राजस्थान जीके प्रश्न ||  अध्याय 25. कृषि

46. राजस्थान में ‘सीड मल्टीप्लीकेशन फार्म’ की स्थापना की गई है-
(a) रोजड़ी (बीकानेर)
(b) नदबई (भरतपुर)
(c) झोटवाड़ा (जयपुर)
(d) सेवर (भरतपुर)

Answer : (a)

47. खस का उत्पादन करने वाले प्रमुख जिले हैं-
(a) अलवर, भरतपुर
(b) टोंक, स.माधोपुर, भरतपुर
(c) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर
(d) नागौर, भीलवाड़ा
Answer : (b)

48. मादक पदार्थों के उत्पादन में कौन-सा जिला अग्रणी है?
(a) जयपुर (b) चित्तौड़गढ़
(c) जालौर (d) धौलपुर
Answer : (b)

49. ‘राजफेड’ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है-
(a) कृषि उत्पादन की बिक्री करना
(b) कृषकों को कृषि आदान उपलब्ध कराना
(c) कृषि उत्पादन की खरीद करना
(d) उपर्युक्त सभी कार्य करना
Answer : (d)

50. राज्य में राजीव गाँधी कृषक साथी योजना का प्रारम्भ किस वर्ष में किया गया?
(a) 1999 (b) 2002
(c) 1989 (d) 2003
Answer : (b)

51. राजस्थान में भारत के कुल कृषित क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 9 प्रतिशत (b) 11 प्रतिशत
(c) 21 प्रतिशत (d) 31 प्रतिशत
Answer : (b)

52. देश में उपलब्ध गेहँू, मक्का तथा तेल युक्त सोयाबीन से पौष्टिक आटा तैयार करने की परियोजना है-
(a) उद्यान सखा (b) भगीरथ योजना
(c) इंडिया मिक्स योजना
(d) सबल योजना
Answer : (c)

53. ‘गोचनी’ या ‘बेझड़’ का तात्पर्य है-
(a) जौ की एक किस्म
(b) मक्का एवं बाजरा के साथ चने का मिश्रण बोना
(c) गेहूँ एवं जौ के साथ चना का मिश्रण
(d) चना की फसल का एक रोग
Answer : (c)

54. जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों में वर्षा काल में बड़े-बड़े गड्‌ढे बनाकर पानी एकत्र कर लिया जाता है और पानी सूखने के बाद बीज बो दिए जाते हैं, इस प्रकार की जाने वाली खेती कहलाती है-
(a) नाड़ी कृषि (b) टाँका कृषि
(c) खड़ीन कृषि (d) शुष्क कृषि
Answer : (c)

55. वर्ष 1994-95 में राजफेड ने किस समिति की सिफारिशों के अनुवर्तन में राज्य में कृषक सेवा केन्द्रों की स्थापना की?
(a) मेहता समिति
(b) खाजुवाला समिति
(c) दुर्भिक्ष समिति
(d) मुखर्जी समिति
Answer : (b)

56. राज्य के किन जिलों में केन्द्रीय भू-संरक्षण बोर्ड कार्यालय स्थित है?
(a) जयपुर-उदयपुर
(b) जोधपुर-जयपुर
(c) कोटा-जोधपुर
(d) जयपुर-कोटा
Answer : (c)

57. भारत सरकार के तकनीकी मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान में किस फसल के उत्पादन में विशेष सहायता मिली है?
(a) अनाज (b) दलहन
(c) तिलहन (d) कपास
Answer : (c)

58. राजस्थान में सोजत मेहंदी के लिए विख्यात्‌ है। इसके अलावा राज्य में किस स्थान की मेहंदी अच्छी किस्म के लिए प्रसिद्ध है?
(a) गिलूंड (राजसमंद)
(b) भीनमाल (जालौर)
(c) बिलाड़ा (जोधपुर)
(d) जैतारण (पाली)
Answer : (a)

59. कौन-सा युग्म असंगत है? फसल सर्वाधिक क्षेत्र वाला जिला
(a) चना : चुरू
(b) मूंगफली : जयपुर
(c) मूंग : नागौर
(d) मोठ : बाड़मेर
Answer : (d)

60. राजस्थान में खजूर अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) बीछवाल (बीकानेर)
(b) सेवर (भरतपुर)
(c) मंडोर (जोधपुर)
(d) धोरीमन्ना (बाड़मेर)
Answer : (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page