61. निम्न में से किस जिले में वन्य जीव अभयारण्य/राष्ट्रीय उद्यान नहीं है?
(a) बाँसवाड़ा (b) धौलपुर
(c) पाली (d) जयपुर
62. राज्य का सबसे बड़ा अभयारण्य/राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) कैलादेवी
(b) रणथम्भौर
(c) राष्ट्रीय मरुद्यान
(d) सरिस्का अभयारण्य
63. ‘ऑकलवुड फॉसिल पार्क’ किस जिले में स्थित है?
(a) बीकानेर (b) जोधपुर
(c) जैसलमेर (d) उदयपुर
64. ‘राजस्थान वन एवं जैव विविधता परियोजना’ किसकी सहायता से प्रारंभ की गई है?
(a) स्वीडन (b) इंग्लैण्ड
(c) विश्व बैंक (d) जापान
65. देश का एकमात्र अभयारण्य जो भेड़ियों के लिए प्रसिद्ध है एवंजहाँ पर भेड़िये प्रजनन करते हैं, वह है
(a) जयसमन्द अभयारण्य
(b) भैंसरोडगढ़ अभयारण्य
(c) कुम्भलगढ़ अभयारण्य
(d) कैला देवी अभयारण्य
66. वन्यजीव अभयारण्यों एवं उनके जिलों को सुमेलित कीजिए अभयारण्य जिला
(अ) सरिस्का वन्य 1. चित्तौड़गढ़, जीव अभयारण्य प्रतापगढ़
(ब) सीता माता 2. अलवर वन्य जीव अभयारण्य
(स) फुलवारी 3. उदयपुर की नाल
(द) रामगढ़ 4. बूँदी विषधारी
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-1, स-4, द-3
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-2, ब-1, स-3, द-4
67. भारत के प्रमुख पर्यटन परिपथ ‘सुनहरा त्रिकोण’ पर राजस्थान का कौन-सा वन्य जीव अभयारण्य अवस्थित है?
(a) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(b) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(c) बंध बरेठा अभयारण्य
(d) सरिस्का अभयारण्य
68. निम्नलिखित में से जो अभयारण्य राष्ट्रीय उद्यान गम्भीरी एवं बाणगंगा नदियों के संगम के निकट स्थित है, वह है
(a) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(b) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(c) कुंभलगढ़ अभयारण्य
(d) फुलवारी की नाल अभयारण्य
69. देश का पहला ‘राष्ट्रीय मरु वानस्पतिक उद्यान’ माचिया सफारी पार्क में स्थापित किया गया है। यह स्थित है
(a) उदयपुर (b) जोधपुर
(c) बाराँ (d) जैसलमेर
70. निम्नलिखित में से कौन-सा अभयारण्य उदयपुर में नही है?
(a) कुंभलगढ़ अभयारण्य
(b) जयसमंद अभयारण्य
(c) फुलवारी की नाल अभयारण्य
(d) बंध बरेठा अभयारण्य
71. राजस्थान के पश्चिमी भाग में पाई जाने वाली वनस्पति किस प्रकार की है?
(a) समोद्भिद (b) जलोद्भिद
(c) लवणोद्भिद (d) मरुद्भिद
72. विश्व का एकमात्र वृक्ष मेला स्थल है
(a) खेजड़ली (b) मोलासर
(c) आसपुर (d) पिण्डवाड़ा
73. अपनी जैव विविधता एवं पारिस्थितिकीय तंत्र की सुरक्षा के कारण यूनेस्को ने निम्न में से किसे विश्व प्राकृतिक धरोहर (विश्व विरासत) की सूची में शामिल किया है?
(a) सरिस्का (b) दर्रा
(c) केवलादेव घना पक्षी विहार
(d) रणथम्भौर
74. कौन-सी वनस्पति प्रजाति पतझड़ वनों की नहीं है?
(a) आम (b) साल
(c) धोकड़ा (d) देवदार
75. निम्न में से किस वन की लकड़ी से पैकिंग के डिब्बे बनाए जाते हैं?
(a) शुष्क सागवान वन
(b) साल वन
(c) उष्ण पतझड़ी वन
(d) मिश्रित पतझड़ी वन