अध्याय 22. जलवायु एवं मृदा
1. राज्य के किस भाग में शीत ऋतु कम ठण्डी तथा ग्रीष्म ऋतु कम गर्म होती है तथा वायु में सदैव आर्द्रता की मात्रा बनी रहती है?
(a) पूर्वी-भाग
(b) पश्चिमी भाग
(c) उत्तरी-पश्चिमी भाग
(d) दक्षिणी भाग
2. राज्य का कौन-सा भाग अरब सागर से उठे मानसून से सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है?
(a) उत्तरी-पश्चिमी
(b) उत्तरी-पूर्वी
(c) पूर्वी-पश्चिमी
(d) दक्षिणी-पश्चिमी
3. राजस्थान में वर्षा का औसत लगभग कितना सेन्टीमीटर है?
(a) 54-55 सेमी.
(b) 57-58 सेमी.
(c) 62 सेमी.
(d) 68-69 सेमी.
4. जून माह में राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग में न्यून वायुदाब रहता है-
(a) वायुदाब पेटियों के खिसकने के कारण
(b) राज्य से कर्क रेखा के गुजरने के कारण
(c) सूर्यातप की अधिक प्राप्ति एवं समुद्र तट से दूरी के कारण
(d) कम तापमान के कारण
5. राज्य के किस क्षेत्र में वर्षा में अधिक परिवर्तनशीलता दृष्टिगोचर होती है?
(a) आबू खण्ड प्रदेश
(b) मरूस्थलीय क्षेत्र
(c) शेखावटी प्रदेश
(d) चम्बल बेसिन
6. हाड़ौती पठार पर पाई जाने वाली मृदा है
(a) कछारी (b) लाल
(c) भूरी (d) काली
7. राज्य में मृदा अपरदन के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी कारक है-
(a) जल
(b) वनों का विनाश
(c) वायु
(d) अत्यधिक सिंचाई
8. राज्य में मरुस्थल के प्रसार को रोकने का उपाय है-
(a) मरुभूमि के अनुकूल वृक्षों का अधि काधिक रोपण
(b) सिंचाई के साधनों का विकास
(c) शुष्क कृषि को प्रोत्साहन एवं चराई पर नियंत्रण
(d) उपर्युक्त सभी
9. राजस्थान की जलवायु दशाओं की अतिशयता के लिए उत्तरदायी कारण है-
(a) वर्षा की अनिश्चितता एवं वनस्पति रहित आवरण
(b) आन्तरिक अवस्थिति एवं मिटि्टयों की प्रकृति
(c) समुद्र तल से दूरी, धरातल की प्रकृति एवं नग्न चट्टानें
(d) उपर्युक्त सभी
10. वह कौन-सी प्रक्रिया है जिससे पश्चिमी राजस्थान की मिटि्टयाँ अम्लीय तथा क्षारीय हो जाती हैं?
(a) ऊपरी सतह से नीचे की ओर कोशिकाओं द्वारा रिसाव
(b) जल प्रवाह
(c) नीचे से ऊपर की ओर कोशिकाओं द्वारा रिसाव
(d) अपक्षलन(घुलकर बहना)
11. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे कम क्षेत्रफल वाला कृषि जलवायु खण्ड है-
(a) बाढ़ संभावित पूर्वी मैदानी भाग
(b) आर्द्र द. पूर्वी पठारी क्षेत्र
(c) आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड
(d) आर्द्र शुष्क पूर्वी मैदानी खण्ड
12. राज्य में 50-80 सेमी. वार्षिक वाला क्षेत्र है-
(a) दक्षिणी भाग
(b) दक्षिण-पश्चिमी भाग
(c) पूर्वी भाग
(d) उत्तरी भाग
13. राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थल है-
(a) फलौदी
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) सरदार शहर
14. राज्य के विभिन्न प्राकृतिक विभागों एवं उनकी जलवायु को सुमेलित कीजिए- विभाग जलवायु
(अ) पूर्वी मैदानी 1. शुष्क भाग
(ब) द. पूर्वी पठारी 2. उप आर्द्र भाग
(स) उ. पश्चिमी 3. अति आर्द्र मरुस्थल
(द) मध्यवर्ती 4. आर्द्र पहाड़ी क्षेत्र
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-1, स-4, द-3
(c) अ-4, ब-2, स-1, द-3
(d) अ-4, ब-3, स-1, द-2
15. शुष्क कृषि राज्य के कितनी सेमी. वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में की जाती है?
(a) 50-80 सेमी.
(b) 60-100 सेमी.
(c) 0-50 सेमी.
(d) 80-120 सेमी.