राजस्थान जीके प्रश्न ||  अध्याय 23. नदियाँ एवं झीलें

31. राजस्थान में सबसे बड़ा जलग्रहण क्षेत्र निम्नलिखित में से किस नदी का है?
(a) लूनी (b) बनास
(c) बाणगंगा (d) माही

Answer : (b)

32. मानसागर झील स्थित है-
(a) स. माधोपुर (b) जयपुर
(c) अलवर (d) उदयपुर
Answer : (b)

33. राज्यों की नदियों के क्रमांक 1, 2, 3, 4 वाली नदियों के क्रमिक रूप से सही नाम हैं-
(a) लूनी, प. बनास, परवन, बाणगंगा
(b) लूनी, साबरमती, पार्वती, गंभीरी
(c) सूकड़ी, साबरमती, काली सिंध, गंभीरी
(d) लूनी, साबरमती, पार्वती, बाणगंगा
Answer : (d)

34. राजस्थान में अन्त:प्रवाही क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी कौन है?
(a) काली सिन्ध (b) घग्घर
(c) माही (d) लूनी
Answer : (b)

35. राज्य में त्रिवेणी संगम वाले जिले हैं-
(a) स.माधोपुर, भीलवाड़ा, डूँगरपुर
(b) उदयपुर, डूँगरपुर, स.माधोपुर
(c) भीलवाड़ा, राजसमंद, डूँगरपुर
(d) टोंक, भीलवाड़ा, डूँगरपुर
Answer : (a)

36. जैसलमेर की गजरूप सागर झील का निर्माण करवाया था-
(a) महारावल गजसिंह
(b) रानी रूप कुँवर
(c) केसरीसिंह
(d) महारावल रणजीतसिंह
Answer : (c)

37. बूँदी की फूलसागर झील का निर्माण किसने करवाया था?
(a) रानी फूलकुंवर
(b) रानी नयनलता
(c) रानी नातावन
(d) रानी फूललता
Answer : (d)

38. राजस्थान की किस झील में नमक बनाने का कार्य केन्द्र सरकार द्वारा किया जाता है?
(a) पचपदरा (b) डीडवाना
(c) साँभर (d) लूणकरणसर
Answer : (c)

39. 25 शिलाओं पर उत्कीर्ण संसार की सबसे बड़ी प्रशस्ति राजस्थान की किस झील के किनारे स्थित है?
(a) आनासागर (b) गैब सागर
(c) राजसमंद (d) मानसरोवर
Answer : (c)

40. राज्य में खारे पानी की झीलों की संख्या है-
(a) 5 (b) 9
(c) 7 (d) 11
Answer : (b)

41. देश में खारे पानी की सबसे बड़ी झील सांभर किस जिले में अवस्थित है?
(a) नागौर (b) उदयपुर
(c) जयपुर (d) डूँगरपुर
Answer : (c)

42. उद्‌गम स्थल पर ‘सागरमती’ नाम किस नदी का है?
(a) साबरमती (b) पश्चिमी बनास
(c) लूनी (d) जवाई
Answer : (c)

43. राजस्थान की वह झील जहाँ सर्दियों में राजहंस (फ्लेमिंगोज) बड़ी संख्या में आते हैं-
(a) सांभर (b) राजसमंद
(c) जयसमंद (d) डीडवाना
Answer : (a)

44. दिवेर (राजसमंद) किस नदी का उद्‌गम स्थल है?
(a) कोठारी (b) खारी
(c) माही (d) बेड़च
Answer : (a)

45. निम्न में से असंगत है- नदियाँ कुल लंबाई
(a) माही : 576 किमी.
(b) चम्बल : 1051 किमी.
(c) बनास : 512 किमी.
(d) बेड़च : 400 किमी.
Answer : (d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page