राजस्थान जीके प्रश्न ||  अध्याय 23. नदियाँ एवं झीलें

91. कौन-सा युग्म असंगत है- नदी सहायक नदियाँ
(a) चम्बल : बनास, गंभीरी, कोठारी
(b) मेजा : बाजन, कुराल, माँगली
(c) बनास : बेड़च, खारी, माशी
(d) माही : सोम, जाखम, बनास

Answer : (a)

92. ‘आइलैण्ड रिसोर्ट’ नामक होटल किस झील पर बनाया गया है?
(a) पिछोला झील
(b) नक्की झील
(c) जयसमन्द झील
(d) माधोसागर झील
Answer : (c)

93. राज्य के लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र में आंतरिक जल प्रवाह प्रणाली विद्यमान है?
(a) 21.5 (b) 39
(c) 50 (d) 60
Answer : (d)

94. निम्न में से कौन-सी खारे पानी की झील है?
(a) सिलीसेढ़ झील
(b) बालसमंद झील
(c) फलौदी झील
(d) कोलायत झील
Answer : (c)

95. निम्न में से कौन-सी नदी कच्छ के रन में विलुप्त होती है?
(a) माही (b) लूनी
(c) बनास (d) साबरमती
Answer : (b)

96. राज्य की निम्न नदियों का पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम है-
(a) काली सिंध, गंभीरी, सूकड़ी, साबरमती
(b) काली सिंध, गंभीरी, साबरमती, सूकड़ी
(c) गंभीरी, काली सिंध, साबरमती, सूकड़ी
(d) गंभीरी, काली सिंध, सूकड़ी, साबरमती
Answer : (c)

97. राजस्थान के नक्शे पर निम्न नदियों को अंकित कर उन्हें क्रमांक 1, 2, 3, 4 दिए गए हैं-
(अ) काँतली (ब) जोजड़ी
(स) साबरमती (द) गंभीरी नदियों के कोड एवं क्रमांक का सही मेल है-
(a) अ-1, ब-3, स-2, द-4
(b) अ-3, ब-2, स-1, द-4
(c) अ-4, ब-2, स-3, द-1
(d) अ-4, ब-1, स-2, द-3
Answer : (c)

98. चूलिया जल प्रपात किस नदी पर एवं किस जिले में है?
(a) बनास नदी, राजसमंद
(b) चम्बल नदी, कोटा
(c) चम्बल नदी, चित्तौड़गढ़
(d) बनास नदी, चित्तौड़गढ़
Answer : (c)

99. किस झील की आधारशिला ड्‌यूक ऑफ कनाट द्वारा रखी गयी थी?
(a) सिलीसेढ़
(b) बालसमंद
(c) फॉयसागर
(d) फतहसागर
Answer : (d)

100. कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) बालसमंद – जोधपुर
(b) तालछापर चुरू
(c) छापरवाड़ा पाली
(d) नंदसमंद – राजसमंद
Answer : (c)

101. किस संभाग में सर्वाधिक नदियाँ हैं?
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) कोटा (d) उदयपुर
Answer : (c)

102. लुप्त सरस्वती नदी का उद्‌गम स्थल है-
(a) कुम्भलगढ़ किले के निकट अरावली पर्वत शृंखलाएँ
(b) तिब्बत में मानसरोवर झील
(c) हिमालय पर्वत
(d) हिमाचल में शिवालिक की पहाड़ियाँ
Answer : (d)

103. राजस्थान के किन दो जिलों में नदी नहीं है?
(a) चुरू एवं बीकानेर
(b) बीकानेर एवं बाड़मेर
(c) चुरू एवं जोधपुर
(d) बीकानेर एवं जैसलमेर
Answer : (a)

104. बालोतरा के बाद लूनी नदी का जल खारा हो जाता है। इसका प्रमुख कारण है-
(a) प्रवाह क्षेत्र में जिप्सम का अधिक होना
(b) प्रवाह क्षेत्र में वनों की अधिकता
(c) प्रवाह क्षेत्र में नहरों की अधिकता
(d) प्रवाह क्षेत्र में लवणीय मिट्‌टी की अधिकता
Answer : (d)

105. राजस्थान के उत्तरी-पश्चिमी रेगिस्तान की प्रमुख नदियाँ हैं-
(a) लूनी, मोरेल, घग्घर, पश्चिमी बनास
(b) लूनी, साबरमती-सूकड़ी-घग्घर, पश्चिमी बनास
(c) चम्बल, कालीसिन्ध, पार्वती, माही
(d) जवाई, बाँडी, लूनी, सूकड़ी, घग्घर
Answer : (d)

106. बनास नदी राज्य के किन जिलों में बहती है?
(a) चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, करौली, सवाई माधोपुर
(b) राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर
(c) राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूँदी, कोटा
(d) राजसमंद, भीलवाड़ा, बूँदी, कोटा, सवाई माधोपुर
Answer : (b)

107. जाखम नदी का उद्‌गम स्थल है-
(a) प्रतापगढ़ (b) उदयपुर
(c) चित्तौड़गढ़ (d) भीलवाड़ा
Answer : (a)

108. सुमेलित कीजिए कस्बे/नगर नदी तट
(अ) ऐरनपुरा 1. जवाई नदी
(ब) आबू रोड़ 2. पश्चिमी बनास
(स) पीपलखूँट 3. माही नदी
(द) बिलाड़ा 4. लूनी नदी
(a) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-3, ब-4, स-2, द-1
(d) अ-4, ब-3, स-2, द-1
Answer : (b)

109. ‘आदिवासियों की गंगा’ किस नदी को कहा जाता है?
(a) माही (b) सोम
(c) जाखम (d) बनास
Answer : (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page