राजस्थान जीके प्रश्न ||  अध्याय 24. वन

अध्याय 24. वन
1. शमी वृक्ष अर्थात्‌ खेजड़ी की पूजा किस पर्व पर की जाती है?
(a) गणगौर (b) तीज
(c) दशहरा (d) होली

Answer : (c)

2. निम्न में असुमेलित है अभयारण्य जिला
(a) केसर बाग : जयपुर
(b) रामसागर : धौलपुर
(c) शेरगढ़ : बाराँ
(d) सवाई मानसिंह : सवाई माधोपुर
Answer : (a)

3. राज्य के रेगिस्तानी क्षेत्र का पौधा ‘मोपेन’ मूलत: किस देश का है?
(a) इजरायल (b) जिम्बाब्बे
(c) पुर्तगाल (d) डच
Answer : (b)

4. राज्य में ‘राजस्थान वन्य पशु एवं पक्षी संरक्षण अधिनियम 1951’ कब लागू किया गया?
(a) 15 जनवरी, 1951
(b) 23 अप्रैल, 1951
(c) 31 जनवरी, 1952
(d) 1 मई, 1952
Answer : (b)

5. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (AFRI) कहाँ स्थित है?
(a) जोधपुर (b) श्रीगंगानगर
(c) बीकानेर (d) जयपुर
Answer : (a)

6. कौन-सा वृक्ष रेगिस्तान के प्रसार को रोकने में उपयोगी माना जाता है?
(a) खेजड़ी (b) खजूर
(c) बबूल (d) नीम
Answer : (a)

7. राज्य के मरुक्षेत्र के 10 जिलों में संचालित व्यापक वृक्षारोपण के केन्द्र प्रव£तत ‘मरु वृक्षारोपण कार्यक्रम’ में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की भागीदारी है
(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 3 : 1
(d) 1 : 3
Answer : (c)

8. राजस्थान के किस क्षेत्र को विश्व की नमभूमियों (Wet Lands) में शामिल किया गया है?
(a) जयसमंद झील
(b) सांभर झील
(c) बालसमंद
(d) डीडवाना झील
Answer : (b)

9. आदिवासियों के ‘हरे सोने’ के नाम से जाना जाने वाला वनीय वृक्ष है?
(a) साल (b) धोकड़ा
(c) बाँस (d) गूलर
Answer : (c)

10. निम्न में से कौन-सा पुरस्कार वन एवं वन्य जीव संरक्षण के प्रोत्साहन से जुड़ा है?
(a) कैलाश साँखला पुरस्कार
(b) अमृता देवी पुरस्कार
(c) इन्दिरा प्रियद£शनी वृक्ष मित्र पुरस्कार
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

11. सागवान वृक्ष के रोपण हेतु उपयुक्त जिलों का युग्म है
(a) अलवर एवं भरतपुर
(b) बीकानेर एवं हनुमानगढ़
(c) सिरोही एवं पाली
(d) उदयपुर एवं बाँसवाड़ा
Answer : (d)

12. राज्य में उष्णकटिबंधीय शुष्क (या मिश्रित पतझड़) वन किस क्षेत्र में मुख्य रूप से पाये जाते हैं?
(a) दक्षिणी अरावली का भू-भाग
(b) दक्षिणी पूर्वी अरावली का क्षेत्र
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) दक्षिणी-पश्चिमी अरावली प्रदेश
Answer : (c)

13. अबली मीणी का महल एवं रावठा महल राज्य के किस वन्य जीव अभयारण्य की शोभा हैं
(a) फुलवारी की नाल
(b) मुकुन्दरा हिल्स
(c) सीतामाता
(d) रणथंभौर
Answer : (b)

14. गागरोनी तोते के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य है
(a) शेरगढ़
(b) मुकुन्दरा हिल्स
(c) कुंभलगढ़
(d) सवाई मानसिंह
Answer : (b)

15. राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में विस्तृत वन्य जीव अभयारण्य है
(a) भैंसरोड़गढ़ अभयारण्य
(b) बंध बरैठा अभयारण्य
(c) राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभयारण्य
(d) रामसागर वन्य जीव अभयारण्य
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page