16. ‘रूख भायला’ का आशय है
(a) अनचाहा मित्र
(b) अनिच्छुक मित्र
(c) वृक्ष उपज
(d) वृक्ष मित्र
17. राज्य के किस वन्य जीव अभयारण्य के जंगली मुर्गे प्रसिद्ध हैं?
(a) सीतामाता
(b) माउण्ट आबू
(c) कुंभलगढ़
(d) रामगढ़ विषधारी
18. घड़ियालों के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य है
(a) बंध बरैठा
(b) बस्सी अभयारण्य
(c) शेरगढ़ अभयारण्य
(d) जवाहर अभयारण्य
19. राज्य पक्षी गोडावण मुख्यत: राष्ट्रीय मरुद्यान क्षेत्र में पाये जाते हैं, इसके अलावा अन्य क्षेत्र जहाँ ये मिलते हैं, वे हैं
(a) सोरसर (बाराँ)
(b) सोखलिया (अजमेर)
(c) गुजरात
(d) उपर्युक्त सभी
20. राज्य का वह वन्य जीव अभयारण्य जहाँ हिमालय के बाद सर्वाधिक मात्रा में दुर्लभ वनस्पतियाँ एवं औषधीय पेड़-पौधे उपलब्ध हैं
(a) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(b) सरिस्का अभयारण्य
(c) फुलवारी की नाल अभयारण्य
(d) सीतामाता अभयारण्य
21. वह वृक्ष जो ‘राजस्थान का गौरव’ कहलाता है
(a) रोहिड़ा
(b) केर
(c) खेजड़ी
(d) नीम
22. राजस्थान का राज्य पुष्प ‘रोहिड़ा’ राज्य के किस क्षेत्र में अधिक पाया जाता है?
(a) उत्तरी-पश्चिमी
(b) पूर्वी
(c) दक्षिणी
(d) दक्षिणी-पश्चिमी
23. राजस्थान का वह अभयारण्य जो बाघ परियोजना के क्षेत्र में नहीं है फिर भी वहाँ बाघ विचरण करते हैं
(a) फुलवारी की नाल (उदयपुर)
(b) सवाई मानसिंह (सवाई माधोपुर)
(c) रामगढ़ विषधारी (बूँदी)
(d) कुंभलगढ़ (उदयपुर, राजसमंद)
24. राज्य के वे स्थान जहाँ ‘कल्पवृक्ष’ आज भी विद्यमान हैं
(a) मांगलियावास (अजमेर)
(b) बाई तालाब (बाँसवाड़ा)
(c) उपर्युक्त 1 एवं 2 दोनों
(d) प्रतापगढ़
25. राज्य में ऑपरेशन खेजड़ी कार्यक्रम कब शुरू किया गया?
(a) 1988 (b) 1991
(c) 1993 (d) 1995
26. राजस्थान में कुल वन क्षेत्र का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र निम्नलिखित किन जिलों में पाए जाते हैं?
(a) सिरोही, चित्तौड़गढ़, बाराँ
(b) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बाराँ
(c) डँूगरपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही
(d) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बाँसवाड़ा
27. राजस्थान में अधिकांश वन किस भाग में पाये जाते हैं?
(a) पूर्वी भाग
(b) दक्षिणी एवं दक्षिण पूर्वी
(c) मध्यवर्ती
(d) उत्तर-पूर्वी
28. कथन(a) राजस्थान के दक्षिणी जिलों के क्षेत्रों में तेंदु के वृक्ष अधिक पाये जाते हैं। कारण(b) राजस्थान के दक्षिणी जिलों में आर्द्र वनस्पति क्षेत्र हैं। निम्न में से कौन-सा विकल्प सही है?
(b) कथन गलत है परन्तु कारण सही है
(b) कथन सही है परन्तु कारण गलत है
(c) कथन गलत है और कारण भी गलत है
(d) कथन सही है और कारण भी सही है
29. सीतामाता अभयारण्य में पाई जाने वाली उड़न गिलहरी कौन-से वृक्ष पर रहती है?
(a) महुआ वृक्ष
(b) वटवृक्ष
(c) अशोक वृक्ष
(d) कादम्बरी वृक्ष
30. फुलवारी की नाल वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में है?
(a) राजसमन्द
(b) चित्तौड़गढ़
(c) डूँगरपुर
(d) उदयपुर