61. जिस प्रकार राज्य में झालावाड़ संतरा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है उसी प्रकार लाल मिर्च के लिए प्रसिद्ध स्थान है-
(a) सवाई माधोपुर
(b) मथानिया (जोधपुर)
(c) जयपुर (d) कोटा
62. राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाने वाली दलहनी फसल है-
(a) मोठ (b) उड़द
(c) चना (d) सोयाबीन
63. राज्य में हाल ही में उद्यानिकी विकास को बढ़ावा देने हेतु किस संस्था का गठन किया गया है?
(a) राजहंस (b) उद्यानिकी वैभव
(c) आत्मा (d) एजोर्प
64. राज्य के कुल कृषि क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत खरीफ के मौसम में बोया जाता है?
(a) 30 प्रतिशत (b) 40 प्रतिशत
(c) 65 प्रतिशत (d) 75 प्रतिशत
65. कृषि जोतों के औसत आकार की दृष्टि से राजस्थान देश में किस स्थान पर है?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
66. निम्न में से असत्य कथन है-
(a) राजस्थान में तिलहनी फसलों में सर्वाधिक उत्पादन एवं क्षेत्र राई और सरसों का है
(b) राज्य में दालों में सर्वाधिक उत्पादन चने एवं सर्वाधिक क्षेत्रफल मोठ का है
(c) राजस्थान में ज्वार का सर्वाधिक उत्पादन होता है
(d) गेहूँ के उत्पादन की दृष्टि से राज्य का देश में पाँचवाँ स्थान है
67. वह कौन-सी फसल है जिसके उत्पादन एवं क्षेत्रफल दोनों दृष्टि से राज्य देश में प्रथम स्थान पर है?
(a) गेहूँ (b) ज्वार
(c) मोठ (d) बाजरा
68. निम्न में असंगत है- फसल सर्वाधिक क्षेत्रफल
(a) दलहन : नागौर
(b) खाद्यान्न : बाड़मेर
(c) अनाज : जयपुर
(d) तिलहन : गंगानगर
69. सुमेलित कीजिए फसल सर्वाधिक क्षेत्रफल
(अ) मोठ 1.भीलवाड़ा
(ब) चना 2.नागौर
(स) मूँग 3.चुरू
(द) उड़द 4.बीकानेर
(a) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-1, स-3, द-4
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
70. राज्य में सर्वाधिक मसाले उत्पादित होते हैं-
(a) कोटा (b) बाराँ
(c) झालावाड़ (d) अलवर
71. राजस्थान में सर्वाधिक तम्बाकू उत्पादित किया जाता है-
(a) अलवर (b) जोधपुर
(c) भरतपुर (d) चित्तौड़गढ़
72. श्रीगंगानगर कॉटन कॉम्पलेक्स की स्थापना किसकी सहायता से की गई?
(a) रूस
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व खाद्य कार्यक्रम
(d) सीडा
73. ‘काला सोना’ कहा जाता है-
(a) कपास (b) तम्बाकू
(c) अफीम (d) जोजोबा
74. निम्न में से कौन-सा संस्थान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा स्थापित नहीं है?
(a) राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान
(b) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र उद्यानिकी अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर
(c) राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र, सेवर, भरतपुर
(d) केन्द्रीय मरु क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी), जोधपुर
75. राज्य में उद्यानिकी विकास को बढ़ावा देने हेतु उत्तम गुणवत्ता के पौधों के उत्पादन एवं आपूर्ति हेतु ‘राजहंस’ की स्थापना की गई है-
(a) वर्ष 2006-07 में
(b) वर्ष 2007-08 में
(c) वर्ष 2005-06 में
(d) वर्ष 2004-05 में