76. राजस्थान के किस स्थान पर भालुओं की खत्म हो रही प्रजाति को बचाने के लिए देश का तीसरा बियर रेस्क्यू सेंटर बनाया जाएगा?
(a) गोगामेड़ी (हनुमानगढ़)
(b) कैथून (कोटा)
(c) नाहरगढ़ (जयपुर)
(d) माचिया (जोधपुर)
77. राज्य में सागवान के वनों का एकमात्र अभयारण्य है
(a) सरिस्का (b) दर्रा
(c) माउण्ट आबू (d) सीतामाता
78. वर्षाकाल में मोचिया साइप्रस रोटन्डस नामक नर्म घास किस अभयारण्य में उत्पन्न होती है?
(a) तालछापर (b) सरिस्का
(c) केवलादेव (d) सीतामाता
79. राजस्थान में कौन-से वन सर्वाधिक क्षेत्र में विस्तृत हैं?
(a) आरक्षित वन (Reserved Forest)
(b) अवर्गीकृत वन (Unclassified Forest)
(c) रक्षित वन (Protected Forest)
(d) सागवान वन (Teak Forest)
80. रूस, उके्रन तथा कजाकिस्तान से प्रवासी पक्षी कुरजां (डेमोसिलव्रूेन) किस स्थान पर बड़ी संख्या में आते हैं?
(a) चौहटन क्षेत्र (बाड़मेर)
(b) शाहपुरा (जयपुर)
(c) शेरगढ़ (बाराँ)
(d) खींचन गाँव (जोधपुर)