अध्याय 23. नदियाँ एवं झीलें
1. राजस्थान की किस झील में सौर वेध- शाला स्थित है?
(a) फतेहसागर झील (उदयपुर)
(b) साँभर झील (जयपुर)
(c) जयसमंद झील (उदयपुर)
(d) राजसमंद झील (राजसमंद)
2. सुमेलित कीजिए- अभयारण्य संबंधित नदियाँ
(अ) बस्सी 1. चम्बल नदी अभयारण्य
(ब) भैंसरोडगढ़ 2. चम्बल एवं बामनी
(स) जवाहर सागर 3. परवन
(द) शेरगढ़ 4. ओरई एवं अभयारण्य बामनी
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-2, स-1, द-3
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
3. जिगजैग बाँध किस जिले में स्थित है?
(a) बूँदी (b) कोटा
(c) झालावाड़ (d) बाराँ
4. काली सिंध नदी मध्य प्रदेश से राजस्थान के किस जिले में प्रवेश करती है?
(a) कोटा (b) बाराँ
(c) झालावाड़ (d) चित्तौड़गढ़
5. डूँगरपुर का देव सोमनाथ मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) जाखम (b) माही
(c) मोरेन (d) सोम
6. राजस्थान में खारे पानी की झीलें राज्य के किस क्षेत्र में पाई जाती हैं?
(a) उत्तरी क्षेत्र
(b) उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र
(c) उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र
(d) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
7. उदयसागर झील में पानी लाने वाली नदी है-
(a) कोठारी (b) बनास
(c) वागन (d) आयड़
8. जयसमन्द झील का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था?
(a) महाराणा कुंभा
(b) महाराणा उदयसिंह
(c) महाराणा जयसिंह
(d) महाराणा राजसिंह (प्रथम)
9. मेवाड़ के इतिहास को समेटे एक महत्त्वपूर्ण प्रशस्ति किस झील के किनारे स्थापित की गई थी?
(a) नक्की झील (b) राजसमन्द
(c) जयसमंद (d) पिछोला
10. जगमंदिर एवं जगनिवास महल किस झील में स्थित हैं?
(a) फतेहसागर (b) उदयसागर
(c) जयसमंद (d) पिछोला
11. राज्य की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित झील है-
(a) नक्की झील (b) उदयसागर
(c) सिलीसेढ़ (d) पुष्कर झील
12. कपिल मुनि का आश्रम किस झील के पास स्थित है?
(a) बालसमन्द (b) कोलायत
(c) सिलीसेढ़ (d) नक्की
13. आनासागर झील का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया?
(a) विग्रहराज (चतुर्थ)
(b) अजयराज
(c) अर्णोराज
(d) पृथ्वीराज (द्वितीय)
14. राजस्थान में ऋग्वैदिक काल में प्रवाहित होने वाली नदियाँ हैं-
(a) घग्घर-लूनी
(b) सरस्वती-घग्घर
(c) सरस्वती-दृषद्वती
(d) सरस्वती-लूनी
15. किस नदी के पाट को स्थानीय भाषा में ‘नाली’ के नाम से जाना जाता है?
(a) घग्घर (b) रूपारेल
(c) कांतली (d) लूनी