31. राज्य में उपोष्ण पर्वत वन कहाँ पाए जाते हैं?
(a) अलवर (b) जयपुर
(c) उदयपुर (d) सिरोही
32. केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित ‘मरु वन रोपण केन्द्र’ को किस वर्ष केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (CAZRI) का नाम दिया गया?
(a) 1952 (b) 1957
(c) 1959 (d) 1982
33. राज्य में वनों को सुरक्षित रखने की योजना सर्वप्रथम जोधपुर नरेश ने किस वर्ष बनवाई?
(a) 1905 में (b) 1910 में
(c) 1917 में (d) 1929 में
34. निम्न में से कौन-सा कार्यक्रम जापान के OECF या JBIC के आ£थक सहयोग से शुरू किया गया?
(a) वानिकी विकास परियोजना
(b) अरावली वृक्षारोपण परियोजना
(c) इंदिरा गाँधी नहर क्षेत्र वृक्षारोपण एवं चरागाह विकास परियोजना
(d) उपर्युक्त सभी
35. जोधपुर में मरुस्थल वृक्षारोपण तथा अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई?
(a) 1952 (b) 1953
(c) 1954 (d) 1955
36. राजस्थान की किस पंचवर्षीय योजना में सामाजिक वानिकी कार्यक्रम को वन विकास का मुख्य अंग बनाया गया?
(a) दूसरी (b) चौथी
(c) छठी (d) आठवीं
37. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में चलाई गई इंडिया इको डेवलपमेंट परियोजना (जैफ) किसके सहयोग से क्रियान्वित की गई?
(a) सीडा (स्वीडन)
(b) OECF (जापान)
(c) DFID (इंग्लैण्ड)
(d) विश्व बैंक
38. राज्य में ‘रणथंभौर बाघ परियोजना’ (Tiger Project) को बाघ परियोजना के प्रथम चरण में किस वर्ष से प्रारंभ किया गया?
(a) 1972 (b) 1973
(c) 1974 (d) 1976-77
39. राजस्थान में बाघ कॉरिडोर कहाँ बनाया जाना प्रस्तावित है?
(a) सरिस्का अभयारण्य से रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(b) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से कूनो अभयारण्य (मध्यप्रदेश) तक
(c) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से मुकुन्दरा हिल्स अभयारण्य तक
(d) सरिस्का अभयारण्य से कूनो अभयारण्य (मध्यप्रदेश) तक
40. राज्य के आयुर्वेद विभाग द्वारा 11 जुलाई, 2007 से प्रारंभ किया गया पंचवटी अभियान सम्बन्धित है
(a) पंचकर्म चिकित्सा
(b) जड़ी-बूटियों एवं औषधीय पौधों की कृषि को प्रोत्साहन
(c) आयुर्वेद पद्धति से कैंसर का उपचार
(d) वृक्षारोपण
41. बीड़ है
(a) बाड़मेर जिले का गोंद के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र
(b) चमड़ा साफ करने में प्रयुक्त झाड़ी की छाल
(c) कुंभलगढ़ अभयारण्य में पाई जाने वाली एक औषधीय झाड़ी
(d) घास के मैदान या चरागाह का राजस्थान में स्थानीय नाम
42. सेवण क्या है?
(a) जोधपुर जिले में पाया जाने वाला एक दुर्लभ वन्य जीव
(b) माउण्ट आबू क्षेत्र का सदाबहार वृक्ष
(c) न्यून वर्षा वाले शुष्क क्षेत्रों में उगने वाली घास
(d) सीतामाता अभयारण्य में उपलब्ध एक औषधि
43. चन्दन वन राजस्थान के किस इलाके में पाये जाते हैं?
(a) हल्दीघाटी (राजसमंद)
(b) अरनोद (प्रतापगढ़)
(c) रेवदर (सिरोही)
(d) कामां (भरतपुर)
44. राजस्थान की मरुशोभा कहलाता है
(a) रोहिड़ा पुष्प (b) खेजड़ी
(c) फोग (d) चिरमी
45. ‘जेट्रोफा करकस’ किस पौधे का वैज्ञानिक नाम है?
(a) होहोबा (b) रतनजोत
(c) इजरायली बबूल
(d) खेजड़ी