राजस्थान जीके प्रश्न ||  अध्याय 23. नदियाँ एवं झीलें

46. ‘वाराह नदी’ के नाम से कौन-सी नदी जानी जाती है?
(a) बाणगंगा (b) रूपारेल
(c) पार्वती (d) गंभीरी

Answer : (b)

47. निम्न में से कौन-सी नदी वर्षा ऋतु में अपनी विनाशलीला के लिए प्रसिद्ध थी?
(a) बाणगंगा (b) साबी
(c) मेन्था (d) रूपनगढ़
Answer : (b)

48. निम्न में से कौन-सी नदी प्रतापगढ़ जिले में बहती है?
(a) कपालगंगा (b) कृष्णावती
(c) सिपू (d) इरू
Answer : (d)

49. वह नदी जो केवल एक ही जिले में बहती है-
(a) काँतली (b) सागी
(c) काकनी (d) कुनु
Answer : (c)

50. उदयपुर जिले में निम्न में से कौन-सा बाँध स्थित नहीं है?
(a) भूपाल सागर
(b) उदय सागर
(c) स्वरूप सागर
(d) सोम कागदर
Answer : (a)

51. ‘परचा बावड़ी’ स्थित है-
(a) सिरोही (b) पाली
(c) रामदेवरा (d) बाड़मेर
Answer : (c)

52. परिहार शासक बालक राव द्वारा निर्मित कराई गई झील है-
(a) कोलायत (b) बालसमंद
(c) कायलाना (d) उम्मेदसागर
Answer : (b)

53. फॉयसागर झील में किस नदी का पानी आता है?
(a) गोमती (b) रूपनगढ़
(c) बाण्डी (d) सरस्वती
Answer : (c)

54. निम्न में से मीठे पानी की झील है-
(a) कुचामन झील
(b) सरदारसमंद
(c) फलौदी झील
(d) कावोद झील
Answer : (b)

55. बीसलपुर बाँध का निर्माण चौहान शासक विग्रहराज (चतुर्थ) द्वारा किस नदी पर करवाया गया था?
(a) बिलास (b) कोठारी
(c) खारी (d) बनास
Answer : (d)

56. जोधपुर जिले की कायलाना झील का निर्माण किसने करवाया था?
(a) सर प्रताप सिंह
(b) महाराजा उम्मेदसिंह
(c) महाराजा हनुवन्त सिंह
(d) महाराजा मानसिंह
Answer : (a)

57. जोधपुर जिले का सबसे बड़ा बाँध है-
(a) कायलाना (b) मेद सागर
(c) जसवंत सागर (d) प्रताप सागर
Answer : (c)

58. जयसमंद झील सात टापुओं में से सबसे छोटे टापू का नाम है-
(a) बाबा का भगड़ा
(b) भीलू (c) ढेबरू
(d) प्यारी
Answer : (d)

59. पिचियाक बाँध के नाम से जोधपुर के किस बाँध को जाना जाता है?
(a) उम्मेद सागर
(b) जसवंत सागर
(c) प्रताप सागर
(d) कायलाना
Answer : (b)

60. प्रसिद्ध भीमताल प्रपात स्थित है-
(a) मेज नदी, बूँदी
(b) माँगली नदी, बूँदी
(c) घोड़ा पछाड़ नदी, बूँदी
(d) कुराल नदी, बूँदी
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page