राजस्थान जीके प्रश्न ||  अध्याय 23. नदियाँ एवं झीलें

76. कौन-सा युग्म असंगत है- नदी उद्‌गम स्थल
(a) लूनी : अजमेर की नाग पहाड़ियाँ
(b) बनास : बैराठ की पहाड़ियाँ
(c) घग्घर : शिवालिक की पहाड़ियाँ
(d) बेड़च : गोगुन्दा की पहाड़ियाँ

Answer : (b)

77. निम्न में से आन्तरिक जल प्रवाह की नदी नहीं है-
(a) काकनी (b) घग्घर
(c) बाँडी (d) खारी
Answer : (d)

78. आयड़ नदी के नाम से जानी जाती है-
(a) कोठारी (b) बेड़च
(c) जवाई (d) बाणगंगा
Answer : (b)

79. निम्न में से किस जिले में बनास नदी नहीं बहती है?
(a) राजसमंद (b) अजमेर
(c) चित्तौड़गढ़ (d) उदयपुर
Answer : (d)

80. बनास की सहायक नदियों का सही जोड़ा है-
(a) बेड़च-खारी
(b) बाणगंगा-बेड़च
(c) मेज-पार्वती
(d) कोठारी-गंभीरी
Answer : (a)

81. सुमेलित कीजिए- नदी का मिलन स्थल नाम
(अ) माही 1. कच्छ की खाड़ी
(ब) लूनी 2. कच्छ का रन
(स) घग्घर 3. मरुस्थल
(द) पश्चिमी 4. खंभात की खाड़ी बनास
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-4, ब-2, स-3, द-1
(d) अ-3, ब-1, स-4, द-2
Answer : (c)

82. छापरवाड़ा बाँध का संबंध जयपुर से है तो ताल छापर का संबंध किस जिले से है?
(a) चुरू
(b) झुंझुनँू
(c) टोंक
(d) पाली
Answer : (a)

83. निम्न में से बीकानेर से किसका संबंध नहीं है?
(a) कोलायत
(b) अनूप सागर
(c) गजनेर-सूर सागर
(d) गैब सागर
Answer : (d)

84. कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
(a) पार्वती (b) लूनी
(c) माही (d) जाखम
Answer : (a)

85. कौन-सी नदी अरब सागर में नहीं गिरती है?
(a) सोम
(b) सूकड़ी
(c) साबरमती
(d) खारी
Answer : (d)

86. अरावली के पश्चिम में बहने वाली नदी है-
(a) चम्बल (b) बनास
(c) लूनी (d) पार्वती
Answer : (c)

87. इनमें से कौन-सी नदी आन्तरिक जल प्रवाह की नदी नहीं है?
(a) साबी
(b) कांकनी
(c) कान्तली
(d) बेड़च
Answer : (d)

88. राज्य की बारहमासी नदियाँ हैं-
(a) बनास, चम्बल
(b) चम्बल, बाणगंगा
(c) चम्बल, माही
(d) चम्बल, काली सिंध
Answer : (c)

89. कौन-सा युग्म असंगत है- नदी जिला
(a) रूपारेल : अलवर एवं भरतपुर
(b) चन्द्रभागा : राजसमन्द एवं भीलवाड़ा
(c) कान्तली : झालावाड़
(d) लूनी : जोधपुर
Answer : (c)

90. कौन-सा युग्म असंगत है? नदी सहायक नदियाँ
(a) लूणकरणसर झील : बीकानेर
(b) कावोद झील : बाड़मेर
(c) सांभर झील : जयपुर
(d) तालछापर झील : चुरू
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page