राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 20. दर्शनीय स्थल एवं निर्माता
31. संत मीठेशाह की दरगाह स्थित है-
(a) जालौर का किला
(b) गागरोन का दुर्ग, झालावाड़
(c) नागौर दुर्ग
(d) तारागढ़, अजमेर
32. खेतड़ी में कौन-से संत सुधारक आए थे?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) स्वामी दयानन्द
(c) राजा राममोहन राय
(d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
33. ‘बांगड़ का धणी’ कहा जाता है-
(a) मालखेत जी
(b) कमरुद्दीन शाह
(c) नवाब रुहेल खाँ
(d) बाबा शक्कर पीर
34. लखनऊ जैसी भूल-भूलैया एवं जयपुर के हवामहल की झलक देखने को मिलती है-
(a) किरोड़ी के टोडरमल स्मारक में
(b) खेतड़ी महल, झुंझुनूँ
(c) पिलानी, झुंझुनूँ
(d) महनसर, झुंझुनूँ
35. पन्नालाल शाह का तालाब स्थित है-
(a) खेतड़ी (b) पिलानी
(c) नवलगढ़ (d) महनसर
36. जोधपुर में नाथ सम्प्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है-
(a) सम्बोधि धाम
(b) ओसियाँ
(c) महामंदिर (d) मेहरानगढ़
37. सम्बोधि धाम कहाँ स्थित है?
(a) जैसलमेर (b) जालौर
(c) जोधपुर (d) बीकानेर
38. भीलवाड़ा जिले में खारी नदी के तट पर स्थित कौन-सा मंदिर गूर्जर जाति के लिए विशेष श्रद्धा का केन्द्र है?
(a) धनोप माता का मंदिर
(b) सवाईभोज का मंदिर
(c) बालाजी का मंदिर
(d) गणेश मंदिर
39. छीतर पैलेस के नाम से प्रसिद्ध है-
(a) अजीत भवन
(b) उम्मेद भवन
(c) बीजोलाई के महल
(d) जसवंत थड़ा
40. सुमेलित कीजिए- सुची-1 सुची-2
(अ) फतेह प्रकाश 1. जयपुर पैलेस
(ब) वसन्त विलास 2. उदयपुर पैलेस
(स) राजपैलेस 3. भरतपुर
(द) लक्ष्मी विलास 4. बीकानेर पैलेस
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-4, स-1, द-3
(c) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
41. कपिल मुनि का मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) कोलायत (b) धुलेव
(c) आभानेरी (d) दौसा
42. केवड़े के दुर्लभ पेड़ झुँझुनूँ में कहाँ पाए जाते हैं?
(a) किरोड़ी (b) खेतड़ी
(c) महनसर (d) लोहार्गल
43. कौन-सा सही सुमेलित नहीं है-
(a) रंगमहल एवं कर्णमहल-बीकानेर
(b) जगमंदिर एवं जगनिवास महल- उदयपुर
(c) लालगढ़ महल-बीकानेर
(d) बादल महल-चित्तौड़गढ़
44. सुपारी महल किस जिले में है?
(a) सवाई माधोपुर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर (d) डूँगरपुर
45. गोरा-बादल महल कहाँ स्थित है?
(a) चित्तौड़गढ़
(b) जैसलमेर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर