76. निर्मल ग्राम योजना है-
(a) ग्रामों की स्वच्छता एवं सफाई हेतु
(b) गाँवों में कचरे का उपयोग कर कम्पोस्ट खाद तैयार करने हेतु
(c) गाँवों में जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण हेतु
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
77. निम्न में से असंगत है- संस्थान मुख्यालय
(a) राज्य कृषि : दुर्गापुरा, प्रबंधन संस्थान जयपुर
(b) राष्ट्रीय बीजीय : तबीजी, मसाला अनु- अजमेर संधान केन्द्र
(c) चौधरी चरण- : जयपुर सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान
(d) राष्ट्रीय जैविक : बीकानेर कृषि संस्थान
78. जोजोबा पौधा भारत में कहाँ से लाया गया?
(a) इजरायल से
(b) ईरान से
(c) मिस्र से
(d) लाइबेरिया से
79. कुल दलहन उत्पादन की दृष्टि से राज्य का देश में स्थान है-
(a) तृतीय (b) चतुर्थ
(c) पंचम (d) षष्ठम
80. राजस्थान में अकाल एवं सूखे से हुए नुकसान से किसानों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया द्वारा प्रारंभ की गई योजना है-
(a) सूखा सुरक्षा कवच
(b) मौसम बीमा योजना
(c) कृषक आय बीमा योजना
(d) वर्षा बीमा योजना
81. अमूल्य जल के संरक्षण, बचत एवं कृषि में जल के कुशलतम उपयोग को बढ़ावा देने हेतु वर्ष 2005-06 में प्रारंभ की गई योजना है-
(a) राष्ट्रीय बागवानी मिशन
(b) निर्मल ग्राम योजना
(c) अमूल्य नीर योजना
(d) आइसोपाम योजना
82. राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों का योगदान सामान्यत: रहता है-
(a) 20-25 प्रतिशत
(b) 28-32 प्रतिशत
(c) 30-35 प्रतिशत
(d) 18-24 प्रतिशत
83. वर्ष 2004-05 में कृषि विपणन बोर्ड द्वारा पूर्व में चल रही राजीव गाँधी कृषक साथी योजना को संशोधित कर किसानों के हितार्थ कौन-सी नवीन योजना प्रारंभ की गई है-
(a) ग्रामीण दुर्घटना बीमा योजना
(b) विफल कूप क्षतिपूर्ति योजना
(c) सहकारी कृषक सुरक्षा योजना
(d) किसान जीवन कल्याण योजना
84. सोयाबीन की कृषि मुख्यत: राज्य के किस भाग में होती है?
(a) मध्यवर्ती भाग
(b) दक्षिण-पूर्वी भाग
(c) दक्षिण-पश्चिमी भाग
(d) पूर्वी भाग
85. राज्य में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्रफल (प्रतिशत में) वाला जिला है-
(a) कोटा
(b) हनुमानगढ़
(c) झालावाड़
(d) गंगानगर
86. राज्य की निजी क्षेत्र की पहली कृषि मण्डी की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) कैथून (कोटा)
(b) झालरापाटन (झालावाड़)
(c) श्रीकरनपुर (गंगानगर)
(d) देशनोक (बीकानेर)
87. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र स्थित है-
(a) चान्दन गाँव (जैसलमेर)
(b) बीछवाल (बीकानेर)
(c) जैतसर (गंगानगर)
(d) तबीजी (अजमेर)
88. राजस्थान में कृषि विकास में सर्वाधिक बाधक तत्व है
(a) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
(b) जल संसाधनों की अपर्याप्तता
(c) विद्युत की अपर्याप्तता
(d) कृषि शिक्षा की कमी
89. राज्य के किसानों एवं व्यापारियों को फल एवं सब्जी के वैश्विक व्यापार में सक्षम बनाने हेतु टर्मिनल मार्केट कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) ढूँढ (जयपुर)
(b) फतेहपुर (सीकर)
(c) मुहाना (जयपुर)
(d) छीपाबड़ौद (बाराँ)
90. मंडोर (जोधपुर) में स्थापित संस्थान है-
(a) सरसों अनुसंधान केन्द्र
(b) भेड़ अनुसंधान केन्द्र
(c) बाजरा अनुसंधान केन्द्र
(d) बकरी अनुसंधान केन्द्र