61. मनोहरथाना का किला किन नदियों के संगम पर स्थित है?
(a) परवन-कालीखाड़
(b) बांडी-माशी
(c) परवन-छापी
(d) परवन-काली सिंध
62. निम्न में से सांभर झील में जल ले जाने वाली नदी है-
(a) मेन्था
(b) रूपनगढ़
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) बाण्डी
63. निम्न में से असंगत है- किला नदियों के संगम/किनारे पर
(a) गागरोन का : आहू एवं काली किला सिंध नदी के संगम पर
(b) शेरगढ़ : परवन नदी के (कोशवर्द्धन) किनारे दुर्ग
(c) चित्तौड़़गढ़ : गंभीरी और दुर्ग बेड़च नदी के संगम के निकट
(d) गढ़ पैलेस : काली सिंध नदी
(कोटा दुर्ग) के किनारे
64. बजाज सागर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) सोम (b) गंभीरी
(c) वाकल (d) माही
65. खंभात की खाड़ी में गिरने वाली नदी है-
(a) प.बनास (b) पार्वती
(c) साबरमती (d) सागी
66. सुमेलित कीजिए नगर नदी
(अ) सुमेर (पाली) 1. साबरमती
(ब) डीसा (गुजरात) 2. लूनी
(स) बालोतरा 3. जवाई (बाड़मेर)
(द) गाँधीनगर 4. प. बनास (गुजरात)
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-2, द-1
(d) अ-4, ब-3, स-1, द-2
67. चम्बल की सहायक नदी कौन-सी है?
(a) चाकण (b) आलनिया
(c) मेज (d) उपर्युक्त सभी
68. भैंसरोडगढ़ दुर्ग किन नदियों के संगम पर स्थित है?
(a) बनास-चम्बल
(b) चम्बल-गंभीरी
(c) चम्बल-बामनी
(d) चम्बल-काली सिंध
69. निम्न में से किस जिले में बनास नदी नहीं बहती है?
(a) टोंक (b) अजमेर
(c) चित्तौड़गढ़ (d) जयपुर
70. अच्छी वर्षा वाले मध्य अरावली पर्वतीय क्षेत्र से निम्न वर्षा वाले मरु प्रदेश की ओर प्रवाहित होने वाली नदी है-
(a) बनास (b) लूनी
(c) माशी (d) सोहादरा
71. रामेश्वर घाट में किन-किन नदियों का त्रिवेणी संगम है?
(a) मोरेल-बनास-कालीसिंध
(b) कालीसिंध-बनास-चम्बल
(c) गंभीरी-डाई-चम्बल
(d) बनास-चम्बल-सीप
72. बनास की सहायक कोठारी नदी का उद्गम स्थल है-
(a) दिवेर (राजसमन्द)
(b) गोगुन्दा की पहाड़ियाँ
(c) खमनौर की पहाड़ियाँ
(d) देवास (म. प्रदेश)
73. निम्न को सुमेलित कीजिए- नदी उद्गम
(अ) काली 1.मांडलगढ़ सिंध (भीलवाड़ा)
(ब) मेज 2.खण्डेला की पहाड़ियाँ (सीकर)
(स) जाखम 3.देवास (म. प्रदेश)
(द) काँतली 4.छोटीसादड़ी (प्रतापगढ़)
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-1, स-3, द-4
(c) अ-3, ब-1, स-4, द-2
(d) अ-4, ब-1, स-2, द-3
74. नेहरू गार्डन किस झील में स्थित है?
(a) फतहसागर
(b) बालसमन्द
(c) पिछोला
(d) नक्की
75. राजस्थान की किस झील का क्षेत्र समुद्र तल से नीचा है?
(a) आनासागर
(b) फतहसागर
(c) जयसमंद
(d) सांभर