राजस्थान जीके प्रश्न ||  अध्याय 23. नदियाँ एवं झीलें

16. भीलवाड़ा का मेजा बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) मेज नदी (b) मान्सी
(c) कोठारी (d) खारी

Answer : (c)

17. राज्य के किस नदी का बहाव क्षेत्र ‘तोरावाटी’ है-
(a) काँतली (b) काकनी
(c) सागी (d) बाण्डी
Answer : (a)

18. बाराँ जिले के शेरगढ़ अभयारण्य में कौन-सी नदी बहती है?
(a) चम्बल
(b) काली सिंध
(c) परवन
(d) पार्वती
Answer : (c)

19. निम्न नदियों में से कौन-सी नदी दक्षिणी राजस्थान में नहीं बहती है?
(a) सोम (b) जाखम
(c) अनास (d) कुनु
Answer : (d)

20. पार्वती निम्न में से किस नदी की सहायक नदी है?
(a) बेड़च (b) साबी
(c) बनास (d) चम्बल
Answer : (d)

21. निम्न में से असंगत को छाँटिए- सहायक नदी मुख्य नदी
(a) बाण्डी (हेमावास): लूनी
(b) बिलास :पार्वती
(c) छापी :काली सिंध
(d) मांगली :मेज
Answer : (c)

22. डूँगरपुर में बेणेश्वर नामक स्थान पर त्रिवेणी संगम होता है जहाँ प्रतिवर्ष बेणेश्वर मेले का आयोजन किया जाता है, ये तीन नदियाँ हैं-
(a) परवन-सोम-जाखम
(b) माही-सोम-वतरक
(c) सोनी-वतरक-सोम
(d) सोम-जाखम-माही
Answer : (d)

23. सुमेलित कीजिए- नदी उपनाम
(अ) चम्बल 1.कामधेनु
(ब) माही 2.बांगड़ एवं कांठल की गंगा
(स) घग्घर 3.मृतनदी
(द) बनास 4.वन की आशा
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-3, ब-2, स-1, द-4
(d) अ-2, ब-1, स-4, द-3
Answer : (a)

24. वह झील जिसके किनारे सम्राट जहाँगीर ने दौलत बाग तथा शाहजहाँ ने बारहदरी का निर्माण करवाया है?
(a) फॉयसागर झील
(b) आनासागर झील
(c) जयसमंद झील
(d) सिलीसेढ़ झील
Answer : (b)

25. निम्न में से किस नदी को स्थानीय भाषा में ‘मसूरदी’ नदी भी कहते हैं?
(a) पार्वती (b) सरस्वती
(c) काकनी (d) कांतली
Answer : (c)

26. कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी है-
(a) चम्बल (b) माही
(c) लूनी (d) बनास
Answer : (b)

27. पूर्णत: राज्य में बहने वाली सबसे लम्बी नदी है-
(a) चम्बल (b) काली सिन्ध
(c) माही (d) बनास
Answer : (d)

28. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी डूँगरपुर और बाँसवाड़ा जिलों के बीच सीमा बनाती हुई बहती है?
(a) चम्बल (b) माही
(c) साबरमती (d) काली सिन्ध
Answer : (b)

29. निम्न में से कौन-सी नदी अरबसागरीय प्रवाह क्रम का अंग है?
(a) बाणगंगा (b) घग्घर
(c) माही (d) खारी
Answer : (c)

30. राजस्थान में नदियों के त्रिवेणी संगम हैं, एक डूँगरपुर में तथा दूसरा
(a) उदयपुर में
(b) भीलवाड़ा में
(c) कोटा में
(d) झालावाड़ में
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page