राजस्थान जीके प्रश्न ||  अध्याय 25. कृषि

अध्याय 25. कृषि
1. बेर एवं खजूर अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थापित है?
(a) बाड़मेर (b) बीकानेर
(c) जोधपुर (d) जयपुर

Answer : (b)

2. राज्य में बंजर एवं व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में हैं?
(a) जोधपुर (b) बीकानेर
(c) जैसलमेर (d) बाड़मेर
Answer : (c)

3. केन्द्रीय कृषि फार्म, सूरतगढ़ अगस्त, 1956 में किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया?
(a) जर्मनी (b) जापान
(c) रूस (d) सं.रा. अमेरिका
Answer : (c)

4. राजस्थान का अन्न भंडार कौन-सा जिला है?
(a) गंगानगर (b) हनुमानगढ़
(c) चुरू (d) जयपुर
Answer : (a)

5. निम्न में से राजस्थान के किन जिलों में सर्वाधिक गेहूँ पैदा होता है?
(a) उदयपुर, जयपुर
(b) जयपुर, गंगानगर
(c) गंगानगर, हनुमानगढ़
(d) गंगानगर, अलवर
Answer : (c)

6. राज्य में सर्वाधिक मक्का उत्पादन वाला जिला कौन-सा है?
(a) उदयपुर
(b) चित्तौड़गढ़
(c) भीलवाड़ा
(d) चुरू
Answer : (a)

7. माही, सुगंधा किसकी सर्वोत्तम उत्पादन वाली किस्म है?
(a) चना (b) चावल
(c) गेहूँ (d) मक्का
Answer : (b)

8. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र स्थित है-
(a) सेवर (भरतपुर) में
(b) बहरोड़ (अलवर) में
(c) कोटा में
(d) नागौर में
Answer : (a)

9. चैती (दमश्क) गुलाब की खेती राज्य के किस क्षेत्र में की जाती है?
(a) पुष्कर (अजमेर)
(b) खमनौर (राजसमंद)
(c) खारा (बीकानेर)
(d) खुशखेड़ा (अलवर)
Answer : (b)

10. उपलब्ध क्षेत्र के प्रतिशत की दृष्टि से सर्वाधिक व्यर्थ पठारी क्षेत्र किस जिले के अन्तर्गत आता है?
(a) जैसलमेर
(b) गंगानगर
(c) राजसमंद
(d) बाँसवाड़ा
Answer : (c)

11. लवणीय परती भूमि का सबसे अधिक क्षेत्र किस जिले में है?
(a) जोधपुर (b) नागौर
(c) पाली (d) बीकानेर
Answer : (c)

12. काजरी का एक क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र राज्य के बाहर कहाँ स्थापित है?
(a) सूरत (गुजरात)
(b) हिसार (हरियाणा)
(c) भुज (गुजरात)
(d) भोपाल (मध्यप्रदेश)
Answer : (c)

13. निम्न में से प्रमुख गन्ना उत्पादक जिले हैं-
(a) बूँदी, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, बाँसवाड़ा
(b) कोटा, बाराँ, झालावाड़, चित्तौड़गढ़
(c) पाली, जोधपुर, भीलवाड़ा, जालौर
(d) गंगानगर, अलवर, भरतपुर, बाराँ
Answer : (a)

14. सुमेलित कीजिए-
(अ) राज्य की पहली 1. छबड़ा प्याज मंडी
(ब) राज्य की पहली 2. अलवर लहसुन मंडी
(स) राज्य की पहली 3. मुहाना किसान कम्पनी (जयपुर)
(द) टर्मिनल मार्केट 4. बाकानी
(झालावाड़)
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-2, ब-1, स-4, द-3
(d) अ-3, ब-4, स-2, द-1
Answer : (c)

15. ‘पीले सोने’ के नाम से प्रसिद्ध जोजोबा
(होहोबा) फसल का वैज्ञानिक नाम है-
(a) Brassica compefris
(b) Simmondsia chinensis
(c) Spinacia oleracea
(d) Lycopericum esculentume
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page