राजस्थान जीके प्रश्न ||  अध्याय 25. कृषि

16. राजस्थान में ईसबगोल, जीरा एवं टमाटर की खेती के लिए कौन-से जिले प्रसिद्ध हैं?
(a) बाड़मेर-पाली
(b) जोधपुर-जैसलमेर
(c) जालौर-सिरोही
(d) पाली-जालौर

Answer : (c)

17. जलवायवीय दशाओं एवं कृषिगत उत्पादनों के आधार पर राजस्थान को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभक्त किया गया है?
(a) 6 भागों में
(b) 8 भागों में
(c) 10 भागों में
(d) 15 भागों में
Answer : (c)

18. चारे के प्रामाणिक बीजों के उत्पादन और प्रचार-प्रसार का कार्य राज्य में केन्द्रीय सरकार के क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा किया जाता है, यह केन्द्र स्थित है-
(a) मोहनगढ़ (b) सूरतगढ़
(c) हनुमानगढ़ (d) अनूपगढ़
Answer : (b)

19. राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन होता है-
(a) बूँदी (b) बीकानेर
(c) भीलवाड़ा (d) हनुमानगढ़
Answer : (d)

20. कुम्भलगढ़ निम्नलिखित किस फसल के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) सीताफल (b) चुकन्दर
(c) शहतूत (d) अनार
Answer : (a)

21. देश का पहला ऐसा राज्य जहाँ हरे चारे के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा की गई है-
(a) बिहार (b) ओडिशा
(c) गुजरात (d) राजस्थान
Answer : (d)

22. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र, सेवर (भरतपुर) में कब स्थापित किया गया?
(a) 20 अगस्त, 1993
(b) 20 अक्टूबर, 1993
(c) 26 जनवरी, 1994
(d) 31 मार्च, 1994
Answer : (b)

23. असत्य युग्म का चयन करें : फसल प्रमुख उत्पादक जिला
(a) केला : चित्तौड़गढ़
(b) अमरूद : सवाई माधोपुर
(c) नींबू : भरतपुर
(d) आम : चित्तौड़गढ
Answer : (a)

24. राज्य में सर्वाधिक उपज निम्नलिखित किस फसल की होती है?
(a) ज्वार (b) बाजरा
(c) गेहूँ (d) चावल
Answer : (c)

25. राजस्थान में कृषि विकास के सर्वाधिक बाधक तत्व क्या है?
(a) कृषि शिक्षा की कमी
(b) विद्युत की अपर्याप्तता
(c) जल संसाधनों की अपर्याप्तता
(d) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
Answer : (c)

26. राजस्थान में कुल मक्का उत्पादन का आधे से अधिक भाग निम्न में से किन-किन जिलों में उत्पादित होता है?
(a) जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
(b) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा
(c) राजसमंद, चित्तौड़गढ़, कोटा
(d) कोटा, उदयपुर, बाँसवाड़ा
Answer : (b)

27. संतरा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध राजस्थान का नागपुर कहलाने वाला जिला है-
(a) गंगानगर (b) झालावाड़
(c) कोटा (d) जयपुर
Answer : (b)

28. वह तिलहनी फसल जो रबी, खरीफ एवं जायद तीनों फसलों में प्राप्त की जा सकती है-
(a) तारामीरा (b) सूरजमुखी
(c) सोयाबीन (d) उपर्युक्त सभी
Answer : (b)

29. जालौर निम्न में से किसके उत्पादन में अग्रणी है?
(a) बेदाना अनार, टमाटर
(b) जीरा, ईसबगोल
(c) अरण्डी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

30. राजस्थान में निम्न में से कौन-सी तिलहनी फसल सबसे कम उत्पादित होती है?
(a) तारामीरा, सोयाबीन
(b) सरसों
(c) मूँगफली
(d) तिल
Answer : (d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page