कोटा, उदयपुर
(c) जयपुर, सीकर
(d) गंगानगर, जयपुर
Answer : (b)

95. राजस्थान किन मसाला फसलों के उत्पादन में देश में अग्रणी है-
(a) धनिया, जीरा, मेथी
(b) जीरा, सौंफ, हल्दी
(c) मिर्च, जीरा, हल्दी
(d) दालचीनी, काली मिर्च, हल्दी
Answer : (a)

96. ईसबगोल की भूसी प्राप्त होती है-
(a) फूलों से (b) बीजों से
(c) कली से (d) फली से
Answer : (b)

97. राजस्थान में रबी फसलों में सर्वाधिक कृषि क्षेत्र किस फसल का है?
(a) गेहूँ (b) चना
(c) राई एवं सरसों
(d) जौ
Answer : (a)

98. एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म कहाँ स्थापित है?
(a) जैतसर (गंगानगर)
(b) दुर्गापुरा (जयपुर)
(c) सूरतगढ़ (गंगानगर)
(d) तबीजी (अजमेर)
Answer : (c)

99. काजरी शोध संस्थान की स्थापना कब की गई?
(a) 1955 (b) 1957
(c) 1959 (d) 1961
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page