राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 22. जलवायु एवं मृदा

31. राजस्थान के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग कितना भाग मिट्‌टी अपरदन से प्रभावित है?
(a) एक-तिहाई (b) एक-चौथाई
(c) दो-तिहाई (d) तीन-चौथाई

Answer : (a)

32. चम्बल और माही बेसिन में पाई जाने वाली मिट्‌टी का प्रकार है-
(a) लाल दोमट
(b) भूरी बलुई
(c) काली मटियार दोमट
(d) भूरी मटियार दोमट
Answer : (c)

33. मिश्रित लाल पीली मिट्‌टी राज्य के किन जिलों में पाई जाती है?
(a) उदयपुर-डँूगरपुर-बाँसवाडा- चित्तौड़गढ़
(b) सवाई माधोपुर-भीलवाड़ा-अजमेर- सिरोही
(c) जोधपुर-नागौर-चुरू-झुंझुनूँ
(d) उदयपुर-भीलवाडा-चित्तौड़गढ- कोटा
Answer : (b)

34. राजस्थान के दक्षिणी जिलों में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्‌टी कौन-सी है?
(a) लाल दोमट
(b) पीली-भूरी दोमट बलुई
(c) काली दोमट (d) भूरी दोमट
Answer : (a)

35. राजस्थान में काली दोमट मिट्‌टी का प्रमुख क्षेत्र है-
(a) सवाई माधोपुर, भीलवाडा, उदयपुर, डूँगरपुर
(b) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूँगरपुर, बाँसवाडा
(c) कोटा, बूँदी, सवाई माधोपुर, भरतपुर
(d) जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर
Answer : (b)

36. राज्य के सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से कौन-सी मिट्‌टी पाई जाती है?
(a) एरिडोसोल्स एवं अल्फीसोल्स
(b) इनसेप्टिसोल्स
(c) वर्टीसोल्स एवं अल्फीसोल्स
(d) एन्टिसोल्स एवं एरिडोसोल्स
Answer : (d)

37. सीरोजम मिटट्‌ी राज्य के किन-किन क्षेत्रों में प्रमुख रूप से पाई जाती है?
(a) प्रतापगढ़, बाँसवाड़ा, डँूगरपुर
(b) अजमेर, जयपुर, पाली, नागौर
(c) सीकर, झुंझुनूँ, चुरू
(d) बूँदी, झालावाड़, बाराँ, कोटा
Answer : (b)

38. राजस्थान में काली मिटट्‌ी मुख्यतया पाई जाती है-
(a) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाडा, राजसमंद
(b) सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, सिरोही
(c) कोटा, बूँदी, बाराँ, झालावाड़
(d) भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर
Answer : (c)

39. किस जिले में वार्षिक वर्षा में विषमता का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) बाँसवाड़ा (b) जयपुर
(c) जैसलमेर (d) बाड़मेर
Answer : (c)

40. पश्चिमी विक्षोभों, जिनसे शीतकाल में राजस्थान में मावठ होती है, का सम्बन्ध है-
(a) हिन्द महासागर
(b) अरब की खाड़ी
(c) अटलांटिक महासागर
(d) भूमध्य सागर
Answer : (d)

41. राजस्थान के उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र की जलवायु है-
(a) सम्पूर्ण क्षेत्र की उष्ण जलवायु
(b) सम्पूर्ण क्षेत्र की शुष्क एवं विषम जलवायु
(c) पूर्व में आर्द्र तथा पश्चिम में शुष्क
(d) पूर्व में शुष्क तथा पश्चिम में आर्द्र
Answer : (b)

42. अरावली क्षेत्र में वर्षा का औसत है-
(a) 80 सेमी. (b) 115 सेमी.
(c) 120 सेमी. (d) 100 सेमी.
Answer : (a)

43. कौन-सा युग्म सुमेलित नही है?
(a) सर्वाधिक वर्षा – माउण्ट वाला स्थान आबू
(b) सर्वाधिक वर्षा – झालावाड़ वाला जिला
(c) न्यूनतम वर्षा – जैसलमेर वाला जिला
(d) सर्वाधिक बीहड़ – भरतपुर भूमि का विस्तार
Answer : (d)

44. राज्य की अधिकांश वर्षा किन पवनों से होती है?
(a) पश्चिमी विक्षोभ
(b) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(c) पछुआ हवाएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : (b)

45. राजस्थान में मानसून के प्रत्यावर्तन का समय है-
(a) जून और जुलाई
(b) नवम्बर और दिसम्बर
(c) अक्टूबर से मध्य नवम्बर
(d) जून और जुलाई
Answer : (c)

46. राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा होती है-
(a) अरबसागरीय चक्रवातों से
(b) भूमध्यसागरीय चक्रवातों से
(c) बंगाल की खाड़ी के मानसून से
(d) अरब सागर के मानसून से
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page