16. राजस्थान में ईसबगोल, जीरा एवं टमाटर की खेती के लिए कौन-से जिले प्रसिद्ध हैं?
(a) बाड़मेर-पाली
(b) जोधपुर-जैसलमेर
(c) जालौर-सिरोही
(d) पाली-जालौर
17. जलवायवीय दशाओं एवं कृषिगत उत्पादनों के आधार पर राजस्थान को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभक्त किया गया है?
(a) 6 भागों में
(b) 8 भागों में
(c) 10 भागों में
(d) 15 भागों में
18. चारे के प्रामाणिक बीजों के उत्पादन और प्रचार-प्रसार का कार्य राज्य में केन्द्रीय सरकार के क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा किया जाता है, यह केन्द्र स्थित है-
(a) मोहनगढ़ (b) सूरतगढ़
(c) हनुमानगढ़ (d) अनूपगढ़
19. राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन होता है-
(a) बूँदी (b) बीकानेर
(c) भीलवाड़ा (d) हनुमानगढ़
20. कुम्भलगढ़ निम्नलिखित किस फसल के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) सीताफल (b) चुकन्दर
(c) शहतूत (d) अनार
21. देश का पहला ऐसा राज्य जहाँ हरे चारे के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा की गई है-
(a) बिहार (b) ओडिशा
(c) गुजरात (d) राजस्थान
22. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र, सेवर (भरतपुर) में कब स्थापित किया गया?
(a) 20 अगस्त, 1993
(b) 20 अक्टूबर, 1993
(c) 26 जनवरी, 1994
(d) 31 मार्च, 1994
23. असत्य युग्म का चयन करें : फसल प्रमुख उत्पादक जिला
(a) केला : चित्तौड़गढ़
(b) अमरूद : सवाई माधोपुर
(c) नींबू : भरतपुर
(d) आम : चित्तौड़गढ
24. राज्य में सर्वाधिक उपज निम्नलिखित किस फसल की होती है?
(a) ज्वार (b) बाजरा
(c) गेहूँ (d) चावल
25. राजस्थान में कृषि विकास के सर्वाधिक बाधक तत्व क्या है?
(a) कृषि शिक्षा की कमी
(b) विद्युत की अपर्याप्तता
(c) जल संसाधनों की अपर्याप्तता
(d) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
26. राजस्थान में कुल मक्का उत्पादन का आधे से अधिक भाग निम्न में से किन-किन जिलों में उत्पादित होता है?
(a) जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
(b) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा
(c) राजसमंद, चित्तौड़गढ़, कोटा
(d) कोटा, उदयपुर, बाँसवाड़ा
27. संतरा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध राजस्थान का नागपुर कहलाने वाला जिला है-
(a) गंगानगर (b) झालावाड़
(c) कोटा (d) जयपुर
28. वह तिलहनी फसल जो रबी, खरीफ एवं जायद तीनों फसलों में प्राप्त की जा सकती है-
(a) तारामीरा (b) सूरजमुखी
(c) सोयाबीन (d) उपर्युक्त सभी
29. जालौर निम्न में से किसके उत्पादन में अग्रणी है?
(a) बेदाना अनार, टमाटर
(b) जीरा, ईसबगोल
(c) अरण्डी
(d) उपर्युक्त सभी
30. राजस्थान में निम्न में से कौन-सी तिलहनी फसल सबसे कम उत्पादित होती है?
(a) तारामीरा, सोयाबीन
(b) सरसों
(c) मूँगफली
(d) तिल